मंगलवार, 24 दिसंबर 2024

हाई टेंशन बिजली तार के चपेट में आने से युवक की हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस

बिजली के खंभे पर चढ़कर 11 हजार वाले तार को हाथ से पकड़ने से हुई मौत की आशंका

गिरिडीह (GIRIDIH)। जिले के गांडेय थाना क्षेत्र की चंपापुर पंचायत के ईरचिट्टा और मंडरडीह गांव स्थित मैदान में बिजली पोल के नीचे एक युवक का शव ग्रामीणों ने पड़ा देखा। ग्रामीणों ने इसकी सूचना गांडेय थाना की पुलिस को दी। मृतक युवक की पहचान बेंगाबाद थाना क्षेत्र के परसाटांड़ गांव निवासी 23 वर्षीय अनिल मरांडी के रूप में हुई। घटना के सम्बंध में ग्रामीणों ने आशंका जताया है कि अनिल ने बिजली के खंभे में चढ़कर 11 हजार के तार को हाथ में पकड़ लिया, जिससे वह करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। 


मिली जानकारी के अनुसार अनिल मरांडी अपनी पत्नी अनिता मरांडी के साथ दो दिन पूर्व अपने मामा ससुर मनु मरांडी के घर ईरचिट्टा गया था। जहां से अनिल अचानक गायब हो गया। उसके मामा ससुराल के लोगों ने उसकी काफी खोजबीन किया, लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चल पाया। बाद में अनिल के मामा ससुराल के लोगों ने उसके घर बेंगाबाद थाना क्षेत्र के परसाटांड़ गांव में सूचना दी। सूचना मिलने पर अनिल मरांडी के दो भाई ईरचिट्टा पहुंचे और लापता अनिल की खोजबीन शुरू किया। इस दौरान परिजन चंपापुर, मंडरडीह, ईरचिट्टा सहित आसपास के गांवों में उसकी काफी तलाश किया, लेकिन वह कहीं नहीं मिला। तब परिजनों ने सोशल मीडिया में अनिल के लापता होने की सूचना शेयर कर आम लोगों से उसकी खोजबीन की गुहार लगाई। 



इस बीच ईरचिट्टा गांव के कुछ ग्रामीणों ने मैदान में स्थित बिजली के खंभे के नीचे एक व्यक्ति को गिरा देखा। जिसके एक हाथ में जलने का निशान था। ग्रामीणों के हो हल्ला करने पर काफी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जुट गए। सूचना पाकर अनिल के परिजन भी वहां पहुंचे, और उन्होंने उसकी पहचान  अनिल के रूप में की। लापता अनिल का शव मिलने से उसके परिवार के लोगों के बीच कोहराम मच गया। सबों का रो रो कर बुरा हाल हो गया।


वहीं अनिल की पत्नी अनिता मरांडी का काफी बुरा हाल था। अपने पति का शव देख वह बार-बार बेहोश हो रही थी। परिजनों ने बताया कि अनिल मरांडी की शादी वर्ष 2024 में ही हुई थी। वह अपने चार भाई और एक बहन में सबसे बड़ा था। अनिल अपने घर के आसपास के क्षेत्रों में मजदूरी करके अपना तथा अपने परिवार का जीविकोपार्जन करता था। परिजनों ने यह भी बताया कि अनिल कभी-कभी विक्षिप्त जैसा व्यवहार करता था।

घटना की सूचना मिलने पर घटनास्थल पहुंची गांडेय थाना की पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें