गिरीडीह : जिले के मधुबन स्थित सम्मेद शिखरजी पारसनाथ पर्वत को पर्यटक स्थल घोषित किये जाने के विरोध में गुरुवार को जैन समाज के लोगों ने शहर में विशाल मौन जुलूस निकाला। यह मौन जुलूस शहर के गांधी चौक स्थित दिगंबर जैन मंदिर से निकल कर अग्रसेन चौक (बड़ा चौक), मौलाना आजाद चौक, काली बाड़ी चौक, जेपी चौक, अम्बेडकर चौक से गुजर कर स्थानीय झंडा मैदान पहुंचा। जहां जुलूस का समापन हुआ।
मौके पर दिगंबर जैन पंचायत के अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार को जैनियों का विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थल पारसनाथ को पर्यटक स्थल घोषित करने वाली अधिसूचना को वापस लेना चाहिए और अविलंब शिखर जी को तीर्थस्थल घोषित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पर्यटक स्थल बनने से यह तीर्थस्थल मौज मस्ती की जगह बन जायेगी। इसके बाद सकल जैन समाज के लोग वाहनों पर सवार होकर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम अपनी मांगो से सम्बंधित ज्ञापन सौंपने पपरवाटांड़ स्थित उपायुक्त कार्यालय पहुंचे। जहां जिला दंडधिकारी धीरेंद्र प्रसाद को समाज के लोगों ने ज्ञापन सौंपा। मौके पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी धिरेंद प्रसाद ने जैन समाज के लोगों को आश्वस्त किया कि वह इस ज्ञापन को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को भेजने का कार्य करेंगे।
इस मौन जुलूस में गिरिडीह, कोडरमा, बोकारो, हजारीबाग, रामगढ़, रांची समेत विभिन्न जिलों से पहुंचे सैकड़ों की संख्या में जैन समाज की महिला, पुरुष व बच्चे शामिल हुए। इस दौरान जैन समाज के लोग अपने अपने हाथों में सम्मेद शिखर पारसनाथ को तीर्थस्थल घोषित करो, नहीं कभी पर्यटन बनेगा तीर्थ तीर्थ ही बना रहेगा सरीखे स्लोगन लिखे तख्ती लेकर पूरे शहर का भ्रमण किया।
इस जुलूस में जैन समाज के मंत्री नोकेश जैन, अशोक पांडिया, रमेश जैन, विजय जैन, महेश जैन, अजय जैन ,राजन जैन, राकेश मोदी, अमरजीत सिंह सलूजा, डॉक्टर गुणवंत सिंह मोंगिया, मुकेश शाह राजकुमार राज मनोज शंघाई अरुण जालान, दिनेश जालान, दिनेश खेतान , बंटी जलान,रोहित जालान, हेमलता जैन ,मंजू जैन, सरोज जैन के अलावे आरएसएस, विहिप, बजरंग दल, गिरिडीह चैम्बर ऑफ कॉमर्स, मारवाड़ी समाज, सिख समाज, बरनवाल समाज व अन्य संगठनों के कार्यकर्ता व पदाधिकारी भी शामिल थे।
दूसरी ओर सम्मेद शिखरजी को पर्यटक स्थल घोषित किये जाने के विरोध में जैन समाज द्वारा निकाले गये मौन जुलूस को लेकर जिला पुलिस महकमा और जिला प्रशासन काफी मुस्तेद रहा। प्रशासनिक महकमा द्वारा जंहा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गए थे। वहीं ड्रोन कैमरे से जुलूस की निगरानी की जा रही थी।
डीएसपी संजय राणा, एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, मुफस्सिल नगर थाना प्रभारी विनय कुमार राम समेत काफी संख्या में पुलिस प्रशासन के लोग मौजूद थे।