बुधवार, 5 अगस्त 2020

शौच गये युवक की नदी में डूबने से हुई मौत

शौच गये युवक की नदी में डूबने से हुई मौत
गिरिडीह : सदर प्रखंड के सिहोडीह स्थित उसरी नदी में डूब कर बुधवार को एक युवक की मौत हो गई। मृतक 26 वर्षीय युवक विक्की यादव सिहोडीह निवासी भुनेश्वर यादव का पुत्र था। जो मिर्गी रोग से ग्रसित था।

घटना के बाबत बताया जाता है कि बुधवार की सुबह विक्की यादव शौच के लिए नदी गया था। इसी दौरान वह नदी में गिर गया। आनन फानन में लोगों ने उसे नदी निकाला और इलाज हेतु सदर अस्पताल ले गये। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। आशंका जताया जाता है कि नदी पर पहुंचते ही उसे मिर्गी का दौरा पड़ा होगा और वह नदी में गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक शादीशुदा था और उसका 3 महीने का एक बेटा भी है।

घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।सूचना पाकर स्थानीय उप मुखिया समेत कई जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और शोकाकुल परिजनों का ढांढ़स बंधाया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें