बुधवार, 5 अगस्त 2020

शानडीह में इंटरमीडिएट कॉलेज का भवन बनने से होगी काफी सहूलियत : कमलनयन सिंह

शानडीह में इंटरमीडिएट कॉलेज का भवन बनने से होगी काफी सहूलियत :  कमलनयन सिंह

जमुआ/गिरिडीह :  लंगटा बाबा महाविद्यालय मिर्जागंज के प्राचार्य प्रो कमलनयन सिंह ने बुधवार को प्रेसवार्ता कर कहा कि मानव संसाधन विकास विभाग एवं विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के संवैधानिक निर्देशानुसार जहाँ-जहाँ स्नातक के साथ इंटर की कक्षाएं चल रही है। वहाँ स्नातक से इंटरमीडिएट को अलग करने का प्रावधान है। ताकि स्नातक एवं इंटरमीडिएट दोनों एक दूसरे से अलग हो जाएं।  इससे भविष्य में दोनों को पठन-पाठन में सहायता मिलेगी। छात्र-छात्राएं निर्मिक होकर विद्या अध्ययन कर सकेंगे। 

इसी परिपेक्ष में लंगटा बाबा कॉलेज में भी इंटरमीडिएट को स्नातक से अलग करने की वैधानिक आवश्यकता महसूस हुई जिसके लिए स्वर्गीय यशोदा देवी द्वारा 1.68 एकड़ वासुदेव राय द्वारा 0. 40 एकड़ कुल 2 एकड़ 08 डिसमिल जमीन शानडीह में वर्ष1983 में उपलब्ध करायी गई थी। माननीय विधायक जमुआ केदार हाजरा कॉलेज के शासी निकाय के अध्यक्ष हैं ।

उनके पहल एवं निर्देशन में उक्त भूखंड पर चहारदीवारी एवं कमरों का निर्माण कॉलेजों के विकास कोष से कराया जायेगा। विधायक द्वारा बीते 3 जुलाई को इस निमित्त शिलान्यास किया गया है। 

 प्राचार्य प्रो  कमलनयन सिंह ने बताया कि इंटरमीडिएट का चहारदीवारी एवं भवन निर्माण होने पर वह शानडीह चला जाएगा। तब लंगटा बाबा कॉलेज के स्नातक में व्यवसायिक शिक्षा का भी पठन-पाठन कराया जाएगा । जिसमें स्थानीय युवक-युवतियों को रोजगार परत शिक्षा मुहैया करायी जायेगी ।

इस अवसर पर राघव पाण्डेय , डोमी  सिंह , सुरंजन सिंह, रामचंद्र साव, संजय हाज़रा,योगेश कुमार पाण्डेय, बासुदेव यादव,जगन्नाथडीह मुखिया प्रमीला वर्मा आदि ने हर्ष प्रकट किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें