समाज में घटित घटनाओं, दैनिक समाचारों, फ़िल्म और नाट्य जगत से जुडी खबरों के अलावे साहित्यिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक, सामाजिक व ज्योतिषीय विचारों, कविता, कहानी, फीचर लेख आलेख का संगम है यह "वेब न्यूज पोर्टल"। आशा ही नही अपितु पूर्ण विश्वास है कि आप सबों का भरपूर सहयोग मुझे प्राप्त होगा। आपका सुझाव व मार्गदर्शन भी अपेक्षित है।
सोमवार, 6 जुलाई 2020
तालाब के चारों ओर किया गया वृक्षारोपण

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में मनायी गयी आदि गुरु वेदव्यास जी की जयंती
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में मनायी गयी आदि गुरु वेदव्यास जी की जयंती
गिरिडीह : सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में आदि गुरु वेदव्यास जी की जयंती मनाया गया। प्रधानाचार्य संजीव कुमार सिन्हा ने वेद व्यास जी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम आरंभ किया। मौके पर अवधेश पाठक ने वेद व्यास जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका जन्म निजी सुख, वैभव और व्यक्तिगत स्वार्थ से हटकर संपूर्ण जीवन समाज और राष्ट्र कल्याण के लिए समर्पित था। इस अवसर पर हमें उन्हें अपने जीवन में उतारने का प्रयास करना चाहिए।
मौके पर प्रधानाचार्य ने कहा कि गुरु और शिष्य की परंपरा प्राचीन काल से चली आ रही है।गुरु सूक्ष्म ज्ञान प्रकाश है जिससे मानव जीवन को ज्ञान व उत्तरदायित्व पूर्ण जीवन जीने की प्रेरणा मिलती है। महर्षि वेदव्यास जी के जीवन से विनम्रता,सदाचार, सद्भावना एवं श्रेष्ठ आचार्य बनने का संकल्प लेना चाहिए।
कार्यक्रम को सफल बनाने में अजीत मिश्रा, सतीश मिश्रा, मनीष पाठक,बेबी सरकार , बिपिन सहाय, राजेंद्र लाल बरनवाल,सुजाता प्रसाद, सबिता पांडेय एवं समस्त आचार्य दीदी का सराहनीय योगदान रहा।

अवैध शराब के खिलाफ तारानारी में छापेमारी

विधायक के हाथों श्रम विभाग ने किया कपड़ा वितरण
विधायक के हाथों श्रम विभाग ने किया कपड़ा वितरण
गिरिडीह : सदर प्रखंड के परसाटांड पंचायत भवन में श्रम विभाग की ओर से आहूत कपड़ वितरण कार्यक्रम में विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने महिलाओं को साड़ी तथा पुरुषों को पेंट शर्ट का कपड़ा वितरित किया।
इस कार्यक्रम में 250 महिलाओं और पुरुष के बीच साड़ी और पेंट शर्ट का कपड़ा का वितरण किया गया। इस दौरान प्रवासी मजदूरों के बीच विधायक ने अनाज का वितरण किया। विधायक ने कहा कि इस वैश्विक महामारी में प्रवासी मजदूरों के लिए सरकार जरूरत की सुविधाएं मुहैया कराने के लिए प्रयास रत है
मौके पर पचम्बा थाना प्रभारी शर्मा नंद सिंह, श्रम अधीक्षक रविशंकर, श्रम इंस्पेक्टर विनोद बिहारी, मुखिया निर्मल प्रसाद वर्मा, सहदेव राणा, निरंजन राणा पुरुषोत्तम कुमार, सचिन कुमार, अरुण राणा सहित कई लोग उपस्थित थे।

छापेमारी में 70 बोतल शराब बरामद, एक व्यक्ति गिरफ्तार
छापेमारी में 70 बोतल शराब बरामद, एक व्यक्ति गिरफ्तार
गिरीडीह : जिले के जमुआ थाना की पुलिस ने मिर्जागंज स्थित एक खिचड़ी पड़ोस दुकान में छापामारी किया, जहां से 70 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया गया । इस धंधे में संलिप्त एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में गिरिडीह भेज दिया गया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की रात्रि में जमुआ थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मिर्जागंज स्थित बासुदेव साव ऊर्फ पतंग पिता स्व. सनीचर साव के खिचड़ी पड़ोस दुकान में छापामारी करके 70 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब जब्त किया ।
इस संदर्भ में जमुआ थाना कांड सं. 142 /2020 दर्ज कर बासुदेव साव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया । छापामारी दल में जमुआ थाना प्रभारी संतोष कुमार , पु. अ. नि. मनोज पूर्ति , दीपक कुमार , अभिषेक रंजन तथा सशत्र बल शामिल थे ।
विदित हो कि जमुआ थाना पुलिस द्वारा छापामारी करने के बाद अवैध अंग्रेजी शराब का धंधा करने वाले लोगों में हड़कंप मच गया है।

सर्प दंश से 35 वर्षीय युवक की मौत

समारोह पूर्वक मनायी गयी डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती

जिलाध्यक्ष की अगुवाई में प्रशासनिक पदाधिकारियों से मिले आईएफडब्लूजे के प्रतिनिधि

शुक्रवार, 3 जुलाई 2020
भाजपा के गिरिडीह जिलाध्यक्ष बने महादेव दुबे, बधाई देने वालों का लगा तांता

स्वच्छ भारत मिशन की सफलता में जलसहिया की अहम भूमिका परन्तु उपेक्षित : हेमंती देवी
स्वच्छ भारत मिशन की सफलता में जलसहिया की अहम भूमिका परन्तु उपेक्षित : हेमंती देवी
जमुआ/गिरिडीह : प्रखंड के जलसहिया संकुल जगन्नाथडीह के प्रांगण में संकुल के सचिव हेमंती देवी की अध्यक्षता में शुक्रवार को बैठक हुआ। बैठक में जंहा जलसहिया संगठन की मजबूती पर बल दिया गया। वंही जल सहिया के बकाया मानदेय, शौचालय का प्रोत्साहन राशि, शौचालय जियो टैग का प्रोत्साहन राशि इत्यादि की मांग पर चर्चा की गयी। बैठक को सम्बोधित करते हुये उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन की सफलता में जलसहिया की अहम भूमिका परन्तु उपेक्षित है। हमे अपने अधिकारों के लिए आवाज बुलंद करना होगा।
बैठक का संचालन प्रखंड सचिव सितारा प्रवीण ने किया। बैठक में प्रखंड अध्यक्ष विक्रम कुमार गुप्ता, प्रखंड कोषाध्यक्ष गुड़िया देवी संकुल अध्यक्ष प्रीति सिंह, सचिव हेमंती देवी, उपाध्यक्ष आशा देवी, गुड़िया देवी, पिंकी कुमारी देवी, सुलेचना देवी, पम्मी देवी, गीता देवी,रूबी देवी, अहिल्या देवी, चांदनी देवी, मालती देवी,रविंद्र सिंह,दिलीप हाज़रा,किस्टों साव,सहाबुद्दीन ,सुधीर कुमार,बैजनाथ साव,विकास कुमार आदि उपस्थित थे।

सात महीनों से सऊदी अरब में बंधक बना हैं बगोदर के दो मजदुर

प्रेमिका से मिलने दीवार के सहारे छत पर चढ़ा प्रेमी हुई जमकर पिटाई
