बुधवार, 26 फ़रवरी 2020

चुंगलो पंचायत सचिवालय में हुआ "सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम

चुंगलो पंचायत सचिवालय में "सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम का हुआ आयोजन 
जमुआ(गिरीडीह)। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पंचायत सचिवालय चुंगलो सभागार में बुधवार को जनप्रतिनिधि और विभिन्न सरकारी महकमे के प्रतिनिधि आमजनों से मुखातिब हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत की मुखिया दिनेश मंडल ने किया।

अपने सम्बोधन में श्री मंडल ने कहा कि सरकार आप के द्वार कार्यक्रम सरकार की एक अच्छी पहल है  इस कार्यक्रम को और शशक्त बनाने की आवश्यकता है। कहा कि इस तरह के कार्यक्रमो से जनता काफी लाभान्वित होतें हैं। एक ही छत के नीचे उनके सभी विभागों से संबंधित कार्यो का निष्पादन एवं समस्याओं का समाधान हो जाता है।  

कार्यक्रम में विभिन्न महकमो के प्रतिनिधियों ने अपने महकमे के कार्यो एवं सरकार की योजनाओं और उनसे जुड़ने के तरीकों के बारे में विस्तार से बताया। जबकि स्थानीय ग्रामीणों ने इस मौके पर पेंशन, प्रधानमंत्री आवास, राशन कार्ड, दाखिल खारिज, पेयजल, पशु चिकित्सा, मनरेगा भुगतान से सम्बंधित मामलों से प्रतिनिधियों को अवगत कराते हुये लिखित शिकायत किया वंही मशीन, खाद, बीज रियायती दर से उपलब्ध कराने की मांग की। 

हालांकि कार्यक्रम में आलाधिकारियों की अनुपस्थिति के कारण दर्जनाधिक जन समस्यायों का ऑन द स्पॉट निष्पादन नही हो सका।

 कार्यक्रम में  पशु चिकित्सक डॉक्टर नवीन कुमार आर्य, बीपीआरओ बबलू कुमार चौधरी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी हीरो महतो, प्रधानमंत्री आवास प्रखंड समन्वयक संतोष कुमार वर्मा, पेंसन के नोडल अधिकारी संदीप कुमार, पीडीएस ऑपरेटर धर्मेंद्र कुमार वर्मा, राजस्व कर्मचारी सुकदेव प्रसाद वर्मा कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार गोस्वामी, जनसेवक आलोक गुप्ता, रोजगार सेवक मंजू कुमारी, पंचायत सेवक अशोक दास सहित अंचल व प्रखण्ड के  पदाधिकारी व ग्रामीण मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें