Ranchi/Giridih। झारखंड में आज से मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं शुरू हो गयी है। मैट्रिक परीक्षा पहली पाली में सुबह 9:45 बजे से दोपहर 1 बजे तक चलेगी। इसके बाद इंटर की परीक्षा दूसरी पाली में 2 बजे से शाम 5:20 बजे तक होगी। राज्य में मैट्रिक के लिए 1305 और इंटर के लिए 795 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। जिसमें कुल 7,83,711 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। इस साल मैट्रिक और इंटर दोनों परीक्षाओं में परीक्षार्थियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है।
गिरिडीह में 66 केंद्रों में इंटर और 95 केंद्रों में मैट्रिक की हो रही परीक्षा
जिला शिक्षा पदाधिकारी वसीम अहमद ने बताया कि गिरिडीह जिले के 66 परीक्षा केंद्रों में 28410 परीक्षार्थी इंटरमीडिएट की परीक्षा देंगे, जबकि 95 परीक्षा केंद्रों में 40,366 परीक्षार्थी मैट्रिक की परीक्षा में शामिल होंगे। श्री अहमद ने कहा कि मैट्रिक और इंटर बोर्ड की परीक्षा 11 फरवरी से तीन मार्च तक चलेगी। मैट्रिक की परीक्षा प्रथम पाली (9:45 बजे पूर्वाह्न से 01:00 बजे अपराह्न तक) तथा 12वीं की परीक्षा द्वितीय पाली (02:00 बजे 05:15 बजे तक) में होगी।
स्टैटिक दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति
परीक्षा के सफल संचालन को लेकर स्टैटिक दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। सभी परीक्षा केंद्रों में विधि व्यवस्था के बेहतर संधारण को लेकर दंडाधिकारी के साथ-साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। बताया कि जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है। सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षा हो रही है। केंद्राधीक्षक के पास फोन रहेगा। इसके अलावा कोई और फोन का उपयोग नहीं करेंगे।
परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों के लिए सुविधा
परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों के लिए पानी, बिजली, पर्याप्त रोशनी, स्वच्छ शौचालय, सीसीटीवी सहित अन्य सुविधाएं सुनिश्चित किया गया है। परीक्षा अवधि में सीसीटीवी से निगरानी रखी जा रही है। परीक्षा केंद्रों में स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी तैनात हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें