मंगलवार, 12 मार्च 2019

अवैध देशी शराब के खिलाफ पुलिस की रेड, भारी मात्रा में शराब किया नष्ट

पुलिस ने दर्जनाधील घरों में की छापेमारी, भारी मात्रा में अवैध देशी शराब किया नष्ट

गिरिडीह।  मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के गडरमा गांव एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर बड़े पैमाने पर महुआ शराब नष्ट किया है।  मौके से पुलिस ने काफी मात्रा में जावा महुआ के साथ शराब बनाने के समान  यथा -जार आदि जब्त किया है। 

सदर एसडीपीओ जीतवाहन उरांव व मुफ्फसिल थाना प्रभारी सह प्रशिक्षु आइपीएस नाथु सिंह मीणा के संयुक्त नेतृत्व में उत्पाद विभाग की टीम पूरे गांव को करीब दो घंटे तक खंगाला और गांव के हर घर की तलाशी ली। तलाशी के क्रम में गडरमा के करीब एक दर्जन घर में अवैध महुआ शराब को बनते देख अधिकारी भी हैरान हो गये। गांव के हर घर में अवैध तरीके से महुआ शराब बनाया जा रहा था।


छापेमारी के दौरान एसडीपीओ उरांव और थाना प्रभारी घरों में घुसकर महुआ शराब को नाली में बहा दिया और घरों में रखे जावा महुआ और समानों को भी नष्ट किया। 

तीन घंटे तक चली इस कार्रवाई के दौरान उत्पाद विभाग के पदाधिकारियों ने गांव के कई ऐसे घरों को भी खंगाला, जहां से महुआ शराब का गंध मिल रहा था। हालांकि ऐसे घरों में शराब तो नहीं दिखी। लेकिन शराब बनाने के सामान जरूर नजर आया। इसके बाद सामानों को जब्त कर लिया गया।

छापेमारी के दौरान अधिकारियों को जानकारी मिली कि गांव में महुआ शराब बनाने का काम काफी महीनों से चल रहा था। लेकिन अब तक उत्पाद विभाग ने गडरमा गांव में छापेमारी नहीं की गयी है।

पाँच पीएलएफआई नक्सली गिरफ्तार

पीएलएफआई का पांच नक्सली गिरफ्तार, असलहे समेत अन्य सामान बरामद


                             मंगलवार को रामगढ़ पुलिस ने पीएलएफआई के पांच नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। ये सभी नक्सली लेवी वसूलने के लिए उखाड़ बेडेवा जंगल में जमा हुये थे। जंहा से पुलिस ने उन्हें धर दबोचा। गिरफ्तार नक्सलियों के पास से पुलिस ने दो देसी कट्टा, पांच गोली, 3 मोबाइल बरामद किया है। 

बताया गया कि रामगढ़ एसपी निधि द्विवेदी को गुप्‍त सूचना मिली थी कि उखाड़ बेडेवा जंगल में पीएलएफआई के नक्‍सली लेवी वसूलने के लिए जमा हुये है। इसी सूचना के आधार पर एसपी ने रजरप्‍पा, कुजू और मांडू पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश दिये।

एसपी के निर्देश के आलोक में तीनों थाना की पुलिस ने एक रणनीति के तहत कार्रवाई कर जंगल से पांच पीएलएफआई नक्‍सलियों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से पुलिस ने दो देसी कट्टा, पांच गोली और तीन मोबाइल भी बरामद किया है।  गिरफ्तार नक्‍स‍लियों से पुलिस पूछताछ कर रही है।

झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी हुये कोर्ट में पेश, मिली जमानत

झाविमों सुप्रिमो बाबूलाल मरांडी ने किया कोर्ट में सरेंडर , मिली जमानत



                झारखण्ड विकास मोर्चा (प्रजातांत्रिक) सुप्रीमो सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी पलामू जिले के मेदिनीनगर सिविल कोर्ट में वर्ष 2011 मे धारा 144 के उल्‍लंघन मामले में मंगलवार को पेश हुये। मेदिनीनगर सिविल कोर्ट में मजिस्‍ट्रेट दीपक कुमार की अदालत में उन्हें उक्त मामले में जमानत मिल गई है।

गौरतलब है कि मेदिनीनगर के प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी दीपक कुमार की अदालत ने पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के खिलाफ कुर्की जब्‍ती वारंट जारी किया था। जिसके बाद बाबूलाल मरांडी आज अदालत में पेश हुए, जहां अदालत ने उन्‍हें जमानत दे दी।

मालूम हो कि 28 अप्रैल 2011 को मेदिनीनगर में धारा 144 लागू किया गया था। 29 अप्रैल 2011 को पूर्व मुख्यमंत्री सह झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने मेदिनीनगर के साहित्य समाज चौक पर अतिक्रमण से प्रभावित लोगों के साथ बैठक की थी।

इस मामले में धारा 144 का उल्लंघन का आरोप लगाते हुए तत्कालीन अपर समाहर्ता (विधि-व्यवस्था) मुकुल पांडेय ने बाबूलाल मरांडी के खिलाफ 188 के तहत मामला दर्ज कराया था। इस मामले में 8 फरवरी 2017 को बाबूलाल मरांडी के खिलाफ अदालत ने गैर जमानतीय वारंट जारी किया था। कोर्ट में पेश नहीं होने की वजह से कुर्की जब्‍ती का आदेश किया गया। बाबूलाल मरांडी ने इस मामले में पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगाया है। उन्‍होंने कहा कि कोर्ट का सम्‍मान करते हुये वह मंगलवार को सिविल कोर्ट में हाजिर लगायें और उन्हें जमानत मिल गयी है।

सोमवार, 11 मार्च 2019

निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने जिला प्रशासन तैयार : उपायुक्त

मतदान का प्रतिशत बढ़े जिला प्रशासन का होगा प्रयास : उपायुक्त

         दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार ने कहा कि जिले में भय मुक्त माहोल में लोकसभा का चुनाव सम्पन्न कराया जायेगा। जिले में मतदान का प्रतिशत बढ़े जिला प्रशासन का यह प्रयास होगा। उपायुक्त श्री कुमार सोमवार को समाहरणालय सभागार में चुनाव के मद्दे नजर आयोजित होने वाले अपने पहले पत्रकार वार्ता को सम्बोधित कर रहे थे। 

उन्होंने कहा कि जनभागीदारी चुनाव के लिए महत्वपूर्ण होता है। ज्यादा से ज्यादा मतदाता मतदान केंद्र तक पहुंचे यही हमारी प्राथमिकता होगी।

उन्होंने बताया कि निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी प्रकार की तैयारियां की जा रही हैं। बताया कि दुमका जिले में कुल 1157 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। वहीं दुमका लोकसभा क्षेत्र में 1891 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करा दी जाएंगी। चुनाव से संबंधित सभी कोषांग का गठन कर दिया गया है।

 आदर्श आचार संहिता की विस्तृत जानकारी देते हुए उन्होंने आम लोगों से अपील किया कि कोई भी अनजाने में भी ऐसा कार्य न करें जिससे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हो।

उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर जिला प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए अलग से कोषांग का गठन किया गया है। किसी भी परिस्थिति में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाला व्यक्ति जिला प्रशासन की नजर से नहीं बच सकेगा। 

 कहा कि सोशल मीडिया पर जो भी लिखें सोच समझ कर लिखें।  उन्होंने बताया कि चुनाव के सभी प्रक्रिया की तिथि निर्धारित है। जिले में अंतिम चरण में  मतदान होना है। चुनाव के दौरान जिले में हो रही हर गतिविधि पर जिला प्रशासन की पैनी नजर होगी।
उन्होंने कहा कि पेड न्यूज पर भी जिला प्रशासन की नजर रहेगी।

उपायुक्त ने कहा कि स्वीप कार्यक्रम के तहत ‘‘दम दिखाओ दुमका‘‘ अभियान जिले में चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
मौके पर उपायुक्त मुकेश कुमार ने टॉल फ्री नंबर 1950, सी विजील, सुगम, सुविधा एवं समाधान मोबाइल ऐप के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी।

सुरक्षा की दृष्टि से पूरी तरह तैयार : एसपी

मौके पर पुलिस अधीक्षक वाईएस रमेश ने कहा कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से जिला पुलिस प्रशासन पूरी तरह तैयार हैं। समय समय पर आने वाले निर्देशों के अनुसार अन्य तैयारियों के लिए भी आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं।  इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार ने आदर्श आचार संहिता एवं चुनाव से संबंधित कई महत्वपूर्ण बातें बतायी।



पुलिस ने किया हत्याकांड का उद्भेदन, तीन अपराधी गिरफ्तार

पुलिस ने किया 48 घन्टे के भीतर हत्याकांड का उद्भेदन, तीन अपराधी गिरफ्तार
              

               बीते 9 मार्च की रात धनबाद जिले के झरिया लोदना मोड़ के समीप देशी शराब दूकान के सेल्समेन भोला सिंह की अज्ञात अपराधियों ने गोलीमार कर हत्या कर दी थी।  घटना के महज 48 घंटे के भीतर पुलिस ने इस काण्ड का उद्भेदन कर इस मामले में तीन लोगो को गिरफ्तार कर लिया है।  उक्त जानकारी एक प्रेस वार्ता कर धनबाद के एसएसपी किशोर कौशल ने दी।

उन्होंने बताया की इस कांड में तीन लोग अमित रवानी (24वर्ष), संदीप यादव (24 वर्ष), संटू कुमार रवानी (25वर्ष) को गिरफ्तार किया गया है। बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देशी पिस्टल, 4 ज़िंदा गोली, 1 खोखा, तीन मोबाइल फोन और एक बाइक बरामद की गयी।

गिरफ्तार अपराधियो  से पुलिस गहन पूछ-ताछ में जुटी है। साथ ही उन सबों के पिछले अपराधिक रिपोर्ट को भी खंगाला जा रहा है। हालांकि घटना के महज़ 48 घण्टे के भीतर मामले का उद्भेदन होने से आम लोगों में पुलिस का विश्वास का बढ़ गया है।

सवर्ण आरक्षण पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकार

गरीब सवर्णों को दिए गए 10 फीसदी आरक्षण पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकार


                                    केंद्र सरकार की ओर से गरीब सवर्णों को दिए गए 10 फीसदी आरक्षण पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट ने इनकार कर दिया है। सोमवार को 10 फीसदी आरक्षण पर रोक लगाने संबंधी याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगली सुनवाई में कोर्ट यह तय करेगा कि इस मामले को सुनवाई के लिए संविधान पीठ भेजे जाने की जरूरत है या नहीं। सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की अगली सुनवाई अब 28 मार्च को होगी।

सामान्य वर्ग के गरीबों को 10 फीसदी आरक्षण के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट 28 मार्च को करेगा। सुप्रीम कोर्ट ने आज कानून पर रोक लगाने या मामला बड़ी बेंच को भेजने का आदेश देने से इनकार कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने आज सुनवाई के दौरान कहा कि जो भी जरूरी आदेश होगा, उस पर अगली तारीख को विचार किया जाएगा।

बता दें कि पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था और कानून पर रोक लगाने से इनकार किया था। दरअसल, याचिका में सुप्रीम कोर्ट में 124वें संविधान संसोधन को चुनौती दी गई है।


केंद्रीय योजना का सर्वेक्षणकर्ता घुस लेते गिरफ्तार

ग्राम स्वराज योजना सर्वेक्षण टीम के दो सदस्य घुस लेते गिरफ्तार


                  ग्रामस्वराज अभियान के तहत चल रही केंद्रीय योजनाओं का सर्वेक्षण करने चाईबासा आयी राष्ट्रीय स्तर की सर्वेक्षण टीम के दो सदस्यों को चाईबासा पुलिस ने 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। इनमें उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के कोतवाली थाना क्षेत्र निवासी सुशील कुमार श्रीवास्तव और सुल्तानपुर का धर्मेंद्र कुमार दुबे शामिल हैं। 

दोनों को पुलिस ने चाईबासा के रुंगटा कंपनी के गेस्ट हाउस से शनिवार की रात नौ बजे के बाद गिरफ्तार किया। इनके कमरे से पुलिस ने घूस की रकम के अलावा 1 लाख 68 हजार रुपये और योजनाओं से संबंधित 12 फाइलें भी जब्त की हैं। रविवार को सदर थाना में लंबी पूछताछ के बाद दोनो को शाम सात बजे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

इस संबंध में सदर थाना में पश्चिमी सिंहभूम के हाटगम्हरिया प्रखंड की कोचड़ा और सिदरीगौरी पंचायत के पंचायत सचिव हुर्सी केश नायक के बयान पर सुशील कुमार श्रीवास्तव और धर्मेंद्र कुमार दुबे के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है। 

सदर डीएसपी अमर कुमार पांडेय और सदर एसडीओ पारितोष ठाकुर ने सदर थाना में बताया कि पंचायत सचिव हुर्सी केश नायक ने नौ फरवरी को इन दोनों के द्वारा 20 हजार रुपये घूस मांगने की शिकायत की थी।

उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक छापामारी दल कर गठन किया। इसमें सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमर कुमार पांडेय, पुलिस निरीक्षक प्रवीण कुमार, सदर थाना प्रभारी सुनील तिवारी के अलावा दो स्वतंत्र गवाह के रूप में सदर एसडीओ पारितोष ठाकुर और चक्रधरपुर सदर बीडीओ समेत सशस्त्र बल शामिल था। योजना के अनुरुप सुशील और धर्मेद्र जब रुंगटा गेस्ट हाउस में पैसे लेकर गिन रहे थे थी तभी छापा मार दिया गया। घूस की 20 हजार रकम उनके हाथ से ले ली गयी। इसके बाद छानबीन में अतिरिक्त 1 लाख 68 हजार रुपये बरामद हुए।

लेवी मांगने वाला पूर्व उग्रवादी को पुलिस ने दबोचा

उग्रवादी संगठन के नाम पर्चा भेज लेवी मांगने वाला गिरफ्तार


            पीएलएफआई के नाम पर पर्चा भेज कर रंगदारी मांगने वाला प्रेम प्रकाश बारला को रांची पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। प्रेम प्रकाश बारला नामकुम थाना क्षेत्र के एक व्यवसायी रवि भूषण गुप्ता से रंगदारी की मांग की थी, जिसको लेकर नामकुम थाना में मामला दर्ज कराया था।

पुलिस अधीक्षक रांची के निर्देश पर गठित टीम ने कार्रवाई करते हुए खूंटी जिला के मुरहू थाना क्षेत्र से उसे धर दबौचने में कामयाबी पायी। गिरफ्तार  अपराधी प्रेम प्रकाश बारला पर रांची और खूंटी के कई थानों में 24 कांड लंबित है। पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी।

पुलिस के ऊपर किया था फायरिंग:-

गिरफ्तार हुए अपराधी प्रेम प्रकाश बारला 16 अक्टूबर 2018 को अपने सहयोगी साथी के साथ सीमेंट और छड़ व्यवसाई सुनील साहू से 5 लाख रुपए की रंगदारी मांगने के लिए तुपुदाना पहुंचा था, पुलिस को इस बात की जानकारी मिल गई और पुलिस ने जब लेवी लेने आए अपराधियों का पीछा किया तो अपराधियों ने पुलिस के ऊपर फायरिंग कर दी। बचाव में पुलिस के द्वारा की फायरिंग की गई थी। इसी दौरान पुलिस ने लेवी लेने आए चार अपराधियों में दो अपराधी राजू राम और अतुल बारला को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि प्रेम प्रकाश बारला और विश्वनाथ फरार हो गए थे।

पीएलएफआई संगठन के लिए कर चुका है काम:-

गिरफ्तार हुए अपराधी प्रेम प्रकाश बारला पूर्व में पीएलएफआई संगठन के लिए काम कर चुका है। लेकिन बाद में उसने पीएलएफआई संगठन छोड़ कर खुद का गिरोह बना लिया और गिरोह का मुखिया बनकर पीएलएफआई के नाम पर पर्चा भेज कर लेवी की मांग करने लगा था। जानकारी के अनुसार प्रेम प्रकाश बारला ने कई लोगों से पीएलएफआई का पर्चा भेज कर लेवी का मांग ही किया था।

रविवार, 10 मार्च 2019

पुलिस उग्रवादी मुठभेड़ में चली कई चक्र गोलियां, कोई हताहत नहीं

हुसैनाबाद में पुलिस उग्रवादी मुठभेड़, काफी सामग्री बरामद


पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के महोदंड के चमरदाहा जंगल में रविवार को पुलिस और तृृृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी)  उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान सीआरपीएफ और जिला पुलिस को खुद पर भारी पड़ता देख उग्रवादी भाग निकले। 

वहीं सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने मौके पर से भारी मात्रा में पुलिस वर्दी, पिठ्‌ठु बैग, मोबाइल चार्जर आदि बरामद किया है।

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र महोदंड के सीमावर्ती क्षेत्र चमरदाहा के जंगल में उग्रवादी जुटे हुए हैं। इसी सूचना पर सुरक्षाकर्मी जंगल में पहुंच सर्च ऑपरेशन चला रहे थे।

इसी दौरान उग्रवादियों की नजर उन पर पड़ गई और उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाकर्मियों ने भी फायरिंग की। खुद को घिरता देख उग्रवादी घने जंगलों का फायदा उठाते हुए मौके से भाग निकले। फिलहाल पुलिस इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है।

विदित हो कि बीते 7 मार्च को हजारीबाग के केरेडारी थाना क्षेत्र के बुंडू गांव में सीआरपीएफ और  तृृृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) उग्रवादियों की मुठभेड़ हुई थी। इसमें तीन उग्रवादी ढेर कर दिए गए थे। चार-पांच उग्रवादी जंगल में फरार हो गए। पुलिस ने उग्रवादियों के पास से 1 एके-47, 2 इंसास राइफल, पिट्ठू बैग, समेत अन्य सामान बरामद किया था।


लोकसभा चुनाव-2019 की बजी रणभेरी, चुनाव 11 अप्रैल से

लोकसभा 2019 चुनाव 11 अप्रेल से, 7 चरणों  में होगा चुनाव




नई दिल्ली :  देश में लोकसभा चुनाव 7 चरण में होगा। पहले चरण का मतदान 11 अप्रेल, दूसरे का 18 अप्रेल, 23 अप्रेल को तीसरे चरण का, चौथा 29 अप्रेल, 6 मई पांचवां, 12 मई को छठा, 19 मई सातवें चरण का मतदान होगा। जबकि मतगणना 23 मई को होगी। लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा रविवार शाम को दिल्ली के विज्ञान भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने दी।

चुनाव आयुक्त ने बताया कि इस बार 90 करोड मतदाता, 10 लाख मतदान केन्द्रों पर मतदान करेंगे। इस बार 18-19 साल के युवा वोटरों की संख्या करीब डेढ़ करोड़ बढ़ी है। इसके साथ ही सभी मतदान केन्द्रों पर वीवीपीएटी मशीन लगेगी। वीवीपीएटी बंडल की निगरानी जीपीएस से होगी। मतदान करने के बाद सभी को पर्ची मिलेगी। ईवीएम में उम्मीदवारों की तस्वीरें भी होगी। मतदान के 48 घंटे पहले प्रचार बंद हो जाएगा।

इसके साथ ही चुनाव आयुक्त ने बताया कि संवेदनशील बूथ की खास सुरक्षा व्यवस्था होगी। मतदान केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी हो4गी। आचार संहित उल्लंघन के लिए ऐप लॉन्च की है। इस पर शिकायत मिलने के 100 मिनट में कार्रवाई होगी।

कब-कब होंगे मतदान

पहला चरण
 11 अप्रैल- 91 सीटों- आंध्र प्रदेश (25 सीटें), अरुणाचल (2 सीटें) असम (5 सीटें) बिहार (4 सीटें) छत्तीसगढ़ (1 सीटें) जम्मू-कश्मीर (2 सीटें), महाराष्ट्र (1 सीट), मेघालय (1 सीट), मिजोरम (1 सीटें), ओडिशा (4 सीटें), सिक्किम (1 सीट), तेलंगाना (17 सीटें) त्रिपुरा (1 सीट), उत्तर प्रदेश (8 सीटें), उत्तराखंड (5 सीटें), पश्चिम बंगाल (2 सीटें), अंडमान निकोबार (1 सीट), लक्षद्वीप (1 सीट)

दूसरा चरण
 18 अप्रैल- 91 सीटें- असम 5, बिहार 5, छत्तीसगढ़ 3, जम्मू-कश्मीर-2, कर्नाटक-14, महाराष्ट्र-10, मणिपुर-1, ओडिशा-5, तमिलनाडु-39, त्रिपुरा-1, उत्तर प्रदेश-8, पश्चिम बंगाल-3, पुद्दुचेरी-1

तीसरा चरण
 23 अप्रैल- 115 सीटें- असम 4, बिहार 5, छत्तीसगढ़ 7, गुजरात 26, गोवा 2, जम्मू-कश्मीर-1, कर्नाटक-14, केरल-20, महाराष्ट्र-14, ओडिशा-6, उत्तर प्रदेश-10, पश्चिम बंगाल-5, दादर नागर हवेली-1, दमन दीव-1.

चौथा चरण
29 अप्रैल- 71 सीटें- बिहार 5, जम्मू-कश्मीर 1, झारखंड 3, मध्यप्रदेश 6, महाराष्ट्र 17, ओडिशा 6, राजस्थान 13, उत्तर प्रदेश 13, पश्चिम बंगाल 8

पांचवां चरण
 6 मई- 51 सीटें- बिहार 5, जम्मू कश्मीर 2, झारखंड 4, मध्यप्रदेश 7, राजस्थान 12, उत्तर प्रदेश 14, पश्चिम बंगाल 7

छठवां चरण
 12 मई- 59 सीटें- बिहार 8, हरियाणा 10, झारखंड 4, मध्यप्रदेश 8, उत्तर प्रदेश 14, पश्चिम बंगाल 8, दिल्ली 7

सातवां चरण

 19 मई- 59 सीटें- बिहार 8, झारखंड 3, मध्यप्रदेश 8, पंजाब 13, चंडीगढ़ 1, पश्चिम बंगाल 9, हिमाचल 4

लोकसभा चुनाव झारखंड में चार चरणों 29 अप्रेल,06 मई , 12 मई , 19 मई मे होंगे चुनाव।

लोकसभा चुनाव 2019 झारखण्ड में होगा इस प्रकार

पहला चरण - 29 अप्रैल
(तीन सीटें चतरा, लोहरदगा एवं पलामू)

दूसरा चरण - 06 मई
(चार सीटें कोडरमा, रांची, खूंटी एवं हजारीबाग)

तीसरा चरण - 12 मई
(चार सीटें गिरिडीह, धनबाद, जमशेदपुर एवं सिंहभूम)

चौथा चरण - 19 मई
(तीन सीटें राजमहल, दुमका और गोड्डा)


लोकसभा चुनाव की अधिसूचना एक नजर में

पहला चरण - नामांकन (18 मार्च), मतदान (11 अप्रैल)दूसरा चरण - नामांकन (19 मार्च), मतदान (18 अप्रैल )तीसरा चरण - नामांकन (28 मार्च), मतदान (23 अप्रैल)चौथा चरण - नामांकन (02अप्रैल), मतदान (29 अप्रैल)पांचवां चरण -नामांकन (10 अप्रैल), मतदान (06 मई)छठा चरण   -नामांकन ( 16 अप्रैल), मतदान (12 मई)सातवां चरण - नामांकन (22अप्रैल), मतदान (19 मई)

मतगणना - 23 मई 2019

चुनाव आयोग की इस घोषणा के साथ ही आज से आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी। जो मतगणना पश्चात समाप्त होगी।


साली को अगवा कर जीजा ने किया गैंगरेप

जीजा ने अपहरण कर साली के साथ किया गैंगरेप

जमशेदपुर जिले के राजनगर हाई स्कुल में इंटर की परीक्षा देने गई एक नाबालिग छात्रा का अपहरण कर उसके साथ रातभर सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। 

छात्रा को परीक्षा केंद्र के बाहर उसके दूर के रिश्ते के जीजा ने घर छोड़ देने की बात कहकर कार में बैठा लिया और रुमाल से बेहोशी की दवा सुंघा कर बेहोश कर दिया। छात्रा के साथ छह लोगों ने रातभर दुष्कर्म किया और दूसरे दिन ऑटो में बिठा कर उसे घर भेज दिया। घटना बीते छह मार्च की है। इस बावत शनिवार को राजनगर थाने में पीड़िता के बयान पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है।

पुलिस को दिये बयान में पीड़िता ने बताया है कि वह बीते छह मार्च को सहेलियों के साथ राजनगर स्थित हाईस्कूल में परीक्षा देने गई थी। उस दिन पॉलिटिकल साइंस की परीक्षा थी। परीक्षा खत्म होने के बाद वह ज्योहि गेट से बाहर निकली सड़क पर आशिफ हुसैन जो रिश्ते में पीड़िता का दूर का जीजा लगता है, कार लेकर खड़ा था। उसने बुलाया और घर तक छोड़ देने की बात कह कर कार में बैठने को कहा। 

 मानगो डिमना रोड के शंकोसाई रोड नंबर पांच हयात नगर निवासी अपने उस दूर के रिश्ते में लगने वाले जीजा के विश्वास में आकर पीड़िता कार में बैठ गई। कार में एक नकाबपोश महिला भी थी। थोड़ी ही दूर जाकर आशिफ ने उसे रुमाल सुंघा दिया, जिसके बाद वह बेहोस हो गयी, कुछ होश नहीं रहा।

छात्रा ने बताया कि दूसरे दिन सात मार्च को होश आने के बाद उसके पूरे शरीर में काफी दर्द हो रहा था। तब उसे अहसास हुआ कि उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ है। इसके बाद एक पुरुष और महिला उसे बाइक से आदित्यपुर लेकर आए और एक ऑटो में बैठा दिया और चालक से बिष्टुपुर में उतार देने को कहा।

पीड़िता ने बताया कि जब मैं आटो में बैठी थी तो थोड़ी देर बाद मेरे मामा का फोन आया। मैं दर्द से बेचेन थी, सही से बात नहीं कर पा रही थी। तब फोन ऑटो चालक को दिया और मामा ने चालक से बात की। उससे कहा कि हीरो होंडा शो रूम के बगल में उतार देना। वहां पहुंचने पर मामा मुझे बाइक से घर पहुंचाया। इसके बाद माता पिता को घटना की आपबीती सुनाई।

अज्ञात युवती की सिर कटी लाश बरामद ,इलाके में सनसनी

 युवती की सिर कटी लाश मिलने से इलाके में सनसनी


धनबाद जिले के निरसा प्रखण्ड अन्तर्गत कालुबथान ओपी थाना क्षेत्र के बाह्मण गढ़िया स्थित एक तालाब के समीप से पुलिस ने एक युवती की सिर कटी लाश बरामद किया है। 

अज्ञात युवती की सिर कटी लाश बरामद होने से पूरें इलाके में सनसनी फैल गयी है। अंतिम समाचार मिलने तक शव की शिनाख्त नही हो सकी है। हालांकि मौके पर से पुलिस ने हंसुआ भी बरामद किया है।

 समझा जाता है कि उसी हंसुये से युवती के सिर को धड़ से अलग किया गया है। घटना स्थल पर युवती का सिर शरीर से अलग पड़ा.हुआ था। फिलवक्त पुलिस ने शव को अपनी अभिरक्षा में ले पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। 

घटना के बावत पुलिस द्वारा यह आशंका जताया जा रहा कि किसी दुसरे स्थान पर युवती की हत्या कर उसके शव को तालाब के किनारे फेंका गया है। बहरहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है। पुलिस ने अनुसंधान हेतु डाँग स्काँड की टीम भी बुलायी है।