आज का पंचांग: 12 जनवरी 2025, रविवार,
विक्रमी सम्वत 2081, शाका 1946, पौष मास, शुक्ल पक्ष, शिशिर ऋतु, तिथि चतुर्दशी, नक्षत्र मृगशिरा 11:24 AM तक उपरांत आद्रा, सूर्योदय 07:14 AM प्रातः सूर्यास्त 05:43 PM सायं, राहुकाल : 04:35 PM से 05:55 PM तक, चन्द्रमा मिथुन राशि पर संचार करेगा
त्यौहार और व्रत : स्वामी विवेकानंद जयंती आज
आज :: 12:: 01 :: 2025 का राशिफल
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
मेष राशि वालों के लिए आज का दिन सोच-समझकर काम करने का रहेगा। किसी से पैसे उधार न लें। पिता की कही कोई बात आपको बुरी लग सकती है। विद्यार्थियों को अपनी परीक्षा की तैयारी में कड़ी मेहनत करने की जरूरत है। लंबे समय बाद किसी पुराने मित्र से मिलकर आप प्रसन्न होंगे। कार्यस्थल पर कोई आपकी बुराई कर सकता है। आपको अपने बॉस के साथ बेहतर संबंध बनाए रखने होंगे।
वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
वृष राशि वालों के लिए आज का दिन खर्चों पर ध्यान देने वाला रहेगा। आपकी आमदनी में बढ़ोतरी होगी, जिससे आप खुश रहेंगे और आपको अपना खोया हुआ पैसा वापस मिलने की संभावना है। अगर आप अपने ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से पैसे उधार लेते हैं, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगा। अगर आपने शेयर बाजार में कोई निवेश किया था, तो उससे भी आपको अच्छा लाभ मिलने की संभावना है। आप कोई नया वाहन खरीदने की योजना बना सकते हैं।
मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
मिथुन राशि वालों के लिए आज का दिन सामान्य रहने वाला है। आपके पिता किसी बात को लेकर आपसे नाराज रहेंगे। यदि ऐसा होता है, तो उन्हें मनाने की पूरी कोशिश करें। कार्यक्षेत्र में आपके बॉस आपको काम को लेकर कोई सलाह दे सकते हैं। आप अपनी संतान की संगति पर विशेष ध्यान देंगे। आपकी संतान किसी गलत काम की ओर बढ़ सकती है। आपको सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल होने का मौका मिलेगा। आपकी कोई स्वास्थ्य संबंधी समस्या बढ़ सकती है।
कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
कर्क राशि वालों के लिए आज का दिन मध्यम फलदायी रहने वाला है। विदेश से व्यापार कर रहे लोगों को कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है। किसी दूसरे के मामले में ज्यादा बात न करें। आपको अपना काम समय पर पूरा करने की कोशिश करनी होगी। कल का दिन आपके लिए मौज-मस्ती से भरा रहने वाला है। आपके मनमौजी स्वभाव के कारण आपके काम में कुछ परेशानियां आ सकती हैं।
सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज का दिन मिला-जुला रहने वाला है, आप किसी काम को पूरा करने में जी-जान लगा देंगे। दूसरों के मामलों में ज्यादा बात न करें। अपने काम पर ध्यान दें। आपको अपने रुके हुए काम पूरे करने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ेगी, तभी वह पूरे हो पाएंगे। पड़ोसियों से बेवजह किसी मामले में न उलझें, नहीं तो आपकी परेशानियां बढ़ जाएंगी।
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
कन्या राशि वालों के लिए आज का दिन खुशियों भरा रहने वाला है। आपकी तरक्की के रास्ते में आ रही रुकावटें दूर होंगी। आपको नई नौकरी मिल सकती है। आपकी संतान आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेगी। कार्यक्षेत्र में आपको अपने काम के लिए कोई पुरस्कार मिल सकता है। आपको कोई भी काम सोच-समझकर करने की जरूरत है। भाई-बहनों के साथ आपकी अच्छी पटेगी। आप मिल-बैठकर पारिवारिक मामलों को सुलझाने की कोशिश करेंगे।
तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज तुला राशि वालों के लिए दान-पुण्य के काम करके नाम कमाने का दिन रहेगा। दूसरों के मामले में बेवजह बोलने से बचना होगा। अगर पैसों को लेकर कोई परेशानी थी तो वह भी दूर हो जाएगी। आपकी तरक्की के रास्ते में आ रही रुकावटें दूर होंगी। किसी प्रॉपर्टी से आपको आमदनी होने की संभावना है। आप अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर कुछ नए कपड़े, ज्वेलरी आदि खरीद सकते हैं। परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम की तैयारी हो सकती है।
वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
वृश्चिक राशि वालों के लिए आज का दिन परेशानियों से भरा रहने वाला है। किसी काम को लेकर आप तनाव में रहेंगे। आपके विरोधी भी आपको परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। परिवार में किसी सदस्य की कही कोई बात आपको बुरी लग सकती है। कार्यक्षेत्र में भी आपके ऊपर जिम्मेदारियां बढ़ेंगी। बिजनेस में कोई बड़ी डील फाइनल करने का मौका मिलेगा, जिससे आप खुश रहेंगे।
धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
धनु राशि वालों के लिए आज का दिन किसी धार्मिक आयोजन में शामिल होने का रहेगा। जो छात्र किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें अपने काम में बाधा डालने से बचना होगा। आपको अपने व्यवसाय में योजनाओं को लेकर परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आपको अपनी कुछ पुरानी गलतियों से सबक लेना होगा। आप जो भी काम करेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी। आपके काम में कुछ नए विरोधी उत्पन्न हो सकते हैं।
मकर🐊(भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
मकर राशि वालों को अपनी वाणी और व्यवहार पर नियंत्रण रखना होगा। आपका व्यापार पहले से अधिक बढ़ेगा, जिससे आपको खुशी मिलेगी और प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने साथी से मिल सकते हैं। छात्रों के लिए उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे और आपको अपने जीवनसाथी से कोई सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है। अगर आपकी कोई शारीरिक समस्या लंबे समय से चल रही है, तो वह बढ़ सकती है। आपको अपने सहकर्मियों के सामने अपनी भावनाएं व्यक्त करने का मौका मिलेगा।
कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
कुंभ राशि वालों के लिए आज का दिन मिला-जुला रहने वाला है। विद्यार्थियों को पढ़ाई में यदि कोई परेशानी आ रही थी तो शिक्षकों की मदद से वह दूर हो जाएगी। आपको कोई सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है। परिवार के किसी सदस्य को नौकरी के लिए कहीं बाहर जाना पड़ सकता है। विदेश से व्यापार कर रहे लोगों की कोई बड़ी डील फाइनल हो जाएगी। कोई भी नया काम शुरू करने से पहले आपको अच्छे से सोच लेना चाहिए।
मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
मीन राशि वालों के लिए आज का दिन थोड़ा उलझन भरा रहने वाला है। मन में किसी बात को लेकर निराशा रहेगी। आपको किसी से कोई भी वादा बहुत सोच समझकर करना चाहिए। अगर किसी काम को लेकर आपको कोई परेशानी आ रही है तो आप उसे दूर करने की कोशिश करेंगे। माता-पिता आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी दे सकते हैं, जिससे आपको पीछे नहीं हटना चाहिए। आप अपनी किसी पारिवारिक समस्या को लेकर तनाव में रहेंगे।
कृपया ध्यान दें👉
यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप किसी ज्योतिषी से अवश्य सम्पर्क करें। किसी भी भिन्नता के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं।
🌷आपका दिन मंगलमय हो।🌷
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें