बिहार बोर्ड : जारी हुआ बारहवीं कक्षा का परिणाम, 79.76% छात्र हुये सफल
सांइस में रोहिणी और पवन️, कॉमर्स में सत्यम️ और आर्ट में रोहिणी रानी और मुकेश कुमार बने टॉपर
बिहार बोर्ड ने शनिवार को 12वीं कक्षा के बोर्ड परिणामों की घोषणा की कर दी है। इसे बीएसईबी ने जारी किया है। इन नतीजों को आप बिहार बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट biharboard.online पर जाकर देख सकते हैं। बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा में कुल 79.79 फीसदी छात्रों के हाथ सफलता लगी है।
साइंस स्ट्रीम में रोहिणी कुमार और पवन कुमार ने टॉप किया है दोनो ने 94.6% अंक प्राप्त किए हैं। वहीं आर्ट्स में रोहिणी रानी और मुकेश कुमार ने टॉप किया है दोनो ने 92.6 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। कुल मिलाकर बिहार बोर्ड की बारहवीं कक्षा में 79.76% छात्रों के हाथ सफलता लगी है।
रिजल्ट के मामले में बीएसईबी बोर्ड ने लंबी छलांग लगाई है यह बिहार बोर्ड अब तक का सबसे अच्छा रिजल्ट है साइंस स्ट्रीम में कुल 81.20%, कॉमर्स में 93.02% और आर्ट्स में 76.53% फीसदी छात्र पास हुए हैं।बिहार बोर्ड ने तीनो स्ट्रीम के आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स तीनो स्ट्रीम के नतीजे जारी किए हैं। ऐसा पहली बार हो रहा है जब बिहार बोर्ड ने बारहवीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे परीक्षा खत्म होने के केवल 44 दिनों के भीतर और मार्च महीने में जारी किए हैं।
सांइस में रोहिणी और पवन️, कॉमर्स में सत्यम️ और आर्ट में रोहिणी रानी और मुकेश कुमार बने टॉपर
बिहार सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड ने इंटरमीडिएट/12वीं का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। साइंस स्ट्रीम में दो छात्र संयुक्त रूप से टॉपर रहे। इन दोनों को 94.6 फीसद अंक प्राप्त हुए। साइंस टॉपर्स में नालंदा की रोहिणी प्रसाद और अरवल के पवन कुमार का नाम शामिल है। कॉमर्स में बरबीघा के सत्यम कुमार 94.4 प्रतिशत अंक के साथ वर्ष 2019 के कॉमर्स टॉपर बने हैं। आर्ट्स में बेतिया की रोहिणी रानी और गया के मुकेश कुमार ने टॉप किया है. दोनों ने 92.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं.
साइंस में 94.4 प्रतिशत अंक लाकर समस्तीपुर के सत्यजीत सुमन दूसरे स्थान पर रहे। वहीं, 94.2 प्रतिशत लाकर कटिहार के मोहम्मद अहमद तीसरे स्थान पर रहे। कॉमर्स में पटना के कॉमर्स कॉलेज के सोनू कुमार द्वितीय स्थान पर रहे, जबकि पश्चिमी चंपारण के बगहा की श्रेया 93.8 प्रतिशत अंक लाकर तीसरे स्थान पर रहीं। बिहार शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस साल पहली बार मॉडरेशन पॉलिसी लागू होने से टॉपर्स के मार्क्स और उतीर्णता प्रतिशत में वृद्धि हुई है।
आर्ट में दूसरे स्थान पर पश्चिम चम्पारण के विकास कुमार और किशनगंज के महमूर जहां हैं जिन्होंने 92 प्रतिशत अंक पाए हैं। वहीं तृतीय स्थान पर जमुई की हर्षिता कुमारी और सिमुलतला के निशिकांत कुमार झा हैं जिन्हें 458 अंक मिले हैं।
आर्ट्स में कुल 79.53 प्रतिशत, कॉमर्स में 93.02 प्रतिशत, साइंस में कुल 81.20 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। कुल कुल 10 लाख 19 हजार 795 विद्यार्थी हुए हैं उतीर्ण हुए हैं। बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा में कुल 79.76 प्रतिशत छात्रों के हाथ सफलता लगी है।