गिरिडीह (Giridih)। ज़ोनल रेलवे यूज़र्स कंसल्टेटिव कमिटी के सदस्य सह भाजपा जिला कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार जालान ने पूर्वी रेलवे के उप महाप्रबंधक वेद प्रकाश से मुलाकात की।
इस दौरान उन्होंने गिरिडीह की जनता की विभिन्न मांगों से उन्हें अवगत कराया। उन्होंने इस दौरान पूर्वी रेलवे के उप महाप्रबंधक वेद प्रकाश को ज्ञापन सौंपते हुए सलैया स्टेशन का नाम परिवर्तन कर पचम्बा रखने, आसनसोल राँची इंटरसिटी एक्सप्रेस का पचम्बा (बर्तमान सलैया) स्टेशन में ठहराव, सियालदह आसनसोल इंटरसिटी सुपरफास्ट का विस्तार गिरिडीह स्टेशन तक करने, गिरिडीह से कोलकाता तक सीधी रेल सेवा बहाल करने एवं गिरिडीह से आसनसोल के बीच सुबह और शाम को एक ट्रेन चलाने की मांग की।
इसके अलावे उन्होंने गिरिडीह रेलवे स्टेशन का सौंदर्यकरण कराने की भी मांग किया। पूर्वी रेलवे के उप महाप्रबंधक वेद प्रकाश ने ज़ोनल रेलवे यूज़र्स कंसल्टेटिव कमिटी के सदस्य सह भाजपा नेता मुकेश जालान के सभी माँगो पर उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें