गिरिडीह (Giridih)। उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में पोषण और समर अभियान के सफल क्रियान्वयन को लेकर शनिवर को समाहरणालय सभा कक्ष में एक बैठक हुई। बैठक में गिरिडीह को कुपोषण और एनीमिया मुक्त जिला बनाने की रूपरेखा तैयार की गई।
बैठक में उपायुक्त ने कुपोषण और एनीमिया से ग्रसित बच्चों, किशोरियों, धात्री माताओं और गर्भवती महिलाओं की पहचान कर उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं से जोड़ने का निर्देश दिया। आंगनबाड़ी केंद्रों में पंजीकृत बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने, पौष्टिक आहार प्रदान करने और नियमित रूप से उनका वजन-माप करने के निर्देश दिया। अतिकुपोषित बच्चों की सूची तैयार कर उन्हें नजदीकी एमटीसी में भर्ती कराने का निर्देश दिया।
बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सिविल सर्जन, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, आंगनबाड़ी सेविका, एएनएम आदि मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें