बुधवार, 26 फ़रवरी 2020

झारखंड सरकार के मंत्री हाजी हुसैन के काफिले से युवक घायल

झारखंड सरकार के मंत्री हाजी हुसैन के काफिले से युवक घायल
नही रुका मंत्री जी का काफिला

गिरिडीह : जिले के पीरटांड़ थाना क्षेत्र के मधुबन मोड के पास रोड क्रॉस कर रहे एक युवक को झारखंड सरकार के मंत्री मंत्री हाजी हुसैन के काफिले में शामिल गाड़ी ने टक्कर मार दी। जिससे युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। 

घटना के बाद प्रत्यक्षदर्शी स्थानीय लोगो ने मंत्री के काफिले को रोकने का प्रयास किया। लेकिन लोगों के रोकने के बाद भी नही रुका मंत्री जी का काफिला।

घायल युवक को डुमरी के अस्पताल में किया गया है भर्ती। जंहा उसका इलाज जारी है।

विधायक ने किया कोलयरी मजदूर यूनियन के लोगो के साथ बैठक

विधायक ने की झारखंड कोलयरी मजदूर यूनियन के लोगो के साथ बैठक
गिरिडीह : झारखंड कोलयरी मजदूर यूनियन के लोगो के साथ बुधवार को विधायक सुदीप कुमार सोनू ने बैठक की।

बैठक में कोलयरी मजदूर यूनियन के लोगो ने कबरीबाद सीटीओ को शुरू करने के विषय को लेकर विधायक के समक्ष अपनी बातों को रखा। कहा कि इसके अभाव में जहां कबरीबाद माइंस से कोयला उत्पादन बंद है तो वहीं हजारों लोकल सेल के मजदूर भी बेरोजगार हो गए हैं।
वही गिरिडीह विधायक ने लोगो को यह आश्वासन  दिया कि मामला केन्द्र सरकार के विचाराधीन है। इसलिए हमलोग पूरा प्रयास करेंगे कि सीटीओ को जल्द से जल्द शुरू किया जाए। 

वही विधायक श्री सोनू ने 4 मार्च को गिरिडीह के झंडा मैदान में होने वाले झामुमो स्थापना दिवस को लेकर यूनियन के लोगो से भारी संख्या में गिरिडीह ल झंडा मैदान में पहुँचने की अपील भी की।

सड़क पार कर रहे युवक को ट्रक ने रौंदा, मौत

सड़क पार कर रहे युवक को ट्रक ने रौंदा, मौत
गिरिडीह : जिले के बगोदर जीटी रोड स्थित साईं मंदिर के पास बुधवार की सुबह सड़क पर कर रहे युवक को एक ट्रक ने रौंद दिया। जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी।
घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि अटका की ओर से बगोदर की ओर जा रहे ट्रक ने रोड पार कर रहे बालक को अपनी चपेट मे लिया जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। 

 मृतक की पहचान मंझलाडीह निवासी छोटन मिस्त्री के 12 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार के रूप में हुई।
घटना के बाद आक्रोशित लोगो ने जीटी रोड जाम कर दिया। सूचना मिलते ही बगोदर बीडीओ रवीन्द्र कुमार,  सीओ आशुतोष कुमार ओझा के अलावे बगोदर थाना की पुलिस सदलबल वहां पहुंचे। जिन्होंने सामाजिक सुरक्षा के तहत मुआवजा के रूप मे पांच हजार रुपये तथा मुखिया प्रतिनिधि कृष्णा कुमार ने भी पांच हजार रुपये दिए, इसके बाद जाम हटा। 

बाद मे बगोदर पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया। जबकि ट्रक को जब्त कर लिया।

बिरनी में विवाहिता की हुई संदिग्ध स्थिति में मौत

विवाहिता की हुई संदिग्ध स्थिति में मौत
                             फाइल फोटो
गिरिडीह : जिले की बिरनी थाना क्षेत्र के मरकोडीह गांव निवासी रामप्रसाद साव की 26 वर्षीय पत्नी पूजा देवी की बुधवार को संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। मृतका के दो मासूम बच्चे हैं। उसका मायका हीरोडीह बताया जाता है। मृतका के माता-पिता ने अपने दामाद पर पुत्री की हत्या करने का आरोप लगाया है।

परिजनों ने घटना की सूचना बिरनी थाना को दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अनिल कुमार पुलिस बल के साथ मृतका के घर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। 

घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि मंगलवार रात परिवार के सभी सदस्यों ने एक साथ खाना खाया। इसके बाद पति-पत्नी और बच्चे एक ही कमरे में सोए। बुधवार सुबह लगभग 5 बजे महिला का पति सोकर उठा और ऑटो चलाने के लिए निकला। उसने पत्नी को घर का दरवाजा बंद करने को कहा। लेकिन जब वह नहीं उठी तो उसने अपनी भाभी व पड़ोसियों को उठाया। आसपास के लोग जमा हो गए। लेकिन किसी को कुछ समझ में नहीं आया। पति उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाने लगा। लेकिन उसके पूर्व उसकी मौत हो चुकी थी।

ग्लोबल वार्मिंग से बचाव हेतु किया गया पौधारोपण

ग्लोबल वार्मिंग से बचाव हेतु किया गया पौधारोपण
देवरी (गिरिडीह) : प्रखंड के मारुडीह पंचायत के रामपुर रानीडीह में ग्लोबल वार्मिंग से बचाव हेतु प्रर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया गया साथ ही वृक्ष गंगा अभियान के तहत अभियान के संयोजक शिवशंकर गोप के द्वारा पीपल और आम का पौधरोपण किया गया।

यह कार्यक्रम दिवंगत बिशनी देवी के दशकर्म के मौके पर आयोजित हुआ। इसके पूर्व दिवंगत आत्मा की शांति हेतु एक श्रधांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमे उपस्थित लोगों ने मृतक आत्मा की शान्ति हेतु दो मिनट का मौन रखा।

कार्यक्रम के दौरान रुपलाल यादव एवं मोहन दास  द्वारा संगीत के माध्यम से पार्यावरण रक्षा और मृत्यु भोज के नाम पर फिजुलखर्ची से बचने का लोगों को संदेश दिया गया ।

इस कार्यक्रम में महेन्द्र रजक, मंसूर अंसारी, विजय कुमार, प्रकाश दास, किशोरी दास, एकलाल दास महेन्द्र नाथ, होरिल दास, मनोज दास, छोटु दास, संजू कुमारी, ललिता देवी, शारदा कुमारी सहित गांव के अनेकों महिला,पुरुष व बच्चे शामील थे।

बायोमेट्रिक अटेंडेंस नहीं बनाने वाले 3296 सरकारी शिक्षकों का रुकेगा वेतन

बायोमेट्रिक अटेंडेंस नहीं बनाने वाले 3296 सरकारी शिक्षकों का रुकेगा वेतन
रांची : ई-विद्यावाहिनी के तहत राज्य के सभी सरकारी स्कूलों के शिक्षकों का प्रोफाइल अपडेट करने और बायोमेट्रिक अटेंडेंस बनाने की प्रक्रिया चल रही है।

विभाग की ओर से कई बार राज्य के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र लिख कर ई-विद्यावाहिनी का काम पूरा करने को कहा है। इसके बाद भी शिक्षकों की ओर से न तो प्रोफाइल अपडेट किया गया है और न ही वे बायोमेट्रिक अटेंडेंस बनाते हैं। इस मामले को लेकर राज्य परियोजना निदेशक उमाशंकर सिंह ने पत्र लिख कर इस काम को पूरा करने को कहा है।

साथ ही पत्र के माध्यम से प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षा निदेशक को अवगत कराया है कि केवल फरवरी माह में राज्य के 3296 शिक्षकों ने ई-विद्यावाहिनी के माध्यम से अटेंडेंस नहीं बनाया है। उन्होंने जिला के शिक्षकों की संख्या भी बतायी है जिन्होंने न तो अटेंडेंस बनाया है और न ही प्रोफाइल अपडेट किया है।


चुंगलो पंचायत सचिवालय में हुआ "सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम

चुंगलो पंचायत सचिवालय में "सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम का हुआ आयोजन 
जमुआ(गिरीडीह)। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पंचायत सचिवालय चुंगलो सभागार में बुधवार को जनप्रतिनिधि और विभिन्न सरकारी महकमे के प्रतिनिधि आमजनों से मुखातिब हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत की मुखिया दिनेश मंडल ने किया।

अपने सम्बोधन में श्री मंडल ने कहा कि सरकार आप के द्वार कार्यक्रम सरकार की एक अच्छी पहल है  इस कार्यक्रम को और शशक्त बनाने की आवश्यकता है। कहा कि इस तरह के कार्यक्रमो से जनता काफी लाभान्वित होतें हैं। एक ही छत के नीचे उनके सभी विभागों से संबंधित कार्यो का निष्पादन एवं समस्याओं का समाधान हो जाता है।  

कार्यक्रम में विभिन्न महकमो के प्रतिनिधियों ने अपने महकमे के कार्यो एवं सरकार की योजनाओं और उनसे जुड़ने के तरीकों के बारे में विस्तार से बताया। जबकि स्थानीय ग्रामीणों ने इस मौके पर पेंशन, प्रधानमंत्री आवास, राशन कार्ड, दाखिल खारिज, पेयजल, पशु चिकित्सा, मनरेगा भुगतान से सम्बंधित मामलों से प्रतिनिधियों को अवगत कराते हुये लिखित शिकायत किया वंही मशीन, खाद, बीज रियायती दर से उपलब्ध कराने की मांग की। 

हालांकि कार्यक्रम में आलाधिकारियों की अनुपस्थिति के कारण दर्जनाधिक जन समस्यायों का ऑन द स्पॉट निष्पादन नही हो सका।

 कार्यक्रम में  पशु चिकित्सक डॉक्टर नवीन कुमार आर्य, बीपीआरओ बबलू कुमार चौधरी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी हीरो महतो, प्रधानमंत्री आवास प्रखंड समन्वयक संतोष कुमार वर्मा, पेंसन के नोडल अधिकारी संदीप कुमार, पीडीएस ऑपरेटर धर्मेंद्र कुमार वर्मा, राजस्व कर्मचारी सुकदेव प्रसाद वर्मा कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार गोस्वामी, जनसेवक आलोक गुप्ता, रोजगार सेवक मंजू कुमारी, पंचायत सेवक अशोक दास सहित अंचल व प्रखण्ड के  पदाधिकारी व ग्रामीण मौजूद थे।

कन्फर्म रेल टिकट कैंसिल करने पर अब मिलेगा पूरा पैसा वापस

कन्फर्म रेल टिकट कैंसिल करने पर अब मिलेगा पूरा पैसा वापस
नई दिल्ली : कंफर्म टिकट में पूरा पैसा रिफंड करने की शुरुआत बेंगलुरू की एक स्टार्टअप कंपनी Confirmtkt ने की है. कंपनी ने इस साइट से टिकट करने पर पूरा पैसा रिफंड की सुविधा देना शुरु किया है. ग्राहक इस साइट से रेल टिकट कराते वक्त फ्री-कैंसिलेशन प्रोटेक्शन के ऑप्शन को चुन सकते हैं. कंपनी का कहना है कि कोई भी ग्राहक ट्रेन छूटने से चार घंटे पहले अपनी टिकट कैंसिल करा सकते हैं. ग्राहकों को पूरा पैसा रिफंड किया जाता है. 

कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि Confirmtkt रेलवे के मौजूदा रिजर्वेशन तंत्र पर ग्राफ बेस्ड तकनीक का इस्तेमाल करता है. इसकी वजह से किसी ट्रेन में खाली पड़े सीटों की तुरंत जानकारी ग्राहक को उपलब्ध कराई जा सकती है. कंपनी का दावा है कि इस तकनीक की वजह से ट्रेन छूटने के घंटे भर पहले ही टिकट खरीदा जा सकता है. 

Confirmtkt फिलहाल बेंगलुरु में अपनी सेवाएं शुरू कर चुकी है. अभी तक इस साइट पर लगभग 50 लाख ग्राहक लाभ उठा चुके हैं. ये प्लेटफॉर्म हिंदी समेत लगभग सात भाषाओं में अपनी सेवाएं दे रही है. 

मार्च महीने में 8 दिनों तक लगातार रहेंगे बैंक बन्द

लगातार 8 दिनों तक लगातार रहेंगे बैंक बन्द


गिरिडीह : आपके लिए ये अहम खबर बेहद जरूरी है. मार्च में लगातार 8 दिनों तक बैंकों में कोई काम नहीं होने वाला है. इतने लंबे समय तक सभी काम ठप्प रहने की वजह से आपके पैसे या चेक के लेन देन का काम नहीं हो पाएगा. बेहतर यही होगा की समय रहते अपनी तैयारियां कर लीजिए. वरना आपको भारी नुकसान हो सकता है. 

एक प्रतिष्ठित सरकारी बैंक अधिकारी का कहना है कि 8 मार्च से 15 मार्च के बीच सरकारी बैंकों में काम पूरी तरह से ठप्प रहने की आशंका है. दरअसल 8 मार्च को रविवार है. इसके बाद 9-10 मार्च को होली की वजह से ज्यादातर राज्यों में बैंक बंद हैं. सरकारी बैंकों की यूनियन बैंक एंप्लॉयी फेडरेशन ऑफ इंडिया (BEFI) और ऑल इंडिया बैंक एंप्लॉयी असोसिएशन (AIBEA)  ने अपनी मांगों को लेकर 11-13 मार्च तक देशव्यापी हड़ताल कर रहे हैं. 14 और 15 मार्च को दूसरा शनिवार और रविवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे. इस हिसाब से मार्च के दूसरे हफ्ते में कोई भी काम होना मुमकिन नहीं दिख रहा है. अधिकारी आगे बताया कि कुछ राज्यों में 9 मार्च को होली की छुट्टी नहीं है इसके कारण आंशिक रूप से काम हो सकता है. 

जानकारों का कहना है कि मार्च के दूसरे हफ्ते में लगातार 8 दिन तक बैंकों में काम बंद रहने का असर आपके व्यापार और घरेलू कामों में पड़ सकता है. मसलन, मार्च के दूसरे हफ्ते में चेक भुनाने का कोई काम नहीं हो पाएगा. इसके अलावा बैंकों से नकदी निकालने या जमा करने का काम भी पूरी तरह से ठप्प रहेगा. अपने रोजमर्रा के कामों में बैंक संबंधि परेशानियों से बचने के लिए सलाह दी गई है कि मार्च के पहले हफ्ते में ही अपने सभी बैंकिंग से जुड़े काम निपटा लें. 

यूनियन से जुड़े एक अधिकारी का कहना है कि बैंक कर्मचारी अपनी सैलरी की मांग को लेकर हड़ताल में जा रहे हैं. दरअसल हर पांच साल में बैंक कर्मचारियों और अधिकारियों की सैलरी रिवाइज होती है. इन नियम के तहत सरकार ने 2012 में तो सैलरी रिवाइज किया था लेकिन उसके बाद इस पर कोई कदम नहीं उठाया गया है. बैंक यूनियनों ने सरकार से दो विकली ऑफ की मांग भी की थी. लेकिन इस मांग को भी पूरा नहीं किया गया है. इसीलिए बैंक कर्मचारियों ने एक बार फिर हड़ताल करने का फैसला किया है.  

जमीन विवाद के पुरानी रंजिश में युवक को मारी गोली, स्थिति सामान्य

पुरानी रंजिश में युवक को मारी गोली, स्थिति सामान्य
मामले में तीन अभियुक्तों के विरुद्ध प्राथमिकी

बक्सर (बिहार) : 
बिहार के बक्सर में एक युवक को गोली मार देने का मामला सामने आया है. घायल अवस्था में युवक को स्थानीय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सक उसका इलाज कर रहे हैं. इलाज कर रहे चिकित्सकों ने बताया कि, युवक की हालत खतरे से बाहर है. मामले में युवक के बयान पर तीन नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. बताया जा रहा है कि घटना पुराने विवाद से जुड़ी हुई है. 

घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक राजपुर थाना क्षेत्र के रामपुर के रहने वाले अजीत कुमार सिंह, 28 साल घर से बाहर खेत घूमने के लिए गए हुए थे, इसी बीच एक बाइक पर सवार तीन की संख्या में नामजद अभियुक्तों ने उन पर दो गोलियां दाग दी, जिसमें एक गोली उनके बाएं कंधे के पास लगा और वह घायल होकर गिर पड़ा. घटना को अंजाम देने के बाद नामजद आरोपी छोटू लाल सिंह, मनोज कुमार सिंह तथा सोनू कुमार सिंह नामक युवक भागने में सफल रहे. 

अस्पताल में इलाजरत घायल अजीत कुमार सिंह ने बताया है कि, इन लोगों से उनका पुराना जमीनी विवाद है. उन्होंने बताया है कि, पहले इनकी पत्नी को भी इन्हीं लोगों ने जहर देकर मारने का काम किया था. 

सूत्रों की मानें तो युवक अजीत ने स्वजातीय लड़की से प्रेम विवाह किया था. कुछ समय के बाद ही अजीत की पत्नी का निधन हो गया. जिन अभियुक्तों के नाम अजीत ने बताए हैं उनसे उनका न सिर्फ जमीनी बल्कि विवाह को लेकर भी विवाद रहा है. घटना के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की. वहीं, घायल के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज किए जाने की कार्रवाई की जा रही है.

घरेलू विवाद में महिला ने की खुदकुशी का प्रयास, गम्भीर

घरेलू विवाद में महिला ने की खुदकुशी के प्रयास
औरंगाबाद (बिहार) :  घरेलू विवाद में एक महिला के द्वारा खुदकुशी के प्रयास किया गया। आनन फानन में महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद लाया गया जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा हेतु महिला को गया रेफर कर दिया गया।

महिला के पति ने बताया कि घर मे जमीन को लेकर पारिवारिक विवाद चल रहा था। इसी में सल्फास खाकर इसके द्वारा जान देने का प्रयास किया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि महिला अक्सर अपने घर मे झगड़ा करती रहती है जिसके कारण इसका पति इसे लेकर अलग रहता है और अपने माँ बाप को भी छोड़ दिया है।

अचानक से घटी घटना में से ग्रामीण अवाक दिखे। घटना मुफ़्फ़सिल थाना क्षेत्र के ओरा की है। समाचार लिखे जाने तक महिला इलाजरत है।

धनबाद और रांची में एक साथ कई जगहों पर एसीबी की छापेमारी

धनबाद और रांची में एक साथ कई जगहों पर छापेमारी


नगर निगम, रजिस्ट्री ऑफिस एवं थाने में हो रही है छापेमारी


झारखंड की एसीबी की टीम बुधवार को रांची और धनबाद में कई जगहों पर एक साथ छापेमारी कर रही है।  मिली जानकारी के अनुसार एसीबी की टीम रांची नगर निगम कार्यालय, धनबाद नगर निगम कार्यालय, रजिस्ट्री ऑफिस रांची तथा डोरंडा थाने में छापेमारी कर रही है। साथ ही इन कार्यालयों में होने वाले क्रियाकलापों के बारे में विस्तृत जांच की जा रही है।


सुविज्ञ सूत्र बतातें है कि अनियमितता और भ्रष्टाचार की शिकायत के बाद एसीबी के डीजी के आदेश पर यह छापेमारी की जा रही है। एसीबी की टीम एक साथ रांची नगर निगम कार्यालय के अलावा धनबाद नगर निगम कार्यालय, रजिस्ट्री ऑफिस रांची और डोरंडा थाना में छापेमारी जारी है।


अधिकारी बोलने से कर रहे हैं परहेज

एसीबी की बड़े अधिकारियों की टीम धनबाद और रांची में कई जगहों पर एक साथ छापेमारी कर रही है। कार्यालयों में कागजातों की जांच कर रहे हैं। लेकिन छापेमारी से सम्बंधित एसीबी के अधिकारी कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं। उनका दो टूक जवाब है अभी जांच चल रही है जांच के बाद सब पता चल जायेगा।