माँ का दूध शिशुओं के लिये अमृत समान : सुधा सिन्हा
इनरव्हील क्लब ने किया स्तनपान जागरूकता कार्यक्रम
गिरिडीह : इनरव्हील क्लब के तत्वावधान में बुधवार को जिलामुख्यालय में स्तनपान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान गर्भवती माताओं व धातृयों को स्तनपान से होने वाले फायदों से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी दी गयी।
क्लब की अध्यक्ष सुधा सिन्हा ने कहा कि शिशुओं को स्तनपान कराने से केवल शिशुओं का समुचित विकास होता है बल्कि माँ का भी स्वास्थ्य सुरक्षित रहता है। कहा कि माँ का दूध शिशुओं के अमृत तुल्य होता है। माँ के दूध में रोग प्रतिरोधक क्षमता प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। जो शिशु के विकास के लिये काफी लाभदायक होता है। श्रीमती सिन्हा ने बताया कि शिशु के जन्म के बाद प्रसूता के स्तनों से एक पीला गाढ़ा पदार्थ निकलता है जिसे अज्ञानतावश लोग यूँ ही बर्बाद कर देते हैं। जबकि प्रसूता के स्तन से निकलने वाला वह पीला पदार्ध कोलोस्ट्रम नामक वह पदार्थ शिशु के स्वास्थ्य के लिये काफी लाभकारी होता है। उस तरल पीला पदार्थ में उच्च कोटि का प्रोटीन, कम चीनी और लाभकारी योगिकों भरा होता है। जो बैक्टीरिया रोधी एवं अन्य वायरस के संक्रमण से शिशु को बचाये रखने में काफी मददगार होता है।
मौके पर क्लब की पूर्व अध्यक्ष रश्मि गुप्ता ने कहा कि स्तनपान से न केवल शिशु को बल्कि प्रसूता माँ को भी काफी फायदे होते है। उनका स्वास्थ्य ठीक रहता है। महिला का शरीर अनावश्यक रूप से नही बढ़ता और जब तक महिला शिशु को स्तनपान कराती है वह अनचाहे गर्भधारण से भी मुक्त रहती है।
मौके पर सचिव रेखा तर्वे ने कहा कि इनरव्हील क्लब लगातार स्तनपान सप्ताह कार्यक्रम के दौरान इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम शहर की प्रतिष्ठित महिला चिकित्सकों के क्लिनिक में जाकर करती आ रही है। लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण को देखते हुये मीडिया सेमिनार कर यह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित की।
इस अवसर पर विभिन्न समाचार पत्रों के प्रतिनिधि व अन्य लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें