मंगलवार, 24 दिसंबर 2024

घर मे घुस बदमाशों ने शिक्षिका के सिर में मारी गोली, BPSC की परीक्षा उतीर्ण कर बनी थी शिक्षिका

समस्तीपुर (SAMASTIPUR)। बीहार के समस्तीपुर में बदमाशों ने घर मे घुस कर एक महिला शिक्षिका की गोली मार कर हत्या कर दी। मृतक शिक्षिका अवनीश कुमार साह की पत्नी मनीषा कुमारी (24) है। वह सरायरंजन के मनिका स्थित स्कूल में पदस्थापित थी। इसी साल बीपीएससी की परीक्षा उतीर्ण कर शिक्षिका बनी थी। वहीं इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलने पर दलसिंहसराय थाना अध्यक्ष राकेश कुमार रंजन सदलबल घटनास्थल पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। 


बताया गया है कि दलसिंहसराय के खोकसा वार्ड चार में मंगलवार अहले  सुबह करीब तीन बजे पांच बदमाश शिक्षिका के घर पहुंचे और दरवाजा खटखटाया। शिक्षिका के ससुर नरेश साह ने दरवाजा खोला। उनके पीछे शिक्षिका और उसके पीछे शिक्षिका के पति थे। दरवाजा खोलने के बाद बदमाशों को देखने के बाद शिक्षिका के ससुर छिप गए। उसी समय बदमाशों ने गोली चलाई जो शिक्षिका के माथे में लगी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी।

 
बताया जा रहा है कि बदमाशों ने जमीन विवाद को लेकर इस घटना को अंजाम दिया। बीते 20 दिसम्बर को मृतका के ससुर नरेश कुमार साह ने जमीन विवाद को लेकर दलसिंहसराय थाना में आवेदन भी दिया था। लेकिन उस मामले में कोई कार्रवाई होती इसके पूर्व बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दे दिया।

    शिक्षिका मनीषा कुमारी का फाइल फोटो

घटना की सूचना मिलने पर दलसिंहसराय डीएसपी विवेक कुमार शर्मा भी वहां पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि मृतका के परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार जमीन विवाद को लेकर बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया है। परिजनों ने मौखिक में जिन लोगों का नाम बताया है पुलिस ने उनके घर पर छापेमारी की है। सभी घर से फरार हैं। मृतका के परिजन के आवेदन पर मामले में प्राथमिकी दर्ज कर बदमाशों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें