सोमवार, 11 मार्च 2019

केंद्रीय योजना का सर्वेक्षणकर्ता घुस लेते गिरफ्तार

ग्राम स्वराज योजना सर्वेक्षण टीम के दो सदस्य घुस लेते गिरफ्तार


                  ग्रामस्वराज अभियान के तहत चल रही केंद्रीय योजनाओं का सर्वेक्षण करने चाईबासा आयी राष्ट्रीय स्तर की सर्वेक्षण टीम के दो सदस्यों को चाईबासा पुलिस ने 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। इनमें उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के कोतवाली थाना क्षेत्र निवासी सुशील कुमार श्रीवास्तव और सुल्तानपुर का धर्मेंद्र कुमार दुबे शामिल हैं। 

दोनों को पुलिस ने चाईबासा के रुंगटा कंपनी के गेस्ट हाउस से शनिवार की रात नौ बजे के बाद गिरफ्तार किया। इनके कमरे से पुलिस ने घूस की रकम के अलावा 1 लाख 68 हजार रुपये और योजनाओं से संबंधित 12 फाइलें भी जब्त की हैं। रविवार को सदर थाना में लंबी पूछताछ के बाद दोनो को शाम सात बजे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

इस संबंध में सदर थाना में पश्चिमी सिंहभूम के हाटगम्हरिया प्रखंड की कोचड़ा और सिदरीगौरी पंचायत के पंचायत सचिव हुर्सी केश नायक के बयान पर सुशील कुमार श्रीवास्तव और धर्मेंद्र कुमार दुबे के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है। 

सदर डीएसपी अमर कुमार पांडेय और सदर एसडीओ पारितोष ठाकुर ने सदर थाना में बताया कि पंचायत सचिव हुर्सी केश नायक ने नौ फरवरी को इन दोनों के द्वारा 20 हजार रुपये घूस मांगने की शिकायत की थी।

उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक छापामारी दल कर गठन किया। इसमें सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमर कुमार पांडेय, पुलिस निरीक्षक प्रवीण कुमार, सदर थाना प्रभारी सुनील तिवारी के अलावा दो स्वतंत्र गवाह के रूप में सदर एसडीओ पारितोष ठाकुर और चक्रधरपुर सदर बीडीओ समेत सशस्त्र बल शामिल था। योजना के अनुरुप सुशील और धर्मेद्र जब रुंगटा गेस्ट हाउस में पैसे लेकर गिन रहे थे थी तभी छापा मार दिया गया। घूस की 20 हजार रकम उनके हाथ से ले ली गयी। इसके बाद छानबीन में अतिरिक्त 1 लाख 68 हजार रुपये बरामद हुए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें