गिरिडीह (Giridih)। सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देश के आलोक में इंटरनेट के बढ़ते उपयोग एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए निर्धारित थीम "साथ मिलकर एक बेहतर इंटरनेट के लिए" विषय पर मंगलवार को समाहरणालय सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त स्मृता कुमारी ने की। मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, साइबर क्राइम, सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी समेत की अधिकारी पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 11 फरवरी को Safer Internet Day मनाया जा रहा है। कहा कि इंटरनेट एक शक्तिशाली उपकरण है जिसमें सीखने, कौशल बढ़ाने और नई योग्यताएं और ज्ञान प्राप्त करने के बहुत सारे अवसर हैं। लेकिन इसमें जोखिम भी आते हैं। कहा कि कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य दुनिया में सुरक्षित और बेहतर इंटरनेट सेवा प्रदान करना है। प्रत्येक इंटरनेट उपभोक्त अपने डेटा (निजि जानकारी) को उजागर किए बिना भी जिम्मेदारी के साथ इंटरनेट का उपयोग कर सकता है। लेकिन बच्चों और युवाओं की सुरक्षाके लिए ठोस कदम उठाना जरूरी है।
मौके पर जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी ने कहा कि वर्तमान समय में इंटरनेट की उपयोगिता काफी बढ़ गया है। इस साल सुरक्षित इंटरनेट दिवस की थीम, 'टुगेदर फॉर ए बेटर इंटरनेट' है। इस थीम का चयन इसलिए किया गया ताकि इससे जुड़े सभी लोग एक साथ आने के लिए प्रोत्साहित हो सके। जिससे वेब को सभी के साथ खासकर बच्चों और युवाओं के लिए के लिए एक सुरक्षित और बेहतर जगह बनाया जा सके।
उन्होंने कहा कि इंटरनेट और सोशल मीडिया के इस दौर में सुरक्षित इंटरनेट दिवस का महत्व काफी बढ़ गया है। इस दिवस पर लोगों को इंटरनेट के सुरक्षित इस्तेमाल के बारे में जागरूक करने के साथ ही साइबर हमलों का सामना करने के लिए शिक्षित भी किया जाता है। सेफर इंटरनेट दिवस पर कई कार्यक्रमों, माध्यमों द्वारा जागरूकता फैलाने का प्रयास किया जाता है।
कार्यशाला के दौरान साइबर अपराध क्या है, यह क्यों और कैसे होता है, पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से विस्तार से बताया गया। साथ ही इससे बचाव के उपाय भी बताए। बताया गया कि आपके मोबाइल नंबर से साइबर अपराधी किसी दूसरे को फोन कर सकते हैं और आपको पता भी नहीं चलेगा। इसे एआइ तकनीक कहते हैं। कार्यक्रम में मौजूद युवाओं ने भी कार्यशाला के दौरान अपनी अपनी बातें रखी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें