नगर थाना पुलिस के नाक के नीचे से हुई 10 लाख के जेवरात व नगदी की चोरी
चोरों ने सेंधमारी कर दिया घटना को अंजाम
गिरिडीह : नगर थाना क्षेत्र के व्हीट्टी बाजार के एक घर में सेंधमारी कर चोरों ने 10 लाख के जेवरात समेत नगद की चोरी कर ली। घटना स्थल नगर थाना से महज ढाई सौ मीटर दूरी पर अवस्थित है। भुक्तभोगी परिवार द्वारा घटना की सूचना नगर थाना पुलिस को दिया है।
बताया जाता है कि गृहस्वामी इस्माईल और उनकी पत्नी लॉकडाउन के पहले से हैदराबाद में हैं। व्हीट्टी बाजार स्थित इस्माइल के घर पर उनके दो पुत्र सरफराज और अरमान थे। गुरुवार की रात सरफराज के छोटे भाई अरमान अपने मामा जुबैर घर के साथ एक ही कमरे में सोए हुए थे। बावजूद इसके दो अलग-अलग कमरों की अलमारी और बक्से से चोरों ने साढ़े नौ लाख के जेवर और 50 हजार नगदी की चोरी कर फरार होने में कामयाब रहे।
सरफराज अहमद ने बताया कि चोर सेंधमारी कर घर मे दाखिल हुये और उसके भाई और मामा पर स्प्रे छिड़क कर पहले बेहोश किया उसके बाद ही घटना को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि जिस बक्से से जेवरातों की चोरी हुई, वह घर से कुछ दूर स्थित खेत से बरामद हुआ है। बहरहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें