टैक्टर से हुई बाइक की टक्कर, सवार की हुई मौत
गिरिडीह : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पटेल नगर में शनिवार की सुबह एक ट्रैक्टर से बाइक की टक्कर हो गई। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई।
मृतक की पहचान देवरी प्रखंड के बिझोरा गांव निवासी 22 वर्षीय जीतराम मरांडी के रूप में की गई है। युवक पावर हाउस में रहकर पढ़ाई करता था।
बताया जाता है कि जीतन सिहोडीह स्थित भाड़े के मकान में अपने चाचा को बाइक से छोड़ने आया था। वापसी के क्रम में पटेल नगर के पास एक ट्रैक्टर से उसकी बाइक की टक्कर हो गई। जिसमें उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना पर मुफ्फसिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें