विवाहिता की हुई संदिग्ध स्थिति में मौत
गिरिडीह : जिले की बिरनी थाना क्षेत्र के मरकोडीह गांव निवासी रामप्रसाद साव की 26 वर्षीय पत्नी पूजा देवी की बुधवार को संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। मृतका के दो मासूम बच्चे हैं। उसका मायका हीरोडीह बताया जाता है। मृतका के माता-पिता ने अपने दामाद पर पुत्री की हत्या करने का आरोप लगाया है।
परिजनों ने घटना की सूचना बिरनी थाना को दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अनिल कुमार पुलिस बल के साथ मृतका के घर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि मंगलवार रात परिवार के सभी सदस्यों ने एक साथ खाना खाया। इसके बाद पति-पत्नी और बच्चे एक ही कमरे में सोए। बुधवार सुबह लगभग 5 बजे महिला का पति सोकर उठा और ऑटो चलाने के लिए निकला। उसने पत्नी को घर का दरवाजा बंद करने को कहा। लेकिन जब वह नहीं उठी तो उसने अपनी भाभी व पड़ोसियों को उठाया। आसपास के लोग जमा हो गए। लेकिन किसी को कुछ समझ में नहीं आया। पति उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाने लगा। लेकिन उसके पूर्व उसकी मौत हो चुकी थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें