शुक्रवार, 3 जुलाई 2020

प्रेमिका से मिलने दीवार के सहारे छत पर चढ़ा प्रेमी हुई जमकर पिटाई

प्रेमिका से मिलने दीवार के सहारे छत पर चढ़ा प्रेमी हुई जमकर पिटाई 
घटना सरिया के आशीर्वाद नर्सिंग होम की, संचालक ने किया युवक को पुलिस के हवाले

गिरिडीह/ सरिया :  शुक्रवार की सुबह सरिया विवेकानंद रोड स्थित आशीर्वाद नर्सिंग होम में मनोज महतो नामक 25 वर्षीय युवक की जमकर पिटाई हुई। नर्सिंग होम संचालक समेत आसपास के लोगों ने पिटाई के बाद उक्त युवक को सरिया पुलिस के हवाले कर दिया गया।

क्या है मामला :
प्राप्त जानकारी के अनुसार सरिया थाना क्षेत्र के बंदखारो निवासी  युवक मनोज महतो शुक्रवार की सुबह छह बजे आशीर्वाद नर्सिंग होम में कार्यरत एक लडकी से मिलने पहुंचा था। लेकिन नर्सिंग होम का मेन गेट नहीं खुला तो वह दीवार के सहारे छत पर चढ़ सीढीयों से नीचे उतर लडकी से बाहर जाने की जिद करने लगा।  वहाँ कार्यरत अन्य महिला कर्मियों ने संचालक बीपी शर्मा को इसकी सूचना दी । सूचना पाकर बीपी शर्मा सहयोगी संजय मोदी व अन्य लोगों के साथ नर्सिंग होम पहुंचे। हो हल्ला होने पर आस पास के लोग भी काफी संख्या में जुट गये। संचालक ने युवक से पूछताछ कर उसकी पिटाई की ओर उसे सरिया पुलिस के हवाले कर दिया। नर्सिंग होम संचालक बीपी शर्मा ने युवक के छत से क्लीनिक में आने की पुष्टि की है ।

युवक ने युवती को बताया बहन :
नर्सिंग होम में कार्यरत 20 वर्षीय युवती ने बताया कि उंसने मनोज को नहीं बुलाया था। लेकिन वह मनोज को जानती है । दोनों बगोदर के पाटलावती नर्सिंग होम में साथ काम करते थे। जबकि युवक ने बताया कि युवती ने उसे फोन कर उसे बुलाया था। क्योंकि युवती को घर जाना था। युवक ने कहा कि वह उसे बहन मानता हूँ। उंसने दीवार के सहारे छत पर चढने की बात को भी स्वीकार किया। 

क्या कहते है थाना प्रभारी : 
बहरहाल नर्सिंग होम घटी यह घटना क्षेत्र में चर्चा आम बनी हुई है। स्थानीय लोग इस पूरे प्रकरण को प्रेम प्रसंग से जुड़ा मान रहे है। हालांकि सरिया थाना में इस मामले को सलटाने के लिए पैरवीकारों की टीम लगी हुई है।  मामले के बाबत पूछे जाने पर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर आर.एन.चौधरी ने कहा कि युवती द्वारा किसी भी प्रकार का लिखित आवेदन नहीं दिया गया है। मिलने पर आगे की करवाई की जाएगी।   

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें