बुधवार, 5 अगस्त 2020

राम भक्तों ने की मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की पूजा-अर्चना

राम भक्तों ने की मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की पूजा-अर्चना 
बगोदर/ गिरिडीह :-अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण को लेकर प्रधानमंत्री के हाथों भूमि पूजन किया गया ।इसको लेकर बुधवार को पूरे देश में लोग उत्साह मना रहे हैं। इसी कड़ी में बगोदर प्रखंड के बगोदर समेत बेको हेसला आदि जगहों के धार्मिक स्थलों में राम भक्तों ने पुजा अर्चना के साथ भजन कीर्तन किया और वृक्षारोपण भी किया गया। 

 बगोदर स्थित श्री श्री दुर्गा शक्ति मंदिर प्रांगण मे बुधवार को विहिप भाजपा व रामभक्तों ने पुरूषोत्तम राम की पूजा अर्चना की। इस दौरान  6 दिसम्बर 1992 को रामसेवक के रूप मे अयोध्या गये रामभक्त कुलदीप साव, संजय चौरसिया,धीरेंद्र कुमार आदि को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया।

 वहीं विहिप के द्वारा 51 किलो लड्डू बांटा गया व जमकर आतिशबाजी की गई । मौके पर विहिप के धीरेंद्र कुमार, विवेक भगत, भाजपा के वरिष्ठ नेता कुलदीप साव, भाजयुमो के जिला अध्यक्ष आशीष कुमार बोर्डर, रुपेश गुप्ता, अभय भगत, अशोक चौरसिया समेत दर्जनों लोग शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें