झारोधाम का पवित्र जल व मिट्टी भेजा गया अयोध्या
जमुआ/ गिरीडीह : जमुआ प्रखण्ड के प्रसिद्ध झारो नदी तट स्थित रमणीक तीर्थस्थल बाबा मुक्तेश्वर धाम में शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर के भूमि पूजन के लिए मिट्टी और जल अयोध्या भेजा गया हैं।
स्वयंसेवक बालगोविंद यादव ने कहा कि देश में हिन्दू राम मंदिर के निर्माण के लिए काफी अरसे से आंदोलनरत रहे हैं। जिसमें सफलता मिली है । आगामी 5 अगस्त को राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया जाएगा। यह देश के लिए खुशी की बात है। पूरे देश में खुशी की लहर है। आने वाले 5 अगस्त को देश में दीपावली की तरह जश्न मनाया जाएगा ।
मौके पर स्वयं सेवक बालगोविंद यादव , विश्व हिन्दू परिषद अध्यक्ष पवन कुमार, मनोज हाज़रा, नितेश कुमार, देव पाण्डेय, प्रभात प्रभाकर, दिलीप कुमार, बबलू कुमार, संदीप कुमार, दिनेश कुमार, परिणय कुमार, रवि कुमार, विवेक आदि स्वयंसेवक मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें