राममंदिर भूमि पूजन को लेकर गिरिडीह में भी उत्साहित दिखे लोग
हुआ भव्य पूजन, आरती व प्रसाद वितरण का आयोजन
दीपोत्सव से जगमगा उठा मन्दिर परिसर व घर आंगन, जम कर की गई आतिशबाजी
गिरिडीह : अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण को लेकर प्रधानमंत्री के हाथों भूमि पूजन किया गया। इसको लेकर पूरे देश में आज उत्साह है। जगह जगह कार्यक्रम कर कहीं वृक्षारोपण तो कहीं पूजा पाठ का अनुष्ठान किया जा रहा है। गिरिडीह में भी भूमि पूजन को लेकर लोगों में खुशी व्याप्त है। वहीं हिंदू संगठनों की तरफ से कार्यक्रम कर इस दिवस की खुशियां मनाई जा रही है।
इस कड़ी में विश्व हिन्दू परिषद गिरिडीह जिला इकाई द्वारा अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर के भूमि पूजनोत्सव के उपरांत गिरिडीह जिले के विभिन्न मंदिरों में पूजनोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान शहर की हृदय स्थली बड़ा चौक स्थित हनुमान मंदिर में भजन कीर्तन,दीप प्रज्वलन ,भव्य आरती और लड्डू का भोग लगाकर प्रसाद वितरण का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।
मौके पर संगठन के जिलाध्यक्ष अश्विनी भदानी ने कहा कि विगत 5 सौ वर्षों से राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण को लेकर सनातन समाज निरंतर संघर्ष कर रहा था। लेकिन लम्बे इंतजार के बाद आज मंदिर निर्माण का कार्य प्रारंभ हो रहा है। जिससे सम्पूर्ण समाज में हर्षोल्लास है। श्री भदानी समेत अन्य ने सभी से अपने अपने घरों में आज शाम को दीपक प्रज्ज्वलित कर खुशी जाहिर करने का निवेदन किया है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से हजारीबाग विभाग के धर्म प्रसार प्रमुख अनुप यादव जी, हजारीबाग विभाग के समरसता प्रमुख अश्वनी भदानी जी, जिला कोषाध्यक्ष रोहित नारायण सिंह, जिला उपाध्यक्ष विजय मल पांडेय, जिला मंत्री राकेश आर्य, गुड्डू यादव, बहादुर ताती, आशीष कुमार, राहुल कुमार, डब्लू यादव, दीपक यादव, राहुल गुप्ता, मनोज कुमार आदि उपस्थित थे ।
वहीं बनियाडीह स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर में भी इस दिवस पर पूजा पाठ का आयोजन किया गया। मौके पर यहां भी सभी ने जय श्री राम के नारे लगाएं और आज के इस दिन को बेहद ही खास बताया। इसी तरह जिले भर के विभिन्न मंदिरों में भी पूजा पाठ किया गया। वहीं विभिन्न मंदिरों में भगवा ध्वज लगाकर आकर्षक रूप से साज सज्जा की गयी है।
इस दौरान जिलेभर में शांति व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाये रखने की दिशा मर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तेद रही। संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारी व पुलिस जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है। वहीं वरीय पदाधिकारी स्वयं घूम घूम कर मोनिटरिंग करते देखे गये।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें