गिरिडीह (GIRIDIH)। पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि पूरे बनियाडीह इलाके में निवास कर रहे लोगों की जांच होनी चाहिये। यहां अधिकांश लोग गैरकानूनी तरीके से निवास कर रहे हैं। इस पूरे इलाके का सर्वे हो, जो अवैध तरीके से रह रहे है। उन्हें चिन्हित कर तुरंत निकाला जाए। क्योंकि अवैध रूप से रह रहे लोग नशा का सेवन कर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। बाबुलाल मरांडी ने कहा कि इस इलाके में बांग्लादेशी घुसपैठियों के होने में कोई संदेह नहीं हैं।
मरांडी मंगलवार को कबरीबाद निवासी मृतक दामोदर यादव के परिजनों से मिलने पहुंचे थे। उन्होंने मृतक के परिजनों मिल उन्हें ढांढस बंधाया और घटना पर अपनी संवेदना व्यक्त की। इस दौरान उन्होंने मृतक दामोदर की पत्नी, बेटा और दोनो बेटियों से मिल उन्हें हिम्मत दिलाया और पार्टी की और से हर संभव सहयोग का भरोसा दिया। उन्होंने कहा वो प्रयास करेंगे कि सीसीएल अपने स्तर से उनके परिवार के किसी एक सदस्य को नौकरी दे।
बता दें कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र कबरीबाद चिलगा निवासी दामोदर यादव की अपराधियों ने तीन दिनों पूर्व चाकू मार कर हत्या कर दी थी। इस घटना से आक्रोशित परिजनों ने थाना का घेराव किया था। तब पुलिस प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए चाकूबाजी कांड में शामिल सात आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया।
वहीं इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है। आए दिन घटना को अंजाम दिया जा रहा है। दामोदर यादव की बेहरमी पूर्वक हत्या सूबे की गिरती कानून व्यवस्था को दर्शा रही है। कहा कि गिरिडीह में अपराध का बढ़ता ग्राफ बेहद चिंताजनक है।
उन्होंने हेमंत सरकार पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि हेमंत सरकार वोट बैंक की चिंता करने के बजाय जिला प्रशासन को कड़े निर्देश दे कि ऐसे मामलों पर प्रशासन को कड़ी नजर रखे और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे। इस दौरान मरांडी के साथ भाजपा नेता चुनुकांत, मुकेश जालान, दिनेश यादव, मुखिया शिवनाथ साव समेत कई भाजपा नेता मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें