गिरिडीह (Giridih)। दिल्ली की सामाजिक संस्था अखिल भारतीय तरुण मित्र परिषद द्वारा 55वें दिव्यांग शिविर का आयोजन मंगलवार को स्थानीय जैन धर्माशाला में किया गया। इस शिविर में 45 दिव्यांगों को कृत्रिम अंग (हाथ व पैर), 35 पोलियो कैलिपर्स, 15 ऑर्थोशूज (जूते), 21 स्टिक,1 वाॅकर,12 जोड़े बैसाखियां एवं 31 श्रवणहीन बुजुर्गों को श्रवणयंत्र प्रदान करने हेतु चयन कर नाप लिया गया। आगामी 2 मार्च को पुनः एक कैम्प आयोजित कर सभी दिव्यांग जनों एवं लाभुकों को उनकी कृत्रिम अंग समेत अन्य सामग्री प्रदान की जायेगी।
इस शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्यामा प्रसाद संरक्षण पदाधिकारी अर्चना कुमारी एवं जिला बाल संरक्षण इकाई के काउंसलर नीलम कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। वहीं इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता जिले के प्रमुख उद्योगपति अशोक जैन पांड्या ने एवं संचालन लोकेश जैन सेठी ने किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अशोक जैन पंड्या ने कहा कि तरुण मित्र परिषद ने दिव्यांग कैम्प का आयोजन कर सराहनीय कार्य किया है। इस महान सामाजिक कार्य मे हमे सहयोग का अवसर देकर हमे कृतार्थ किया है।
परिषद के महासचिव अशोक जैन ने अपने सम्बोधन में कहा कि दिल्ली के सुमत प्रसाद व बिमला देवी जैन की स्मृति मे कौशल, राकेश, मुकेश व राजेश जैन परिवार के सहयोग से यह 55वां दिव्यांग कैम्प आयोजित है। इसके लिए उन्होंने जैन परिवार दिल्ली के प्रति आभार प्रकट किया। कहा कि आज के कैम्प में जिनका नाप लिया गया है।आगामी 2 मार्च को पुनः एक कैम्प आयोजित कर उन सबों को उनका कृत्रिम अंग समेत अन्य सामग्री प्रदान की जायेगी।
वहीं उन्होंने कैम्प को सफल बनाने में जैन समाज के अध्यक्ष विजय जैन सेठी, मंत्री अजय जैन सेठी गुड्डु, जैन युवा संगठन, श्री दिगम्बर जैन पंचायत, महिला समाज के सभी पदाधिकारी, जिला प्रशासन एवं मीडिया के प्रति भी आभार जताया। कार्यक्रम में परिषद के संगठन सचिव राकेश जैन, सहसचिव आलोक जैन, अजीत सेठी, महेश जैन समेत समाज के काफी संख्या पुरुष व महिलाएं उपस्थित थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें