बुधवार, 3 अप्रैल 2019

गिरिडीह लोकसभा सीट और दिलचस्प मुकाबला के आसार

दिलचस्प होगा गिरिडीह लोकसभा सीट पर प्रत्याशियों के बीच मुकाबला


             [राजेश कुमार]
गिरिडीह : झामुमो द्वारा जगरनाथ महतो को गिरिडीह लोकसभा सीट से उम्मीदवार घोषित कर दिये जाने के बाद गिरिडीह सीट के लिए अब तक घोषित तीन उम्मीदवारों के बीच दिलचस्प मुकाबला होने के आसार दिख रहे हैं।


अगामी 12 मई को गिरिडीह लोकसभा के लिए मतदान होना है। जिसके लिये नामांकन की प्रक्रिया अगामी 16 अप्रैल से शुरू होगा। 24 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 26 अप्रैल तक नाम वापसी हो सकेगा। अब तक चुनाव के मद्दे नजर तीन राजनीतिक दलों ने इस सीट के लिये अपने उम्मीदवार घोषित किया है।

जिसमे एनडीए गठबंधन की ओर से भाजपा का गढ़ रहे गिरिडीह सीट से भाजपा सांसद का टीकट काट कर गठबंधन में शामिल आजसू पार्टी की झोली में यह सीट डाल दिया है और आजसू ने सूबे के मंत्री चन्द्रप्रकाश चौधरी को उम्मीदवार बनाया है।चंद्र प्रकाश चौधरी रामगढ़ से विधायक हैं। राज्य सरकार में पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री के पद पर काबिज हैं। श्री चौधरी वर्ष 2009 में हजारीबाग से सांसद का चुनाव भी लड़ चुके हैं। लेकिन तब वह बुरी तरह से चुनाव हार गए थे। हालांकि श्री चौधरी गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में बीते कुछ दिनों से सक्रिय राजनीति कर रहे हैं।

वंही शिवसेना ने एक महिला प्रत्याशी सिम्मी महतो को अपना उम्मीदवार बनाया है। सिम्मी महतो एक गृहणी के साथ साथ सोशल एक्टिविस्ट हैं। इनके द्वारा एक एनजीओ के माध्यम से क्षेत्र में सामजिक कार्य काफी दिनों से संचालित की जा रही है। समाजिक कार्य से जुड़े होने के कारण इनका अपने क्षेत्र में अच्छी खासी पकड़ मानी जाती है। जिसके बुते ही शिवसेना ने इन्हें चुनाव मैदान में उतार कर एक दाव खेला है।

जबकि यूपीए महागठबंधन के तहत गिरिडीह सीट झामुमो को मिलने के बाद झामुमो ने लगातार तीन बार डुमरी से विधायक रह चुके जगरनाथ महतो को अपना उम्मीदवार बनाया है। जगरनाथ महतो तीनो ही बार महतो प्रत्याशी को ही पछाड़ कर इस सीट पर काबिज हुए हैं। उन्होंने दो बार लालचन्द महतो सरीखे दिग्गज नेता को पछाड़ा है तो एक बार दामोदर महतो को शिकस्त देकर डुमरी से विधायकी हासिल किया है। वहीं जगरनाथ महतो एक बार 2014 में गिरिडीह लोकसभा सीट से भाजपा के खिलाफ चुनाव भी लड़ चुके हैं और दूसरे स्थान पर रहे थे।

बहरहाल अब तक के घोषित प्रत्याशियों के अनुसार इस सीट पर त्रिकोणात्मक संघर्ष के साथ दिलचस्प मुकाबला के आसार साफ़ साफ़ दिखने लगे हैं। आगे मतदाताओं के मतों पर गिरिडीह का भाग्य निर्भर है।

विधायक जगरनाथ महतो केस की सुनवाई अब 14 मई को

विधायक जगरनाथ महतो केस की हाईकोर्ट में सुनवाई अब होगी 14 मई को  

राँची:  विधायक जगरनाथ महतो के केस की सुनवाई बुधवार को हाईकोर्ट में हुई। सुनवाई करते हुए जज अमिताभ कुमार गुप्ता की खंडपीठ ने सुनवाई की अगली तारीख 14 मई दी है। साथ ही अगली सुनवाई होने तक तेनुघाट कोर्ट की सुनवाई पर स्टे लगा रहेगा।

दरअसल डुमरी विधानसभा में एक मशाल जुलूस निकालने के दौरान पुलिस सब इंस्पेक्टर रामचंद्र राम की मौत हो गई थी।  इसके बाद उनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया था। तेनुघाट की निचली अदालत में जगरनाथ महतो ने उनपर किए गए आरोप गठन को चुनौती दी थी, जिसे खारिज कर दिया गया था।

इसके खिलाफ उन्होंने हाईकोर्ट ने याचिका दायर की थी। जिस पर 10 जनवरी को सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने निचली अदालत की कार्यवाही पर रोक लगा दी। उसके बाद से ही लगातार तेनुघाट कोर्ट की सुनवाई पर रोक लगी हुई है।






आठ सड़क लुटेरा गिरफ्तार

आठ सड़क लुटेरा लूट की घटना को अंजाम देते रंगेहाथ गिरफ्तार

गिरिडीह : गिरिडीह पुलिस के लिये आज का दिन काफी उपलब्धियों भरा रहा है। एक ओर जंहा नक्सलियों के विरुद्ध चलाये गये सर्च अभियान में भारी मात्रा में नक्सलियों द्वारा जंगल में छुपा कर रखे भारी मात्रा में गोली और विस्फोटक बरामद हुए वंही दूसरी जिले के जमुआ, देवरी, नवडीहा आदि दस स्थानों पर आम राहगीरों से छिनतई और लूट-पाट की घटना को अंजाम देने वाले आठ सड़क लुटेरे को गिरफ्तार करने में सफलता पायी।

एसपी सुरेन्द्र झा ने बुधवार को प्रेसवार्ता कर उक्त जानकारी देते हुए बताया कि ये सभी अपराधी छुरे और डंडे के बल पर लोगों को भय दिखा कर उनसे मोबाइल, साईकिल, मोटरसाईल व नगदी आदि की लूट करते थे।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियो के पास से कई मोबाइल और दो मोटरसाइकिल बरामद किये गए हैं।

एसपी ने बताया कि उन इलाको में आयेदिन बढ़ रही लूट-पाट की घटनाओं की मिल रही शिकायत के आलोक में खोरीमहुआ एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी थी। जिसमे जमुआ इंस्पेक्टर, बेंगाबाद थाना प्रभारी समेत अन्य पुलिस बल के लोग शामिल थे। उक्त टीम ने इन सभी सड़क लुटेरों को रंगे हाथ धर दबोचने में कामयाब रही। एसपी ने बताया की टीम की शानदार प्रदर्शन और मिली कामयाबी के लिए पूरी टीम को पुरस्कृत किया जाएगा।

गिरिडीह: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, भारी मात्रा में गोली व विस्फोटक बरामद

गिरिडीह पुलिस को मिली बड़ी सफलता, भारी मात्रा गोली और विस्फोटक बरामद

सुरक्षाबल पर हमला करने के इरादे से नक्सली द्वारा जंगल में छुपा कर रखे भारी मात्रा में गोली और विस्फोटक समेत नक्सली साहित्य को पुलिस ने किया बरामद

कोयला व्यवसायी के घर 8 लाख की भीषण लूट, जांच में जुटी पुलिस

कोयलांचल में भीषण डाका , कोयला कारोबारी के घर आठ लाख की लूट

धनबाद  के जाने माने कोयला कारोबारी राजकुमार जैन के घर बीती रात अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने धावा बोलकर लगभग आठ लाख की सम्पत्ति लूट कर फरार हो गए। घटना धनबाद के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत लुबी सर्कुलर रोड की है। 

पीड़ित परिवार ने बुधवार सुबह थाने में इसकी सुचना दी। सुचना मिलते ही सदर थाना प्रभारी व एसएसपी कौशल किशोर सदल बल घटना स्थल पर पहुंच वस्तु स्थिति का जायजा लिया। घटना स्थल से पुलिस ने अपराधियों का देसी कट्टा और कुछ कपडे बरामद किये हैं। जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुट गयी है। इस बीच पुलिस ने अपराधियों की सुराग पाने के लिए डॉग स्कॉट और फोरेंसिक टीम को भी घटना स्थल पर बुलाया है।


घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि बीती देर रात अपराधियों का एक दल जो सभी हरवे हथियार से लैस थे कोयला कारोबारी राज कुमार जैन के आवास पर धावा बोला और घर के सभी सदस्यों एवं गार्ड को बंधक बना कर नगदी व आभूषण सहित लगभग 8 लाख की संपत्ति लूट लिये।

विधायक जगरनाथ महतो के किस्मत का हाई कोर्ट में फैसला आज

विधायक जगरनाथ महतो के किस्मत का फैसला आज, हाईकोर्ट में होनी है हत्‍या मामले का  फैसला




       झामुमो विधायक जगरनाथ महतो के किस्मत का आज होने वाला है फैसला। जिस पर न केवल उनका भविष्य टीका है बल्कि गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र से झामुमो का कौन होगा उम्मीदवार यह भी निर्भर है। विधायक जगरनाथ महतो के विरुद्ध गैर इरादतन हत्‍या मामले को लेकर हाईकोर्ट में एक मुकदमा चल रहा है। जिसकी सुनवाई आज होनी है। समझा जाता है कि कोर्ट आज अहम फैसला सुना सकता है।  कोर्ट के उस फैसले पर झामुमो पार्टी की पैनी नजर टीकी हुई है।

क्‍या है मामला

वर्ष 2016 के 14 मई को पार्टी द्वारा आहूत झारखंड बंद की पूर्व संध्‍या पर गोबरगढ़ा में विधायक जगरनाथ महतो सैकड़ों समर्थकों के साथ जुटकर नावाडीह बाजार में मशाल जुलूस निकालने की तैयार कर रहे थे। जिसकी सुचना मिलने पर बीडीओ और थाना प्रभारी सदल-बल पहुंचे थे। मौके पर थाना प्रभारी ने जब जतली हुई मशाल को जब्‍त करना चाहा तो उनके साथ धक्‍का-मुक्‍की की जाने लगी। जलती मशाल के बीच घिरे थाना प्रभारी को सांस लेने में तकलीफ होने लगी और वह बेहोश होकर गिर गए। जिन्हें बाद में अस्‍पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई थी।

लगातार तीसरी बार बने हैं विधायक

आसन्न लोकसभा चुनाव में झामुमो गिरिडीह से जगरनाथ महतो को उम्‍मीदवार बनाने की तैयारी कर रही है। समझा जाता है कि कोर्ट में होने वाली आज के फैसले के बाद झामुमो अपना उम्‍मीदवार घोषित करेगा।
जगरनानाथ महतो वर्ष 2005 से लगातार तीसरी बार डुमरी से विधायक हैं। हर बार उन्होंने महतो उम्मीदवार को ही हरा कर जीत हासिल की है।  2005 में राजद के टिकट से लड़ रहे लालचंद महतो को हराया, 2009 में जदयू के टिकट से लड़ रहे दामोदर प्रसाद महतो को शिकस्त दी और 2014 में बीजेपी के टिकट से लड़ रहे लालचंद महतो को बुरी तरह से पछाड़ा था।
वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में झामुमो ने उन्हें गिरिडीह लोकसभा का उम्मीदवार बनाया था। उस वक़्त उन्होंने बीजेपी के टिकट से लड़ रहे रवींद्र कुमार पांडेय को कड़ी टक्कर दी थी,और भाजपा पर भारी पड़ते हुए दूसरे स्थान पर रहे थे।

मंगलवार, 2 अप्रैल 2019

धनबाद: एफएसटी ने जब्त किया 11 लाख 95 हजार नगद

वाहन चकिंग के दौरान एफएसटी ने जब्त किया 11 लाख 95 हजार


धनबाद : लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। लगातार पुलिस की टीम पुरे जिले में सघन वाहन चकिंग अभियान चला रही है। इसी कड़ी में मंगलवार की सुबह जिला प्रशासन की FST (फ्लाइंग एस्कोट टीम) ने झरिया के इंदिरा चौक के समीप वाहन चकिंग अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने कार संख्या जेएच10एच / 0006 से 11 लाख 95 हजार रुपया बरामद किया। 

बरामद करने के बाद मजिस्ट्रेट श्याम लाल मांझी ने इसका जानकारी झरिया पुलिस को दी। झरिया पुलिस मौके पर पहुंच वाहन व चालक प्रदीप साव को थाना ले गयी है व चालक से पूछताछ कर रही है।

 प्रदीप साव ने बताया की बनियाहीर के समीप साव एंड संस के नाम से पेट्रोल पंप है। पेट्रोल का भुगतान करने के लिए बैंक जा रहा था। इसी दौरान अधिकारियों ने वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ा है।

 बताते चलें कि चुनाव आचार संहिता लागू होते ही जिला प्रशासन की ओर से 50 हजार से ज्यादा की राशि एक साथ लेकर चलने पर रोक लगा रखा है।

सांसद पीएन सिंह पहुंचे जेल, किया झरिया विधायक से मुलाक़ात

सांसद पीएन सिंह झरिया विधायक संजीव सिंह से जेल में की शिष्टाचार मुलाकात


धनबाद: धनबाद लोक सभा के भाजपा प्रत्याशी पशुपतिनाथ सिंह मंगलवार को झरिया विधायक संजीव सिंह से मुलाकात करने मंडल कारा धनबाद पहुंचे।  यहाँ उन्होंने जेल के अंदर संजीव सिंह से मुलाकात की।

 संजीव सिंह से मुलाकात की वजह को पीएन सिंह ने मीडिया के समक्ष पूर्ण रूपेण स्पष्ट नहीं किया है। हालांकि कयास लगाये जा रहे है कि जिस तरह संजीव सिंह के भाई सिद्धार्थ गौतम ने धनबाद लोक सभा सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा कर रखी है। ऐसे में उनके चुनाव लड़ने से पीएन सिंह कही न कही अवश्य ही  प्रभावित होंगे। बहरहाल मीडिया को दिए बयान में सांसद पीएन सिंह बस इतना ही कहा है कि वे चुनाव लड़ रहे है और इसलिए पार्टी के एक एक नेता कार्यकर्ता से समर्थन मांग रहे है। संजीव सिंह ने भी उन्हें पूर्ण समर्थन देने की बात कही है।

 सिद्धार्थ गौतम के चुनाव लड़ने के सवाल पर पीएन सिंह ने मात्र दो टुक कहा कि लोक तंत्र में चुनाव लड़ने का अधिकार सभी को है।

 झरिया में व्यापत जल संकट के मुद्दे पर पीएन सिंह ने मीडिया को बताया कि प्रत्येक वर्ष गर्मी के समय जल संकट की स्थिति उतपन्न होती है। उन्होंने कहा कि पानी की किल्लत होने के पीछे भी कई कारण है।

 बिजली का पूर्ण रूप से उत्पादन नहीं होना, बिजली आपूर्ति आवश्यकता के अनुरूप नहीं होने के कारण भी पानी की सप्लाई ठीक तरीके से नहीं हो पाती है। उन्होंने यह भी कहा कि कई बार डैम का जल स्तर घट जाता है। दामोदर में आने वाला तेनुघाट से पानी की मात्रा में कमी होने की वजह ऐसे कई कारण है जिसके वजह से जल संकट का सामना धनबाद की जनता को करना पड़ता है।

 सांसद ने कहा कि गर्मी ने अभी अभी दस्तक दी है और संयोग से यह समय चुनाव का भी है। जनता मेरे साथ है। पांच बार से लगातार जनता का समर्थन मिलता आया है। इस बार भी जनता का पूरा समर्थन मिलेगा। ऐसी आशा भी है और पूरी उम्मीद भी करता हूँ।

गिरिडीह : भाजपा जिलाध्यक्ष पर प्राथमिकी

भाजपा जिला अध्यक्ष के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज


बिजली के खंभे में लगा मिला भाजपा का झंडा



अब तक 4 लोगों के विरुद्ध आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज 



गिरिडीह: भाजपा जिला अध्यक्ष के खिलाफ जिला प्रशासन द्वारा मंगलवार को आचार संहिता उल्लंघन का एक मामला दर्ज किया गया है। 

क्या है मामला

बताया जाता है कि नगर निगम क्षेत्र के मकतपुर स्थित बिजली के एक खंबे में भाजपा का झंडा लगा मिला। बिजली के खंभे में झंडा लगे रहने की सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी रविन्द्र सिन्हा व नगर थाना इंस्पेक्टर आदि कांत महतो वहां पहुंचे और झंडा को जब्त कर लिया।

क्या कहते है पदाधिकारी

इस बाबत अंचलाधिकारी रविन्द्र सिन्हा ने कहा कि एप्स के माध्यम से बिजली के खंभे में लगा भाजपा के झंडे तक पहुंचा गया। इस मामले में भाजपा जिलाध्यक्ष के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया है।


विरोधी पार्टी की साजिश

 भाजपा जिलाध्यक्ष ने इस बावत कहा कि यह विरोधी पार्टी की एक सोंची समझी साजिश है भाजपा को फंसाने की। उन्होंने कहा कि पार्टी के झंडे पूर्व में ही जिला प्रशाशन के द्वारा और पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा पूरे शहर से खोल लिया गया था। उन्होंने इसकी जांच की मांग करते हुए जो दोषी पाया जाय उसपर करवाई की बातें कही।

चार लोगों पर प्राथमिकी

गौरतलब है लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद अब तक जिला  प्रशासन ने गिरिडीह में 4 लोगों के विरुद्ध आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया है। 

धरे गये फ़र्ज़ी दस्तावेजों के सहारे सेना में बहाल होने आये यूपी के 40 अभ्यर्थी

 फ़र्ज़ी दस्तावेज के सहारे सेना में बहाल होने झारखंड पहुंचे यूपी के 40 अभ्यर्थी पकड़े गये


दुमका :- झारखंड की उपराजधानी दुमका में चल रहे भारतीय सेना की बहाली के आज दूसरे दिन झारखंड से बाहर के 40 ऐसे अभ्यर्थियों को चिन्हित किया गया, जिन्होंने फर्जी दस्तावेज के आधार पर बहाल होने की कोशिश की थी। लेकिन बहाली प्रक्रिया में बरती जा रही सावधानी और दस्तावेजों की बारीकी से हो रही जांच में ये अभ्यर्थी पकड़े गए।

 इनमें से अधिकांश के पास साहिबगंज जिला के एसपी के फर्जी हस्ताक्षर और मुहर युक्त ऐसे चरित्र प्रमाण पत्र मिले हैं जिन पर ना तो अभ्यर्थी का नाम लिखा है और ना ही उनका पता। यंहा तक किसर्टिफिकेट में लगाया गया फोटो भी चिपकाए गया नहीं हैं बल्कि उसे स्टेपल किया गया है।

 सेना भर्ती के निदेशक कर्नल दीपक दयाल ने बताया कि सेना में बहाल होने आये यह सभी अभ्यर्थी झारखंड से बाहर उत्तर प्रदेश के हैं और खुद को झारखंड का दर्शाते हुए ऐसे प्रमाण पत्रों की बदौलत बहाल होने की कोशिश कर रहे थे। 

रैकेट ने उपलब्ध कराया फर्जी सर्टिफिकेट :-

मिली जानकारी के मुताबिक ये अभ्यर्थी दौड़ भी पूरी कर चुके थे और शारीरिक अहर्ता से भी गुजर चुके थे। लेकिन दस्तावेजों की जांच के बाद इन्हें पकड़ा गया। फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बहाल होने की जुगत लगाए यूपी के युवाओं/अभ्यर्थियों को किसी रैकेट ने ये चरित्र प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया था। ऐसी बातें प्रारंभिक तौर पर स्पष्ट हुई हैं। बहरहाल इनके खिलाफ कारवाई के लिए पहल शुरू कर दी गयी है।

कल से शुरू हुई है दुमका में सेना में बहाली की प्रक्रिया :-

झारखंड की उपराजधानी दुमका में 1 अप्रैल से शुरू हुई एवं अगामी 11 अप्रैल तक चलने वाली सेना बहाली प्रक्रिया को लेकर भारतीय सेना के रिक्रूटमेंट सेल के द्वारा जगह जगह पर ऐसे दलालों से सावधान रहने को कहा गया है, जो भर्ती कराने की बात कहते हैं। ऐसे लोगों के बारे में सूचना देने की भी अपील की गई है। बावजूद अभ्यर्थी रैकेट के झांसे में फंस कर धरे जाते हैं। अब इनके खिलाफ मामला दर्ज भी होगा और कार्रवाई भी होगी। उल्लेखनीय है कि आज मंगलवार को गुमला, साहिबगंज और हजारीबाग के अभ्यर्थियों का कॉल था।

झारखंड : पुलिस ने आईपीएल मैच के तीन सट्टेबाज को धर दबोचा

आईपीएल मैच में सट्टा लगाने वाले तीन सट्टेबाज गिरफ्तार


जमशेदपुरः आईपीएल शुरू होते ही सट्टा लगाने का कारोबार भी शुरू हो गया है। और, आईपीएल के हर मैच में सट्टा लगाने वाले लोग सक्रिय हो गए है। इसी क्रम में परसुडीह थाना क्षेत्र में आईपीएल मैच में सट्टा लगाने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। यह सभी सट्टेबाज ऑनलाइन ऐप के जरिए सट्टा खेलते थे। 

 गुप्त सूचना के आधार पर हुई गिरफ्तारी:-

 परसुडीह थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि त्रिवेणी चौक के समीप रहने वाले रतन अग्रवाल के घर सट्टेबाजी का खेल होता है। उक्त सूचना के आधार पर पुलिस ने जब छापामारी की तो मौके पर से पुलिस ने जंहा रतन अग्रवाल, संजय विश्वास और गोपाल चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया।  वंही पुलिस ने 12 हजार कैश के साथ एक टीवी, 5 मोबाइल, एटीएम कार्ड और कई कागजात भी बरामद किया।  पुलिस आईपीएल में सट्टा लगाने वाले गिरोह की छानबीन में जुटी है।

 पेटीएम के जरिए होता था भुगतान:-

बताया जाता है कि एक वेबसाइट पर संचालित एक ख़ास ऐप के जरिए कोडवर्ड के आधार पर सट्टे का रकम लगाया गया जाता था। सट्टा लगाने की प्रक्रिया मोबाइल फोन के जरिए ऑन लाइन होता था और सट्टे की रकम पेटीएम के जरिए भुगतान किया जाता था। बरामद किए गए मोबाइल फोन और कागजात के जरिए पुलिस सट्टा खेलने वालों पता लगाने में जुटी हुई है। 

प्रधानमन्त्री आज आयेंगे बिहार, करेंगे जमुई और गया में चुनावी शंखनाद

पीएम मोदी आज बिहार में जमुई और गया से करेंगे चुनाव अभियान की शुरुआत



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में अपने लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत मंगलवार को जमुई और गया लोकसभा क्षेत्र में जनसभाओं के संबोधन के साथ करेंगे। भाजपा के राज्य मुख्यालय द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, प्रधानमंत्री मंगलवार को दोपहर में जमुई में एक रैली को संबोधित करेंगे, जहां पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और बिहार भाजपा के प्रभारी भूपेंद्र यादव और राज्य अध्यक्ष नित्यानंद राय भी उपस्थित रहेंगे।
जमुई के बाद प्रधानमंत्री की गया में एक और रैली होगी जहां उनके साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी मंच साझा करेंगे।

उल्लेखनीय है कि इन दोनों लोकसभा क्षेत्रों से बीजेपी का कोई भी उम्मीदवार चुनाव नहीं लड़ रहा है। जमुई से बीजेपी की सहयोगी पार्टी लोजपा के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान मैदान में हैं वहीं गया से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ने पूर्व सांसद भगवती देवी के बेटे विजय कुमार मांझी को चुनावी मैदान में उतारा है।