शनिवार, 29 जनवरी 2022

हार्डकोर नक्सली अजय महतो का दस्ता एक बार फिर हुआ सक्रिय, पुलिस जुटी है सर्च ऑपरेशन में



राजेश कुमार]
गिरिडीह : 25 लाख का इनामी हार्डकोर नक्सली अजय महतो का दस्ता एक बार फिर जिले के अति नक्सल प्रभावित पारसनाथ इलाके में सक्रिय हो गया है। सूत्रों की माने तो अजय महतो के दस्ते में करीब 40-50 हथियारबंद नक्सली शामिल है। माओवादियों द्वारा आहूत झारखण्ड बिहार बन्द के दौरान बुधवार की देर रात अजय महतो के निर्देश पर कृष्णा मरांडी के दस्ते ने ही चिचाकी और चौधरीबांध के बीच  रेल पटरी को विस्फोट कर उड़ाया था।

विदित हो कि जिले के घनघोर रुप से नक्सल प्रभावित पीरटांड थाना क्षेत्र के नावाडीह का रहने वाला अजय महतो उर्फ टाइगर उर्फ मोछू भाकपा माओवादी संगठन में स्पेशल एरिया कमिटी सदस्य है।
अजय महतो के नेतृत्व में नक्सलियों ने गिरिडीह जिले में कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया है। गिरिडीह जिले के विभिन्न थानों में उसके खिलाफ 50 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। अजय महतो पर सरकार ने 25 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। गिरिडीह जिले की पुलिस को उसका लंबे समय से तलाश है। 

गौरतलब है कि पिछले आठ दिनों के दौरान नक्सलियों द्वारा जिले में कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया गया है। समझा जाता है कि नक्सली एक बार फिर अपनी खोई ताकत को जिले में वापस लाने की जुगत में है। उसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए एक के बाद एक बड़ी घटनाओं को नक्सलियों ने अंजाम दिया है।

हालांकि नक्सलियों के धर-पकड़ के लिए पुलिस और सीआरपीएफ अलग-अलग टीम बनाकर सर्च ऑपरेशन चला रही है। पारसनाथ की तराई समेत नक्सलियों के सभी सम्भावित ठिकानों पर पुलिस और सीआरपीएफ की टीम अपनी पैनी नजर जमाये हुए है। इसी क्रम में पुलिस ने नक्सलियों को विस्फोटक सप्लाई करने वाले सप्लायरों को धर दबोचा है। जिनसे पुलिस को नक्सलियों के बाबत कई अहम सुराग मिलने की बातें कही जा रही है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार दो दिनों पूर्व अजय महतो और 15 लाख के इनामी नक्सली कृष्णा हांसदा के दस्ते को धोलकट्टा में साथ-साथ देखा गया था। पुलिस को अजय महतो उर्फ टाइगर के पारसनाथ इलाके में होने की सूचना के बाद पुलिस की सक्रियता इलाके में काफी बढ़ गई है। इलाके में लगातार पुलिस द्वारा सर्च अभियान की जा रही है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें