रविवार, 10 मार्च 2019

पुलिस उग्रवादी मुठभेड़ में चली कई चक्र गोलियां, कोई हताहत नहीं

हुसैनाबाद में पुलिस उग्रवादी मुठभेड़, काफी सामग्री बरामद


पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के महोदंड के चमरदाहा जंगल में रविवार को पुलिस और तृृृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी)  उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान सीआरपीएफ और जिला पुलिस को खुद पर भारी पड़ता देख उग्रवादी भाग निकले। 

वहीं सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने मौके पर से भारी मात्रा में पुलिस वर्दी, पिठ्‌ठु बैग, मोबाइल चार्जर आदि बरामद किया है।

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र महोदंड के सीमावर्ती क्षेत्र चमरदाहा के जंगल में उग्रवादी जुटे हुए हैं। इसी सूचना पर सुरक्षाकर्मी जंगल में पहुंच सर्च ऑपरेशन चला रहे थे।

इसी दौरान उग्रवादियों की नजर उन पर पड़ गई और उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाकर्मियों ने भी फायरिंग की। खुद को घिरता देख उग्रवादी घने जंगलों का फायदा उठाते हुए मौके से भाग निकले। फिलहाल पुलिस इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है।

विदित हो कि बीते 7 मार्च को हजारीबाग के केरेडारी थाना क्षेत्र के बुंडू गांव में सीआरपीएफ और  तृृृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) उग्रवादियों की मुठभेड़ हुई थी। इसमें तीन उग्रवादी ढेर कर दिए गए थे। चार-पांच उग्रवादी जंगल में फरार हो गए। पुलिस ने उग्रवादियों के पास से 1 एके-47, 2 इंसास राइफल, पिट्ठू बैग, समेत अन्य सामान बरामद किया था।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें