बुधवार, 26 फ़रवरी 2020

जमीन विवाद के पुरानी रंजिश में युवक को मारी गोली, स्थिति सामान्य

पुरानी रंजिश में युवक को मारी गोली, स्थिति सामान्य
मामले में तीन अभियुक्तों के विरुद्ध प्राथमिकी

बक्सर (बिहार) : 
बिहार के बक्सर में एक युवक को गोली मार देने का मामला सामने आया है. घायल अवस्था में युवक को स्थानीय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सक उसका इलाज कर रहे हैं. इलाज कर रहे चिकित्सकों ने बताया कि, युवक की हालत खतरे से बाहर है. मामले में युवक के बयान पर तीन नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. बताया जा रहा है कि घटना पुराने विवाद से जुड़ी हुई है. 

घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक राजपुर थाना क्षेत्र के रामपुर के रहने वाले अजीत कुमार सिंह, 28 साल घर से बाहर खेत घूमने के लिए गए हुए थे, इसी बीच एक बाइक पर सवार तीन की संख्या में नामजद अभियुक्तों ने उन पर दो गोलियां दाग दी, जिसमें एक गोली उनके बाएं कंधे के पास लगा और वह घायल होकर गिर पड़ा. घटना को अंजाम देने के बाद नामजद आरोपी छोटू लाल सिंह, मनोज कुमार सिंह तथा सोनू कुमार सिंह नामक युवक भागने में सफल रहे. 

अस्पताल में इलाजरत घायल अजीत कुमार सिंह ने बताया है कि, इन लोगों से उनका पुराना जमीनी विवाद है. उन्होंने बताया है कि, पहले इनकी पत्नी को भी इन्हीं लोगों ने जहर देकर मारने का काम किया था. 

सूत्रों की मानें तो युवक अजीत ने स्वजातीय लड़की से प्रेम विवाह किया था. कुछ समय के बाद ही अजीत की पत्नी का निधन हो गया. जिन अभियुक्तों के नाम अजीत ने बताए हैं उनसे उनका न सिर्फ जमीनी बल्कि विवाह को लेकर भी विवाद रहा है. घटना के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की. वहीं, घायल के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज किए जाने की कार्रवाई की जा रही है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें