शुक्रवार, 24 जुलाई 2020

करोड़ो खर्च के बाद भी एक अदद नाला के अभाव में हो रही किरकिरी

करोड़ो खर्च के बाद भी एक अदद नाला के अभाव में हो रही किरकिरी
नालियों का पानी बह रहा सड़क पर आमजन हलकान

जमुआ/ गिरीडीह :  गिरीडीह-देवघर मुख्यमार्ग पर मिर्जागंज जगन्नाथडीह स्थित प्रसिद्ध दर्शनीय सूर्यमंदिर व अतिथिशाला का निर्माण करोड़ो की राशि खर्च कर किया गया है। यह सूर्यमंदिर वास्तुकला का जीवंत मिशाल है परन्तु एक अदद नाला के अभाव में जल निकासी का कोई साधन नही रहने के कारण पानी सड़क में बह रहा है। जिससे राहगीरों का पैदल चलना दूभर हो गया है। 

जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधियों का इस और कोई ध्यान ही नही है। स्थानीय ग्रामीण सुमित रंजन दाराद ,पवन साव, सदानंद साव, सुमित यादव, सुधीर शर्मा, अर्जुन साव, सुरेन्द्र राय, बीरेन्द्र साव आदि ने कहा कि झारखण्ड प्रदेश का गौरव यह सूर्यमंदिर का पट कोरोना के कारण बंद है। वंही सड़को पर बह रही नालियों का पानी और यत्र तत्र जमा हो रहे गंदे पानी से अब लोग सशंकित है। इस जल जमाव के कारण महामारी फैलने की संभावना काफी बढ़ गयी है। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों इस दिशा पहल करने की मांग किया है। ताकि एक ओर जंहा भारत सरकार का स्वच्छ भारत अभियान का मिशन सफल हो सके वंही दूसरी ओर स्थानीय लोगों को महामारी की आशंका से भी निजात मिल सके।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें