शनिवार, 12 सितंबर 2020

पांच घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद उसरी झरने में फंसे युवक की सही सलामत कर ली गयी रेस्क्यू

पांच घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद उसरी झरने में फंसे युवक की सही सलामत कर ली गयी रेस्क्यू

गिरिडीह : गिरिडीह के उसरी पर्यटक स्थल वाटरफॉल में शुक्रवार की दोपहर से पानी के बीच फंसे व्यक्ति को आखिरकार पांच घंटे की मशक्कत के बाद गोताखोरों ने रात सवा 10 बजे के आसपास जिंदा और सुरक्षित निकाल लिया। वाटरफॉल से सुरक्षित बाहर निकाले गए व्यक्ति का नाम मो असलम है और वह पास के ही हरदिया गांव का रहनेवाला है।

झरने के पानी के बीच जीवन और मौत से जूझ कर सुरक्षित बाहर आने के बाद असलम ने बताया कि वह शुक्रवार की दोपहर लगभग 2 बजे झरने में स्नान करने आया था। जिस वक्त पहुंचा उस समय झरने में पानी कम था लेकिन अचानक पानी बढ़ गया और वह झरने के पानी में चट्टान पर फंस गया। कहा कि उसने खुद को बचाने के लिए लोगों को आवाज लगाई पर पास में किसी के न रहने से उसे कोई मदद नहीं मिल सकी और वह पानी के बीच चट्टान पर फंसा रहा। शाम लगभग 5 बजे आसपास के ग्रामीण जब उधर आए तो उसे नदी के बीच चट्टान में फंसा देखा और मुफस्सिल थाना की पुलिस को इसकी जानकारी दी।

 सूचना मिलने के बाद मुफ्फसिल थाना की पुलिस सक्रिय हुई ओर से उसे बचाने का प्रयास शुरू किया गया। मुफ्फसिल थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर ने गिरिडीह बीडीओ गौतम भगत से बात किया फिर खंडौली डैम से गोताखोरों को बुलाया गया। पुलिसकर्मियों और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर गोताखोरों ने पांच घंटे की मशक्कत के बाद देर रात को युवक को निकाला। बाद में उसे इलाज हेतु सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मुफस्सिल थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर ने बताया कि उसरी झरने में फंसे युवक को सुरक्षित निकाल लिया गया है। उन्होंने कहा कि सूचना मिलने के बाद पुलिस सक्रिय हुई और शाम 5 बजे खंडोली के गोताखोरों के साथ वाटरफॉल पहुंची और पानी के बीच चट्टान में फंसे व्यक्ति को निकालने का प्रयास शुरू किया गया। कहा कि झरने में पानी अधिक रहने और अंधेरा होने के कारण बचाव दल को काफी परेशानी हो रही थी। लेकिंन गोताखोरों और स्थानीय लोगों का प्रयास सफल रहा और व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकल लिया गया। उन्होंने बताया कि इसके घरवालों को भी सूचना दे दी गई है। जल्द ही वे आकर इसे ले जाएंगे। उन्होंने खंडौली के गोताखोरों की प्रशंसा करते हुये कहा कि युवक को बचाने में उनकी अहम भूमिका रही है। जिसके कारण युवक सही सलामत बाहर निकाला जा सका है।

नहीं मिला है अब तक बराकर नदी में बहे बच्चे का शव, एनडीआरएफ की टीम जुटी है ढूंढने में

नहीं मिला है अब तक बराकर नदी में बहे बच्चे का शव, एनडीआरएफ की टीम जुटी है ढूंढने में
गिरिडीह : बराकर नदी के पानी के तेज वेग के साथ बीते गुरुवार को नहाने के क्रम में बहे गादी श्रीरामपुर के चुंगलो गांव निवासी दीपक सिंह के 12 वर्षीय पुत्र सुजल कुमार का शव अब तक नहीं मिल पाया है।  

हादसे के पहले दिन स्थानीय तैराकों और गौताखोरों द्वारा शव की काफी तलाश की गई। मगर कोई सफलता नहीं मिली। मामले की सूचना पर जिला प्रशासन मुस्तेदी से सर्च ऑपरेशन चला रही है। जिला प्रशासन द्वारा देवधर से एनडीआरएफ की टीम बुलायी गयी है। टीम नदी में बच्चे की तलाश में जुटी है।

शनिवार को जिले के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, एसपी अमित रेनु, एसडीएम प्रेरणा दीक्षित, बीडीओ गौतम भगत, मुफ्फसिल थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर समेत अन्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच पूरी वस्तुस्थिति का जायजा लिया।

मौके पर उपायुक्त श्री सिन्हा ने कहा कि चुंगलो गांव के एक 12 वर्षीय बच्चा सुजल कुमार की बराकर नदी में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई। उसके शव की तलाश हेतु जिला प्रशासन द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया गया है। बच्चे की खोज हेतु एनडीआरएफ टीम की प्रतिनियुक्ति की गई है ताकि बच्चे को जल्द से जल्द ढूंढा जा सकें।

उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ की टीम हजारीबाग तक के क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चला रही है ताकि बच्चे की शव को जल्द तलाश कर उनसे परिजनों को सुपुर्द की जा सकें। उन्होंने मैथम डैम तक पानी के बहाव के साथ बच्चे के शव के बह कर जाने की संभावना के बाबत कहा कि वहां के स्थानीय प्रशासन को सूचना दे दी गई है। बच्चे की शव मिलने पर उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

बिरनी में सरकारी पोखरा मे डुबने से दस वर्षीय बच्चे की मौत

बिरनी में सरकारी पोखरा मे डुबने से दस वर्षीय बच्चे की मौत
गिरिडीह :  जिले के बिरनी थाना क्षेत्र के माहथाडीह गाँव में बने एक सरकारी पोखरा में डूबने से एक दस वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी।

बताया जाता है कि माहथाडीह निवासी धनेश्वर पडित का दस वर्षीय पुत्र अभिषेक पडित शनिवार को गाँव के समीप बने सरकारी पोखरा मे नहाने गया था।  नहाने के क्रम मे वह अधिक पानी मे चला गया और गहरे पानी में डूब गया। बच्चे की डूबने की खबर पर स्थानीय ग्रामीण और परिजन काफी संख्या में पोखरा के समीप पहुंचे। स्थानीय तैराकों ने पोखरा में कूद कर गहरे पानी मे डूबे बच्चे को ढूंढ लिया और उसे बाहर निकाला। लेकिन तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी। बच्चे की मौत की खबर सुन परिजन दहाड़े मार कर विलाप करने लगे। परिजनों के करुण क्रंदन से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है।

बिरनी में कुएं से मिला एक वृद्ध महिला का शव

बिरनी में  कुएं से मिला एक वृद्ध महिला का शव
गिरिडीह : जिले के बिरनी थाना क्षेत्र के चिरुडीह गांव में शनिवार की सुबह कुएं में एक वृद्ध महिला का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान गजोडीह निवासी 95 वर्षीय कैली देवी के रूप में की गई। 

घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि शनिवार की सुबह कुछ बच्चे कुएं के पास बांस काटने गए तो कुएं में शव पड़ा देखा। जिसके बाद हो-हल्ला मचाने लगे। कुंए में शव होने की बात सुन काफी लोग कुएं के पास पहुंचे। बाद में ग्रामीणों ने इसकी सूचना बिरनी पुलिस और मृतका के परिजनों को दी। सूचना पाकर मृतक महिला के परिवार जन और बिरनी पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। पुलिस की मौजूदगी में परिजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से शव को बाहर निकाला।

परिजनों ने बताया कि वृद्ध महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। वह इधर उधर भटकती रहती थी। वंही स्थानीय ग्रामीणों ने बताया गया कि कल शाम वृद्ध महिला अपने घर का रास्ता पूछ रही थी।

आशंका जताई जा रही है कि अंधेरा रहने के कारण वह रास्ता भटक कर कुएं में गिर गई होगी। परिजनों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है। वहीं फर्द बयान लेकर पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया। घटना के बाद परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है।

राजमिस्त्री की पत्नी से अवैध सम्बन्ध में हुई यूपी के बिल्डिंग ठेकेदार की हत्या, मामले में गिरफ्तार

राजमिस्त्री की पत्नी से अवैध सम्बन्ध में हुई यूपी के बिल्डिंग ठेकेदार की हत्या, मामले में  गिरफ्तार
सिर कटी लाश की हुई शिनाख्त एसपी ने किया खुलासा


गिरिडीह:  जिले के धनवार प्रखण्ड अंतर्गत परसन ओपी थाना क्षेत्र के पंदनाटांड मैदान में बीते 30 अगस्त को मिले सिर कटी लाश की पहचान पुलिस ने कर ली है। मृतक उत्तर प्रदेश राज्य के भदोही जिले के गोपीगंज थाना क्षेत्र के कोलापुर निवासी 30 वर्षीय सत्येंद्र नाथ मिश्रा था। वह एक ठेकादार था और बिल्डिंग बनाने का ठेका लेता था। पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। एसपी अमित रेनु ने शनिवार को प्रेसवार्ता कर मामले की जानकारी दी।

एसपी ने बताया कि वारदात के बाद खोरीमहुआ एसडीपीओ नवीन कुमार सिंह और इंस्पेक्टर विनय राम के नेतृत्व में एसआईटी टीम गठित कर मामले की जांच पड़ताल की जिम्मेवारी सौंपी। एसआईटी द्वारा शव की पहचान एवं कांड में संलिप्त अपराधियों का पता लगाने हेतु बिहार के डेहरीऑन सोन, जमुई जिला के चकाई समेत कई स्थानों पर छापेमारी अभियान चलाया।  जांच के क्रम में टीम ने हीरोडीह थाना क्षेत्र के तुलसीडीह निवासी इब्राहिम अंसारी उर्फ गुज्जर को पचम्बा थाना क्षेत्र से हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। पूछताछ में इब्राहिम अंसारी ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली।

राजमिस्त्री की पत्नी से अवैध सम्बन्ध बना हत्या का कारण : 

एसपी ने बताया कि आरोपी ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि वह अपने फूफेरे भाई जमुआ थाना क्षेत्र के लहंगीया निवासी मकसूद अंसारी व अन्य के साथ कोलापुर में रहकर राजमिस्त्री का काम करता था। इसी बीच मकसूद का सत्येंद्रनाथ मिश्रा के साथ गहरी दोस्ती हो गई। मकसूद ने सत्येंद्रनाथ मिश्रा से 2 लाख रुपया उधार लिया। जिसे मांगने के बहाने सत्येंद्र मकसूद के घर आने लगा। इस बीच मकसूद की पत्नी के साथ उसका अवैध संबंध हो गया और उसकी गैर मौजूदगी में भी वह उसकी पत्नी से अक्सर मिलने लगा। इस बात की जानकारी आसपास के लोगों से मकसूद को हुई तो मकसूद ने सत्येंद्र नाथ मिश्रा को घर आने से मना किया। बावजूद इसके मकसूद के अनुपस्थिति में सत्येंद्र उसकी पत्नी से मिलता रहा। 

प्लान बना कर दिया घटना को अंजाम : 

हत्या से करीब 1 सप्ताह पूर्व प्लान बना कर मकसूद ने सत्येंद्र नाथ मिश्रा को मुहर्रम घुमाने और लड़की से मिलाने की बात कह कर गिरिडीह लाने की योजना बनाई। फिर 30 अगस्त की रात में बाइक से लेकर गिरिडीह चल दिया। इस दौरान रास्ते में पहले उसे गांजा और दारू पिलाया और फिर परसन ओपी के जमुनिया टांड़ पहुंचने के बाद उसे खूब गांजा दारु पिलाया और जब उसे ज्यादा नशा चढ़ गया तो चाकू से उसकी गर्दन काटकर उसकी हत्या कर डाली। धड़ को मैदान में छोड़ उसके सिर को 500 मीटर दूर स्थित डोभा में फेंक दिया ताकि उसकी पहचान नहीं हो सके।

हत्याकांड में 6 लोग थे संलिप्त : 

एसपी ने बताया कि इस हत्याकांड में 6 लोगों की संलिप्तता की बात सामने आई है। सभी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। वहीं गिरफ्तार इब्राहिम की आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है।  उन्होंने बताया कि घटना में हत्या के षड्यंत्र में प्रयुक्त मोबाइल, गिरफ्तार आरोपी के निशानदेही पर खून लगा दो चाकू हत्या, खून लगा चादर, गमछा व रुमाल बरामद किया गया है।

एसआईटी टीम में थे शामिल : 

एसपी ने बताया कि एसआईटी टीम में एसडीपीओ खोरीमहुआ नवीन कुमार सिंह, पुलिस इंस्पेक्टर जमुआ विनय कुमार राम, देवरी थाना प्रभारी अनूप रोशन भेंगरा, धनवार थाना प्रभारी रोशन कुमार, हीरोडीह थाना प्रभारी राधेश्याम पांडेय, परसन ओपी प्रभारी सुदामा प्रसाद, हीरोडीह थाना के परि पुअनि हसनैन अंसारी, धनवार थाना के अश्विनी कुमार , जमुआ थाना की मनीता कुमारी, धनवार थाना की प्रियंका कुमारी, परसन ओपी के अशोक कुमार, तकनीकी शाखा के जोधन महतो एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

हैकरों ने किया मुखिया का फेसबुक अकाउंट हैक, रिश्तेदारों और मित्रों से किया रुपये की मांग

हैकरों ने किया मुखिया का फेसबुक अकाउंट हैक, रिश्तेदारों और मित्रों से किया रुपये की मांग
गिरिडीह:  फेसबुक एकाउंट हैक कर ठगी करने के प्रयास में इन दिनों जूटे है साइबर अपराधी। गिरिडीह के डीसी का फेसबुक अकाउंट हैक करने के बाद धनवार प्रखंड के एक मुखिया का फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया गया है।

जिले के धनवार प्रखंड के भल्लूटांड पंचायत के मुखिया शंकर पासवान का फेसबुक अकाउंट किसी साइबर अपराधी ने हैक कर लिया। अपराधी मुखिया के रिश्तेदार, मित्रों और पंचायत की जनता से पैसे की मांग कर रहे हैं।  इस बाबत मुखिया ने धनवार थाना में एक लिखित आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग किया है।

आवेदन में मुखिया ने बताया है कि उनका फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया गया है। गुरुवार तक फेसबुक आईडी पर उनका ही फोटो लगा था, लेकिन तो शुक्रवार को फेसबुक डीपी (फोटो) चेंज कर दिया गया है। मुखिया ने आवेदन में हैकर की फोटो आदि डिटेल उपलब्ध कराकर मामले की जांच और अपराधी के खिलाफ कार्रवाई का अनुरोध किया है। धनवार थाना प्रभारी रूपेश कुमार सिंह ने मामले को गम्भीरता से लिये है और मुखिया के आवेदन जांच के लिए साइबर थाना भेज अग्रसारित कर दिया है।

विदाई समारोह आयोजित कर दी गयी सेवानिवृत शिक्षक और सेविका को विदाई

विदाई समारोह आयोजित कर दी गयी सेवानिवृत शिक्षक और सेविका को विदाई

गिरिडीह : सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शनिवार को विदाई समारोह का आयोजन हुआ। विद्यालय के आचार्य अक्षयवट दूबे और सेविका राधा सोरेन की सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई दी गई।

प्रधानाचार्य संजीव कुमार सिन्हा ने कहा कि अक्षयवट दूबे 2015 से विद्यालय में सेवा दिए हैं । वे मृदुभाषी, शांत एवं सरल स्वभाव के थे। वहीं सेविका लगभग 15 वर्षों से सेवा देती रही। विद्यालय की ओर से दोनों को सेवानिवृत्ति के उपरांत उपादान में ग्रेच्युटी,अर्जित अवकाश,आकस्मिक अवकाश आदि का चेक द्वारा भुगतान किया गया। विद्यालय परिवार की ओर से अंग वस्त्र, बुके घड़ी, अंगूठी, वस्त्र आदि देकर सम्मानित किया गया। मौके पर आचार्य अजीत मिश्रा द्वारा काव्य पाठ किया गया।

वंही विदाई समारोह को सम्बोधित करते समिति कर उपाध्यक्ष डाॅ० सतीश्वर प्रसाद सिन्हा ने कहा किसी भी संस्था में सेवा देने के बाद एक निश्चित समय के उपरांत सेवानिवृत्ति होती है। किसी भी कार्यरत व्यक्ति की सेवानिवृत्ति के पश्चात उसका महत्व और बढ़ जाता है। व्यक्ति हमेशा उत्कर्ष की ओर जाता है। जब तक जीवन है हमें किसी न किसी रूप में कार्य निष्ठा पूर्वक करते रहना चाहिए। सृष्टि की यही सच्चाई है। 

वंही सेवानिवृत्त आचार्य श्री दूबे ने कहा कि संस्था से निवृत अवश्य हो रहा हूं किंतु विद्यालय ने हमें जो प्यार दिया है उसे भुलाया नहीं जा सकता। विद्यालय एवं आचार्य नित्य नई ऊंचाइयों को प्राप्त करें,ऐसी मेरी कामना है।

 मौके पर समिति सचिव दीपक कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष डॉ० पवन मिश्रा, प्रो०पुष्पा सिन्हा, मनोज छापरिया, लक्खीचंद किस्कू, प्रभात सेठी,मीडिया प्रभारी राजेंद्र लाल बरनवाल, अनिता मिश्रा, याज्ञवल्क्य शर्मा, अवधेश पाठक एवं समस्त आचार्य दीदी उपस्थित थे।

उपायुक्त ने किया आईआरबी हेड क्वार्टर हेतु चिन्हित भूमि का निरीक्षण

उपायुक्त ने किया आईआरबी हेड क्वार्टर हेतु चिन्हित भूमि का निरीक्षण 
गिरिडीह :  उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने शनिवार को पीरटांड़ प्रखण्ड के पालगंज में आईआरबी हेड क्वार्टर निर्माण हेतु चिन्हित किए गए भूमि का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया।

मौके पर उपायुक्त ने आईआरबी हेड क्वार्टर के निर्माण कार्य को जल्द से जल्द प्रारंभ करने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया साथ ही उनसे समय-समय पर स्थल का निरीक्षण करते रहने को भी कहा।
 उपायुक्त ने सभी  अधिकारियों व सभी कर्मियों को  कोविड-19 के प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुये अपने दायित्वों का निर्वहन करने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त के साथ पुलिस अधीक्षक अमित रेनु, पीरटांड़ के प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। 

चोरी के सामान के साथ एक चोर गिरफ्तार

चोरी के सामान के साथ एक चोर गिरफ्तार
गिरिडीह : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के जीतपुर  स्थित पूनम वीडियो एंड प्रिंटिंग प्रेस में बीते 9 सितम्बर को हुए चोरी के मामले में पुलिस में एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। 

शनिवार को मुफस्सिल थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर ने बताया कि दुकान संचालक भुवनेश्वर प्रसाद वर्मा के लिखित शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के ही करमाटांड़ निवासी शकंर प्रसाद वर्मा को गिरफ्तार किया है। जिसकी निशानदेही पर उसके घर से ही चोरी गये सामानो में  एक प्रिंटर, 11 बल्ब होल्डर, होम थियेटर, स्टेपलर, कैची बरामद किया गया है। 

शुक्रवार, 11 सितंबर 2020

तीन दिनों के बाद गुजरात से गिरिडीह पहुंचा मृतक बजरंगी का शव, परिजनों के नही थम रहे आंसू

तीन दिनों के बाद गुजरात से गिरिडीह पहुंचा मृतक बजरंगी का शव, परिजनों के नही थम रहे आंसू
                मृतक बजरंगी फाइल फोटो

गिरिडीह : पचम्बा थाना क्षेत्र के चेताडीह कमरशाली निवासी नारायण राय के 25 वर्षीय पुत्र बजरंगी राय का शव शुक्रवार की दोपहर अहमदाबाद गुजरात से गिरिडीह लाया गया। शव देखने वालों का हुजूम उमड़ पड़ा। वंही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था। 

विदित हो कि नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नम्बर 20 स्थित चेताडीह कमरशाली निवासी नारायण राय के तीन पुत्रों में सबसे बड़े पुत्र बजरंगी था। जो अहमदाबाद गुजरात मे एक कम्पनी में कार्यरत थे। तीन दिनों पूर्व उसकी बिजली के चपेट में आने से मौत हो गयी।

 बताया जाता है गुजरात के गांधीनगर जिले में एक निर्माणधीन फैक्ट्री में बजरंगी कार्यरत था। उसी दौरान हाई टेंशन बिजली तार की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी। उस घटना में कुल 5 लोगों की मौत हुई थी तथा 3 लोग झूलस गये थे। जिनमे एक बजरंगी भी शामिल था। कम्पनी की ओर से उसकी मौत की खबर परिजनों को दी गयी थी।

 शुक्रवार को घटना के तीन दिनों उसका शव उसके पैतृक गांव कमरशाली लाया गया। बताया गया कि मृतक बजरंगी अविवाहित था। लेकिन घर का कमाऊ सदस्य था। उसकी मौत से परिजनों के समक्ष दुखों का पहाड़ टूट गया है। परिजनों के आंखों के आंसू थमने का नाम नही ले रहा है।

लोन देने के नाम पर सरिया के युवक से हुई 96 हजार 500 की ठगी

लोन देने के नाम पर सरिया के युवक से हुई 96 हजार 500 की ठगी


गिरिडीह :  जिले के सरिया थाना क्षेत्र के एक युवक से लोन देने के नाम पर एक व्यक्ति के नाम का कैंसिल चेक की मांग की गई। युवक लोन पाने के प्रलोभन में आ गया और जिस नाम से फोन पर कैंसिल चेक की मांग की गई थी। एक कैंसिल चेक उसी नाम से दे दिया। उसी कैंसिल चेक से उसके बैंक खाते से 96 हजार 500 रुपये की अवैध निकासी कर ली गई। भुक्तभोगी ने सरिया थाने में एक आवेदन देकर उचित कार्रवाई की गुहार लगाया है।

सरिया थाना क्षेत्र के चौधरीडीह निवासी पंचानंद पांडेय ने बताया कि टाटा कैपिटल के नाम से उसके मोबाइल पर एक फोन आया। जिसमें लोन देने की बात कहकर एक कैंसिल चेक की मांग की गई।  कैंसिल चेक मुकेश कुमार साव के नाम पर देने को कहा गया। उन्होंने मुकेश के नाम का बीते 5 अगस्त को कैंसिल चेक दिया। उसी कैंसिल चेक के जरिये बैंक ऑफ इंडिया की सरिया शाखा के उसके बैंक खाते से 96 हज़ार 500 रुपये की निकासी की गई।

भुक्तभोगी युवक ने बताया कि उसके मोबाइल पर रुपये की निकासी का मैसेज आने पर उसने बैंक से संपर्क किया। तब उसे पूरे मामले की जानकारी हुई।इस बाबत बैंक मैनेजर ने बताया कि बेयरर चेक होने के कारण पेमेंट की गई।  बहरहाल सरिया पुलिस पूरे मामले की छानबीन करने में जुटी है।

गिरिडीह में भाजपाइयों ने फूंका महाराष्ट्र सरकार का पुतला

गिरिडीह में भाजपाइयों ने फूंका महाराष्ट्र सरकार का पुतला


गिरिडीह : गिरिडीह के भाजपायियों ने शुक्रवार को  महाराष्ट्र सरकार का पुतला फूंका।  बाॅलीवुड एक्ट्रैस कंगना रनौट के कार्यालय तोड़े जाने के विरोध में शुक्रवार को भाजपा जिलाअध्यक्ष महादेव दुबे के नेतृत्व में जिला भाजपा के लोगों ने जेपी चौक पर महाराष्ट्र सरकार का पुतला दहन किया। इस दौरान कंगना समर्थक और भाजपा कार्यकर्ता उद्धव सरकार और शिवसेना सांसद संजय राउत के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी किया।

इसके पूर्व भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिलाअध्यक्ष के नेत्तृव में स्थानीय झंडा मैदान से एक जुलूस निकला। जुलूस के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने हाथों में पार्टी का झंडा और कंगना के समर्थन में स्लोगन लिखी तख्तियां लिए शहर का भ्रमण भी किया।

जेपी चौक पर पहुंच यह जुलूस एक सभा मे तब्दील हो गया। जंहा वक्ताओं ने अपने सम्बोधन में कंगना रनौट को देश की बेटी बताते हुए कहा कि कंगना रनौट के कार्यालय को तोड़ कर महाराष्ट्र के उद्धव सरकार ने खुद को कमजोर होने का प्रमाण दिया है। एक बाॅलीवुड एक्ट्रैस के खिलाफ ताकत दिखाना शिवसेना की सरकार को शोभा नहीं देता।
भाजपाईयों ने कंगना को राष्ट्रवादी फिल्म अभिनेत्री की संज्ञा देते हुए कहा कि कंगना शुरु से ही देशविरोधियों को जवाब देती रही है।

सभा पश्चात भाजपा कार्यकर्ताओं ने आक्रोश के साथ महाराष्ट्र सरकार का पुतला दहन किया। इस पुतला दहन कार्यक्रम में भाजपा नेता चुन्नूकांत, नुनूलाल मंराडी, मेयर सूनील पासवान, डिप्टी मेयर प्रकाश सेठ,  जिप उपाध्यक्ष कामेश्वर पासवान, पूर्व विधायक लक्ष्मण स्वर्णकार, हरमिंदर सिंह बग्गा, मोती लाल उपाध्याय,संदीप डंगाईच,भाजपा नेत्री संजू देवी, रागिनी लहरी, संजीत सिंह पप्पू, प्रदीप साव, श्याम प्रसाद गुप्ता, डा. राजेश पोद्दार, संतोष गुप्ता समेत कई मौजूद थे।