रेलवे स्टेशन मास्टरों का तीन दिवसीय विरोध प्रदर्शन आज से शुरू
काला बिल्ला लगा कर रहे है काम, करेंगे 15 जून को एक दिवसीय उपवास
गिरिडीह : केंद्र सरकार की श्रमिक विरोधी नीतियों के खिलाफ और लिये गये अनैतिक फैसले के विरुद्ध ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन (एआईएसएमए) के बैनर तले रेलवे स्टेशन मास्टरों का तीन दिवसीय विरोध प्रदर्शन शनिवार से शुरू हुआ।
तीन सूत्री मांगों को लेकर आहूत यह तीन दिवसीय विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम अगामी 15 जून तक जारी रहेगा। इस दौरान एसोसिएशन के सदस्य काला बिल्ला लगा कर अपना विरोध प्रदर्शित कर रहे हैं। वंही अगामी 15 जून को एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम आहूत होगा। जिसमें एसोसिएशन के सदस्य उपवास रख कर शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन करेंगे।
ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन (एआईएसएमए) के सदस्य सह गिरिडीह रेलवे स्टेशन के स्टेशन प्रबंधक मनोज कुमार वर्णवाल ने बताया कि तीन सूत्री मांगों को लेकर उनका यह विरोध कार्यक्रम शुरू हुआ है। जिसमे फ्रीज किया हुआ डीए जारी करने, भारतीय रेल से सभी ओपन लाइन कर्मचारियों को बीमा कवरेज प्रदान करने, और सभी श्रम और श्रमिक विरोधी कानूनों को वापस लेने की मांग शामिल हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें