शुक्रवार, 24 जुलाई 2020

विहिप व बजरंग दल ने उतरवाहनी जमुनिया नदी के जल को कराया संकल्प

विहिप व बजरंग दल ने उतरवाहनी जमुनिया नदी के जल को कराया संकल्प  
बगोदर / गिरिडीह : अयोध्या में आगामी 5 अगस्त को राम मंदिर के भूमि पूजन को लेकर विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल बगोदर ईकाई द्वारा शुक्रवार को इलाके का प्रसिद्ध शिव मंदिर हरिहरधाम, मां सिद्धीदात्री मंदिर, मां काली मंदिर, शिवाला मंदिर, हनुमान मंदिर की मिट्टी समेत कई मंदिरों व धार्मिक स्थानों की मिट्टी संग्रह कर तथा उतरवाहनी जमुनिया नदी के जल को श्री शक्ति दुर्गा मंडप बगोदर में संकल्प कराया गया।

इस कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के पूर्व जिला मंत्री धीरेन्द्र कुमार उर्फ मन्नू, बजरंग दल प्रखंड संयोजक पटेल बजरंगी, पूर्व प्रखंड मंत्री विवेक भागवत, शशि कुमार महतो, विक्की कुमार उपस्थित थे।

विहिप के लोगों स्वंयसेवकों ने बताया कियह संकल्प किया गया मिट्टी व जल शनिवार 25 जुलाई को रांची स्थित विहिप की प्रांतीय कार्यालय भेजा जायेगा जंहा से पूरे राज्य से संग्रहित जल व मिट्टी आगामी 26 जुलाई को अयोध्या भेजा जाएगा।

  कहा कि आगामी 5 अगस्त को विश्व हिंदू परिषद ने  भगवा दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। उन्होंने सभी सनातन धर्मावलंबियों से अपील किया कि 5 अगस्त 2020 को अपने अपने घरों पर भगवा पताका अवश्य फहरायें और उस दिन संध्या पहर अपने अपने घरों पर दीप प्रज्वलित कर इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनने का गौरव प्राप्त करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें