शुक्रवार, 21 अगस्त 2020

जमुआ पुलिस ने किया 17 पेटी नकली शराब जब्त, चार तस्कर गिरफ्तार

जमुआ पुलिस ने किया 17 पेटी नकली शराब जब्त, चार तस्कर गिरफ्तार

 जमुआ/गिरिडीह :  जमुआ पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर  जमुआ-द्वारपहरी मुख्य मार्ग पर नावाडीह के समीप से 17 पेटी नकली शराब बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने चार तस्करों को गिरफ्तार किया है साथ ही दो वाहन भी जब्त किया है।

थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि बीते रात  उन्हें एक पीले रंग की ऑटो से नकली शराब की तस्करी कर बिहार ले जाने की सूचना मिली। सूचना के आलोक में एक छापामारी दल का गठन कर वाहन जांच चलाया। नावाडीह के पास पीले रंग की ऑटो संख्या बीआर02जीबी-6046 को रोका गया। वाहन में विशेष रूप से बनाये गए डाला बॉक्स के अंदर 393 बोतल नकली विदेशी शराब बरामद हुई। 

उन्होंने बताया कि इस दौरान शराब की तस्करी में शामिल ऑटो चालक बिहार के गया जिलान्तर्गत मोहनपुर निवासी साजिद अंसारी और हजारीबाग के चौपारण निवासी शुभम कुमार को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार लोगों ने बताया कि वह बिरनी के भरकट्टा के  जंगल से शराब लेकर बिहार के नवादा जा रहे थे। एक अन्य मारुति अल्टो से दो लोग आगे पीछे करके पुलिस की रेकी करते हैं। रेकी करने वाले लोगों की हरी झंडी मिलने के बाद ही ये लोग आगे बढ़ते हैं। बाद में पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान रेकी करने वाले मारुति आल्टो बीआर02एयू-8396 को भी जब्त कर लिया। 

पुलिस ने इस वाहन में बिहार के गया जिला के मोहनपुर निवासी सत्यम कुमार और चौपारण के बीरू कुमार को भी हिरासत में लिया है। पुलिसिया पुछताछ में उन दोनों ने भी नकली शराब की तस्करी में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है।

  छापामारी दल में थाना प्रभारी संतोष कुमार, एसआई अभिषेक रंजन, मनीष कुमार गुप्ता, हवलदार गुलाब सरवर खां, महेश पासवान, देवालय साव, सुभाष कर्मकार, राहुल कुमार तिवारी और संतोष सिंह शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें