सड़क पार कर रहे युवक को ट्रक ने रौंदा, मौत
गिरिडीह : जिले के बगोदर जीटी रोड स्थित साईं मंदिर के पास बुधवार की सुबह सड़क पर कर रहे युवक को एक ट्रक ने रौंद दिया। जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी।
घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि अटका की ओर से बगोदर की ओर जा रहे ट्रक ने रोड पार कर रहे बालक को अपनी चपेट मे लिया जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई।
मृतक की पहचान मंझलाडीह निवासी छोटन मिस्त्री के 12 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार के रूप में हुई।
घटना के बाद आक्रोशित लोगो ने जीटी रोड जाम कर दिया। सूचना मिलते ही बगोदर बीडीओ रवीन्द्र कुमार, सीओ आशुतोष कुमार ओझा के अलावे बगोदर थाना की पुलिस सदलबल वहां पहुंचे। जिन्होंने सामाजिक सुरक्षा के तहत मुआवजा के रूप मे पांच हजार रुपये तथा मुखिया प्रतिनिधि कृष्णा कुमार ने भी पांच हजार रुपये दिए, इसके बाद जाम हटा।
बाद मे बगोदर पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया। जबकि ट्रक को जब्त कर लिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें