गिरिडीह(GIRIDIH)। उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा मंगलवार को न्यू बरगंडा में संचालित एक निजी इंस्टिट्यूट पहुंचे और वहां अध्ययनरत विद्यार्थियों के साथ विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। इस दौरान उपायुक्त ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया और उन्हें सफलता के सूत्र बताये।
इसके पूर्व उपायुक्त के इंस्टिट्यूट पहुंचने पर निदेशक रोहित श्रीवास्तव ने पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। इस दौरान इंस्टिट्यूट की छात्रा मीमांसा जालान और अश्विन अरोड़ा ने उपायुक्त का सनातनी परम्परानुसार तिलक लगा एवं कलेवा बांधकर उनका अभिनंदन किया। वहीं इंस्टिट्यूट के सेंटर हेड राहुल कुमार ने मोमेंटो भेंट कर उपायुक्त का अभिनंदन किया।
इस दौरान विद्यार्थियों को मोबाइल के साथ कैसे सामंजस्य बैठाना है इस पर उपायुक्त ने चर्चा किया। वहीं विद्यार्थियों द्वारा अलग अलग विषयों पर पूछे गये सवालों का भी उन्होंने ने विस्तृत उत्तर दिया। मौके पर उपायुक्त इंस्टिट्यूट के बच्चों की प्रतिभा से काफी प्रभावित हुए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें