विधायक ने की झारखंड कोलयरी मजदूर यूनियन के लोगो के साथ बैठक
गिरिडीह : झारखंड कोलयरी मजदूर यूनियन के लोगो के साथ बुधवार को विधायक सुदीप कुमार सोनू ने बैठक की।
बैठक में कोलयरी मजदूर यूनियन के लोगो ने कबरीबाद सीटीओ को शुरू करने के विषय को लेकर विधायक के समक्ष अपनी बातों को रखा। कहा कि इसके अभाव में जहां कबरीबाद माइंस से कोयला उत्पादन बंद है तो वहीं हजारों लोकल सेल के मजदूर भी बेरोजगार हो गए हैं।
वही गिरिडीह विधायक ने लोगो को यह आश्वासन दिया कि मामला केन्द्र सरकार के विचाराधीन है। इसलिए हमलोग पूरा प्रयास करेंगे कि सीटीओ को जल्द से जल्द शुरू किया जाए।
वही विधायक श्री सोनू ने 4 मार्च को गिरिडीह के झंडा मैदान में होने वाले झामुमो स्थापना दिवस को लेकर यूनियन के लोगो से भारी संख्या में गिरिडीह ल झंडा मैदान में पहुँचने की अपील भी की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें