बुधवार, 26 फ़रवरी 2020

ग्लोबल वार्मिंग से बचाव हेतु किया गया पौधारोपण

ग्लोबल वार्मिंग से बचाव हेतु किया गया पौधारोपण
देवरी (गिरिडीह) : प्रखंड के मारुडीह पंचायत के रामपुर रानीडीह में ग्लोबल वार्मिंग से बचाव हेतु प्रर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया गया साथ ही वृक्ष गंगा अभियान के तहत अभियान के संयोजक शिवशंकर गोप के द्वारा पीपल और आम का पौधरोपण किया गया।

यह कार्यक्रम दिवंगत बिशनी देवी के दशकर्म के मौके पर आयोजित हुआ। इसके पूर्व दिवंगत आत्मा की शांति हेतु एक श्रधांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमे उपस्थित लोगों ने मृतक आत्मा की शान्ति हेतु दो मिनट का मौन रखा।

कार्यक्रम के दौरान रुपलाल यादव एवं मोहन दास  द्वारा संगीत के माध्यम से पार्यावरण रक्षा और मृत्यु भोज के नाम पर फिजुलखर्ची से बचने का लोगों को संदेश दिया गया ।

इस कार्यक्रम में महेन्द्र रजक, मंसूर अंसारी, विजय कुमार, प्रकाश दास, किशोरी दास, एकलाल दास महेन्द्र नाथ, होरिल दास, मनोज दास, छोटु दास, संजू कुमारी, ललिता देवी, शारदा कुमारी सहित गांव के अनेकों महिला,पुरुष व बच्चे शामील थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें