रविवार, 10 मार्च 2019

अज्ञात युवती की सिर कटी लाश बरामद ,इलाके में सनसनी

 युवती की सिर कटी लाश मिलने से इलाके में सनसनी


धनबाद जिले के निरसा प्रखण्ड अन्तर्गत कालुबथान ओपी थाना क्षेत्र के बाह्मण गढ़िया स्थित एक तालाब के समीप से पुलिस ने एक युवती की सिर कटी लाश बरामद किया है। 

अज्ञात युवती की सिर कटी लाश बरामद होने से पूरें इलाके में सनसनी फैल गयी है। अंतिम समाचार मिलने तक शव की शिनाख्त नही हो सकी है। हालांकि मौके पर से पुलिस ने हंसुआ भी बरामद किया है।

 समझा जाता है कि उसी हंसुये से युवती के सिर को धड़ से अलग किया गया है। घटना स्थल पर युवती का सिर शरीर से अलग पड़ा.हुआ था। फिलवक्त पुलिस ने शव को अपनी अभिरक्षा में ले पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। 

घटना के बावत पुलिस द्वारा यह आशंका जताया जा रहा कि किसी दुसरे स्थान पर युवती की हत्या कर उसके शव को तालाब के किनारे फेंका गया है। बहरहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है। पुलिस ने अनुसंधान हेतु डाँग स्काँड की टीम भी बुलायी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें