कार की चपेट में आकर बच्चे की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
गिरिडीह : जिले के देवरी, धनवार और हीरोडीह थाना क्षेत्र के तीन मुहाने पर स्थित जमखोखरो मोड़ के समीप बुधवार को एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार की चपेट में आने से एक 12 वर्षीय बच्चे अनूप राय की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मृतक धनवार थाना क्षेत्र के भुतहा गांव निवासी रामचन्द्र राय पुत्र था। जो अपने फुआ के घर देवरी स्थित जमखोखरो आया था।
बताया जाता है कि बुधवार की सुबह 11 बजे अनूप अपने दोस्तों के साथ सड़क पार कर रहा था। इसी दौरान जमुआ की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने जमुआ खोरीमहुआ मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और शव को बीच सड़क पर रख मुआवजा की मांग करने लगे।
घटना की सूचना मिलते ही देवरी थाना प्रभारी अनूप रोशन भेंगरा, हिरोडीह थाना प्रभारी राधेश्याम पांडेय, धनवार थाना से महिला पुलिस कर्मी प्रियंका कुमारी, जमुआ थाना पुलिस सदलबल मौके पर पहुंची और जामकर्ताओं को समझाने का प्रयास किया। मगर लोग मुआवजा की मांग पर अड़े रहे। बाद में खोरीमहुआ एसडीएम धीरेंद्र कुमार सिंह, देवरी बीडीओ सुधीर कुमार मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा का आश्वासन दिया। एसडीएम के आश्वासन के बाद लोगों ने सड़क से जाम हटा लिया।
बाद में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया। बच्चे की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें