रविवार, 5 दिसंबर 2021

फर्नीचर व्यवसायी के घर हुई लूटकांड का पुलिस ने किया उद्भेदन, छह अपराधी गिरफ्तार

लूटी गई कार, नगद राशि, गलाया गया सोना, चांदी के जेवरात व 8 मोबाइल पुलिस ने किया बरामद


[राजेश कुमार]
गिरिडीह: गिरिडीह के फर्नीचर व्यवसायी उत्तम गुप्ता के घर हुई डकैती कांड का पुलिस ने उदभेदन कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में अलग-अलग जिलों से छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

 गिरफ्तार अपराधियों में पलामू के आनंद कुमार महतो, गिरिडीह शहरी क्षेत्र के भण्डारीडीह निवासी संजय विश्वकर्मा और राजकुमार पासवान, धनबाद निवासी भुनेश्वर बेलदार, अहिल्यापुर (गांडेय) निवासी सुनील साव और सोने को गला कर बेचने वाले पलामू जिले के जेवर व्यवसायी गोपाल सोनी शामिल है। वंही पुलिस ने गिरफ्तार किए गए लोगों के पास से लूटी गई कार, नगद राशि, गलाया गया सोना, चांदी के जेवरात व 8 मोबाइल भी बरामद किया है। उक्त जानकारी डीएसपी संंजय कुमार रााणा ने रविवार को एक प्रेसवार्ता कर दी।

डीएसपी ने बताया कि 17 नवंबर को डकैती करने के बाद अपराधी व्यवसायी की हुंडई कार लेकर फरार हुए थे। कार को लेकर 18 नवंबर को अपराधी पलामू पहुंच गए।जहां कार को नया लूक दिया जा रहा था। उन्होंने कहा कि पलामू-गढ़वा के बॉर्डर पर स्थित रेहला से कार को बरामद कर लिया गया है। बताया कि 18 नवम्बर को ही डकैती किये गये आभूषण को अपराधियों ने एक ज्वेलरी दुकान में बेच दिया। ज्वेलरी दुकानदार ने उसी शाम आभूषण को गला दिया। ताकि आभूषण की पहचान नहीं हो सके। इससे साथ ही 19 नवंबर को आभूषण का गला हुआ अवशेष बनारस भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि फर्नीचर व्यवसायी उत्तम कुमार गुप्ता के घर में निर्माण कार्य चल रहा है। इसी दौरान उनके घर में घुस कर रेकी की थी।  गिरिडीह के एक अपराधी ने धनबाद और पलामू से आए अपराधियों को घर दिखाया था। उसके बाद डकैती की योजना बनी और डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था। बहरहाल पुलिस ने लगातार छापामारी अभियान चलाकर मामले का खुलासा करते हुए इस कांड में शामिल 6 अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफल हुई।

गौरतलब है कि बीते 17 नवंबर की रात नगर थाना क्षेत्र के बक्सीडीह रोड स्थित कांग्रेस ऑफिस से सटे फर्नीचर व्यवसायी उत्तम कुमार गुप्ता के घर भीषण डकैती हुई थी। अपराधियों ने उस दौरान घर मे धावा बोलकर कार और जेवरात समेत लाखों की संपत्ति लूट ली थी। इतना ही नहीं अपराधियों ने फर्नीचर व्यवसायी के पुत्र को भी मारपीट कर गम्भीर रूप से जख्मी कर दिया था। घटना के बाद इस मामले में नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।

इस मामले में एसपी अमित रेणू के निर्देश पर पुलिस विशेष तरीके से जांच पड़ताल में जुटी थी। डीएसपी संजय कुमार राणा के मार्गदर्शन में नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी, कॉन्स्टेबल विमलेश कुमार महतो और अशोक कुमार लगातार मामले की तफ्तीश में जुटे थे। इस दौरान पुलिस ने धनबाद, पलामू और गिरिडीह के कई स्थानों पर छापेमारी की और कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी किया। अंततः पुलिस अपराधियों को धर दबोचने में सफल हुई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें