सोमवार, 23 अगस्त 2021

जिलास्तरीय समन्वय समिति की बैठक में उपायुक्त ने किया प्रखंडवार योजनाओं की समीक्षा, दिये कई निर्देश

समाहरणालय सभा कक्ष में उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में हुई  बैठक


गिरिडीह : समाहरणालय सभा कक्ष में उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक सोमवार को सम्पन्न हुई। बैठक में कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्यक्रम, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, जल जीवन मिशन, मनरेगा के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं, पीएम आवास, इंदिरा आवास, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर आवास, पीडी जेनरेशन, जॉब कार्ड, आवास प्लस, बिरसा हरित ग्राम योजना, जेएसएलपीएस, एनआरएलएम समेत अन्य योजनाओं की समीक्षा की गई। 

बैठक के दौरान उपायुक्त श्री सिन्हा ने मनरेगा के तहत सभी प्रखंडों में ज्यादा से ज्यादा योजनाएं चयनित कर कार्य प्रारंभ करने एवं कार्य मे गति देकर कार्यपूर्ण करने का निर्देश दिया। वंही उन्होंने दीदी बाड़ी योजना, सोख्ता गड्ढा निर्माण, सिचाई कूप, आंगनबाड़ी निर्माण योजना, कंपोस्ट गड्ढा के लक्ष्य अनुरूप कार्य सम्पन्न कराने का निर्देश दिया।

बैठक में शामिल सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को प्रखंड भ्रमण कर योजना की समीक्षा करने का निर्देश देते हुए कहा कि मनरेगा में प्राप्त लक्ष्य के अनुरूप सभी योजनाओं को शुरू कराएं। आंगनबाड़ी निर्माण को लेकर निर्माण कार्यों में तेजी लाते हुए जल्द से जल्द उंन्हे पूर्ण करायें। बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत पौधारोपण के कार्यों में तेजी लाएं तथा निर्धारित लक्ष्य को पूरा करें। 

वंही बैठक में उपायुक्त ने भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं यथा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि ये योजनाएं सभी वर्गों के लिए है। सभी इसका लाभ उठा सकते हैं। इसलिए अपने-अपने प्रखंड अंतर्गत उक्त योजनाओं का उचित प्रचार प्रसार सुनिश्चित कराएं ताकि अधिक से अधिक लोग इसका फायदा उठा सकें।

बैठक में उप विकास आयुक्त शशि भूषण मेहरा, निदेशक, डीआरडीए आलोक कुमार, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी रश्मि सिन्हा के अलावे सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व संबंधित विभाग के अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

उपायुक्त ने दीप प्रज्जवलित कर किया फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का शुभारंभ

गिरिडीह को फाइलेरिया मुक्त जिला बनाने की उपायुक्त ने की जिले वासियों से अपील


गिरिडीह : राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का सोमवार को समाहरणालय सभाकक्ष में दीप प्रज्ज्वलित कर उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने शुभारम्भ किया।


मौके पर उपायुक्त श्री सिन्हा ने बताया कि भारत सरकार द्वारा फाइलेरिया उन्मूलन का लक्ष्य 2022 निर्धारित किया गया है। राज्य से फाइलेरिया का उन्मूलन "राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम" के अन्तर्गत लक्षित है। कहा कि फाइलेरिया मच्छर के काटने से होने वाला एक संक्रामक रोग है। जिससे पूरे बदन में सूजन आ जाती है जिसे हाथीपाव भी कहा जाता है। 


उन्होंने कहा कि इसके रोकथाम एवं बचाव हेतु पूरे जिले में फाइलेरिया उन्मूलन हेतु बड़े पैमाने पर तैयारियां की गई हैं। कहा कि फाइलेरिया के रोकथाम हेतु एमडीए कार्यक्रम इस वर्ष 23 अगस्त से 27 अगस्त तक  मनाया जाएगा। जिसके तहत लक्षित जनसमूह को फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन कराया जाएगा।

दवा का सेवन खाली पेट नही करना है : डीसी

2 वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिला, गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति को दवा का सेवन नहीं कराना है। दवा का सेवन खाली पेट नहीं करना है। जिला के कुल 2519014 लक्षित आबादी को दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है। जिले में कुल 2619 बूथ चिन्हित किए गए हैं, जिसमें कुल 5248 दवा प्रशासक द्वारा दवा सेवन करवाने का कार्य किया जाएगा।


जिला स्तर पर 07 पर्यवेक्षक एवं प्रखंड स्तर पर 509 पर्यवेक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई है। 23 अगस्त से 25 अगस्त तक 3 दिनों तक सभी आंगनबाड़ी केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं स्वास्थ्य केंद्र पर दवा डीईसी एवं अलबेंडाजोल की एकल खुराक खिलाई जाएगी। शेष बचे हुए व्यक्तियों को 26 अगस्त से 27 अगस्त तक दवा प्रशासक (सहिया, सेविका एवं पोषण सखी) के द्वारा घर-घर जाकर खिलाई जाएगी। दवा का सेवन मास्क का उपयोग एवं सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुए करवाया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि प्रखंड स्तर पर एवं जिला स्तर से कार्यक्रम का पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण किया जाएगा। जिला स्तर एवं प्रखंड स्तर पर आरआरटी टीम का गठन किया गया है। कार्यक्रम में स्वस्थ्यविभागके अधिकारी समेत जिले के सभी वरीय अधिकारी मौजूद थे।

डीएनसिंह बने आप के झारखंड प्रदेश संयोजक, आप कार्यकर्ताओं ने दी बधाई

पार्टी पूरी मजबूती के साथ आने वाले समय में सभी चुनाव लड़ेगी : डीएन सिंह


गिरिडीह : आम आदमी पार्टी के झारखंड प्रभारी दूर्गेश पाठक ने रविवार देर शाम एक पत्र जारी कर देवनाथ सिंह को झारखंड प्रदेश का संयोजक बनाया है। पत्र में प्रदेश संयोजक के अलावा आबिद अली को  प्रदेश सचिव और प्रेम कुमार को प्रदेश उप संयोजक की जिम्मेदारी दी गई है ।  


नव नियुक्त प्रदेश संयोजक देवनाथ सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी निकाय चुनाव में झारखंड के मुद्दे पर झारखंड के लोगों की आवश्यकता के अनुसार कार्य करेगी और पार्टी पूरी मजबूती के साथ आने वाले समय में सभी चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द झारखंड के सभी जिलों में पार्टी का विशेष सदस्यता अभियान चलाकर पार्टी में अरविन्द केजरीवाल के विकास माॅडल को पसंद करने वाले लोगों को जोड़ा जाएगा।  


आम आदमी पार्टी गिरिडीह के जिला संयोजक कृष्ण मुरारी शर्मा ने नव नियुक्त तीनों पदाधिकारियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि झारखंड निर्माण का सपना अधूरा है। झारखंड में आम आदमी पार्टी को यहाँ के छात्र, नौजवान, मजदूर- किसान एक विकल्प के रूप में देख रहे हैं। कहा कि आम आदमी पार्टी से झारखंड के नौजवानों को काफी उम्मीदें हैं। 


नव नियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देने वालों में केन्द्रीय पर्यवेक्षक दिनेश यादव, धनवार विधानसभा प्रभारी सागर चौधरी, जमुआ विधानसभा प्रभारी मेहबूब अंसारी, डुमरी विधानसभा प्रभारी निर्मल महतो, गिरिडीह विधानसभा के मुर्शीद मिर्जा, सृजन पाल सिंह, राजीव रंजन, रोहित वर्मा, पीरटांड़ प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष तेज नारायण महतो, दानिश आलम, शीवशंकर मुर्मू, मुकेश टुडू, जमुआ प्रखंड के आशिष भदानी, रोहित विश्वकर्मा, तैयब अंसारी, रोजन अंसारी, अजीत कुमार वर्मा, देवरी के कासिम अंसारी  बगोदर सरिया के मनोहर प्रसाद वर्मा, शक्ति प्रसाद वर्मा, दिनेश रजक, शंकर मंडल सहित कई लोग शामिल हैं।

शनिवार, 7 अगस्त 2021

गिरिडीह स्टेडियम में होगा स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख करेंगे झंडोत्तोलन

गिरिडीह स्टेडियम में होगा स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख करेंगे झंडोत्तोलन

◆स्वतंत्रता दिवस समारोह के सफल संचालन को लेकर उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक

◆गिरिडीह स्टेडियम में प्रवेश करने से पूर्व सभी व्यक्तियों का होगा थर्मल स्कैनिंग 

स्वतंत्रता दिवस के दिन शराब, भांग, गांजा, मांस, मछली आदि की दुकानें सहित कसाई खाना रहेगी बंद 

गिरिडीह :  आगामी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह को पूरे जोश एवं उत्साह से मनाने के लिए शुक्रवार को समाहरणालय सभाकक्ष में उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। जिंसमे जिला स्तरीय मुख्य झंडोत्तोलन समारोह गिरिडीह स्टेडियम में पूर्वाह्न 09:00 बजे  आयोजित करने का निर्णय लिया गया। 

वंही बताया गया कि इस वर्ष मुख्य अतिथि के रूप में सूबे के कृषि, सहकारिता एवं पशुपालन विभाग के मंत्री बादल पत्रलेख उपस्थित रहेंगे और उनके ही हाथों  गिरिडीह स्टेडियम में झंडोत्तोलन किया जाएगा।


बैठक के दौरान समारोह में सामाजिक दूरी का अनुपालन, मास्क का उपयोग एवं सैनिटाइजेशन का सख्ती से अनुपालन कराने का निर्देश सम्बंधित पदाधिकारियों को दिया गया। वंही सभी परेड के बटालियन एवं पलाटून को रिहर्सल/पूर्वाभ्यास करने का भी निदेश दिया गया। साथ ही जिले में लगे सभी महापुरुषों की प्रतिमा की साफ सफाई व रंग रोगन कराने का भी निर्देश दिया गया।

बैठक में झंडात्तोलन का समय  निर्धारित किया गया जिसके तहत गिरिडीह स्टेडियम में प्रातः 9:00 बजे, 
समाहरणालय परिसर प्रातः10:00 बजे, अनुमंडल कार्यालय प्रातः 10:15 बजे, कर्मचारी महासंघ भवन प्रातः 10:20 बजे,जिला परिषद कार्यालय प्रातः 10:25 बजे, पुलिस अधीक्षक कार्यालय प्रातः 11:00 बजे, पुलिस लाइन प्रातः 11:20 बजे झंडोत्तोलन होगा।

बैठक में मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक अमित रेणु, उप विकास आयुक्त शशि भूषण मेहरा, अपर समाहर्ता विल्सन भेंगरा, सदर अनुमंडल पदाधिकारी विशालदीप खलको, पुलिस उपाधीक्षक, जिला नजारत उप समाहर्ता डॉ सुदेश प्रसाद, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रश्मि सिन्हा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी गौतम भगत, जिला शिक्षा पदाधिकारी पुष्पा कुजूर, जिला शिक्षा अधीक्षक अरविंद कुमार, जिला स्थापना उप समाहर्ता, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा, कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता, विद्युत विभाग तथा अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

गुरुवार, 17 दिसंबर 2020

अनुमंडलीय पत्रकार एकता संघ ने पत्रकार उत्पीड़न के खिलाफ दिया धरना, सौपा एसडीएम को ज्ञापन

अनुमंडलीय पत्रकार एकता संघ ने पत्रकार उत्पीड़न के खिलाफ दिया धरना, सौपा एसडीएम को ज्ञापन
बगोदर : अनुमंडलीय पत्रकार एकता संघ के बैनर तले गुरुवार को बगोदर- सरिया अनुमंडल कार्यालय परिसर में सरिया सीओ के इशारे पर उनके रिश्तेदारों द्वारा सरिया के एक निजी चैनल के पत्रकार आदित्य पांडेय पर सोशल मीडिया के माध्यम से किए जा रहे मानसिक प्रताड़ना के खिलाफ  सांकेतिक धरना दिया गया। 

इस धरना कार्यक्रम का समर्थन विभिन्न राजनीतिक व सामाजिक संगठनों के साथ पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा भी किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजयुमो के जिलाध्यक्ष आशिष कुमार उर्फ बोर्डर उपस्थित थे।  

धरना के माध्यम से सरिया के सीओ का तबादला किए जाने एवं पत्रकार पर उनके रिश्तेदारों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से किए जा रहे मानसिक प्रताड़ना की जांच व दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की गई। दोषियों पर करवाई नहीं होने पर पत्रकार एकता के द्वारा जिला मुख्यालय में आंदोलन करने की बात कही गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता पत्रकार रामानंद सिंह व संचालन धर्मेन्द्र पाठक ने किया। बाद में मांगों से संबंधित एक ज्ञापन एसडीएम राम कुमार मंडल को सौंप एसडीएम से मामले में उचित कार्रवाई करने की मांग की गई। एसडीएम ने पत्रकारों को उचित जांच व कार्रवाई हेतु आश्वस्त किया। 

धरना के समर्थन में बैठे भाजपा, भाकपा माले, आजसू, आम आदमी पार्टी, कांग्रेस सहित सामाजिक संगठनों से जुड़े नेताओं व कार्यकर्ताओं सहित पंचायत प्रतिनिधियों ने एक स्वर में सरिया सीओ की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि यहां सभी काम पैसे से होते हैं, जो काम 6 महीने में नहीं हुआ वह काम पैसे देने पर 6 घंटे में हीं हो जाते हैं। दाखिल खारिज से लेकर आय, जाति और आवासीय प्रमाण पत्र बनाने के लिए पैसे देने पड़ते हैं। मुख्य अतिथि भाजयुमो जिलाध्यक्ष आशिष कुमार उर्फ बोर्डर ने दो टूक में कहा कि सरिया सीओ का तबादला एक सप्ताह में नहीं होता है तब आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। उन्होंने सरिया सीओ की सरिया में नियुक्ति पर भी सवाल खड़ा किया है। कहा है कि सीओ ने जब सरिया के मूलवासी से शादी कर लीं तब उनका यहां सीओ के पद पर बना रहना भी उचित नहीं है। 

मौके पर पूर्व प्रमुख कुमूद जैन, जिप सदस्य अर्जुन आर्य, सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण रविदास, आजसू नेता धर्मपाल महतो, विरेन्द्र यादव, भाकपा माले नेता जिम्मी चौरसिया, भाजपा नेता बबलू मंडल, पंचायत समिति सदस्य लक्ष्मण मंडल, कुंजलाल साव सहित पत्रकारों में श्रीप्रसाद बर्णवाल, रामानंद सिंह, संदीप तर्वे, शेखर सुमन, लक्ष्मी नारायण पांडेय, किशुन प्रसाद, परमानंद बर्णवाल, राजेश पांडेय, आशिफ अंसारी, रणवीर बर्णवाल, कुमार गौरव, बिट्टू खान, अशोक यादव, सोहन लाल, आदित्य पांडेय, देवाशीष बादल, रवीन्द्र पांडेय, राज रवानी, लखदेव वर्मा आदि मुख्य से उपस्थित थे।

बुधवार, 9 दिसंबर 2020

जनरल टिकट पर रेल यात्रा अब होगा शुरू, रेलवे बोर्ड ने दिया हरी झंडी

जनरल टिकट पर रेल यात्रा अब होगा शुरू, रेलवे बोर्ड ने दिया हरी झंडी


न्यूज़अपडेट न्यूज़ डेस्क : लॉकडाउन के बाद से ट्रेनों का नियमित परिचालन अभी तक नहीं हो पाया है। स्पेशल ट्रेनों का ही परिचालन हो रहा है। उनमें अधिकांश एसी डिब्बे हैं। रिजर्व टिकटों पर ही सफर करने की अनुमति है। लेकिन अब यात्री एक्सप्रेस ट्रेनों में भी जनरल टिकट लेकर सफर कर सकते हैं। जल्द इसकी अनुमति मिलेगी। रेलवे बोर्ड के ज्वाइंट डायरेक्टर पैसेंजर मार्केटिंग (प्रथम) विपुल सिंघल ने मंगलवार को इसको लेकर आदेश जारी किया है।

स्टेशन पर टिकट घरों में कब से टिकट मिलना शुरू होगा, इसका फैसला लेने का अधिकार जोनल रेलवे को दिया गया है। जोनल रेलवे वर्तमान में चल रही यात्री ट्रेनें और संबंधित इलाके की परिस्थिति के अनुसार इससे जुड़ी तारीख जारी करेंगे। यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ जनरल टिकट लेकर सफर के लिए भी जोनल स्तर पर ही गाइडलाइंस जारी होंगे। रेलवे के अनुसार जल्द मुख्यालय से निर्देश जारी हो जाएगा।

 रेलवे बोर्ड ने जन साधारण टिकट बुकिंग सेवा (जेटीबीएस) भी शुरू करने की अनुमति दे दी है। रेलवे स्टेशन के अलावे शहर की दूसरी जगहों पर चलने वाली जेटीबीएस से भी यात्री जनरल टिकट खरीद सकेंगे।

खुशखबरी : गिरिडीह-मधुपुर सवारी गाड़ी का परिचालन 10 दिसम्बर से

गिरिडीह-मधुपुर सवारी गाड़ी का परिचालन 10 दिसम्बर से
गिरिडीह : मधुपुर-गिरिडीह सवारी गाड़ी कल 10 दिसम्बर से शुरू होगा। उक्त जानकारी गिरिडीह रेलवे स्टेशन मास्टर मनोज कुमार बर्णवाल ने दी। 

उन्होंने बताया कि आसनसोल रेलमंडल में गिरिडीह मधुपुर सवारी गाड़ी के परिचालन की हरी झंडी दे दी है। गुरुवार से उक्त ट्रेन दिन भर में दो फेरा लेगी। पहला फेरा में 8:30 बजे मधुपुर से खुल कर वह गाड़ी 9:45 बजे गिरिडीह पहुंचेंगी। और 10 बजे गिरिडीह स्टेशन से खुल कर मधुपुर पहुंचेंगी। जबकि दूसरा फेरा में शाम के 4:30 बजे मधुपुर से खुल कर गिरिडीह पहुंचेंगी और पुनः वापस मधुपुर लौटेगी।

गिरिडीह मधुपुर सवारी गाड़ी के परिचालन शुरू होने से गिरिडीह के यात्रियों में खुशी की लहर व्याप्त हो गयी है।

गुरुवार, 26 नवंबर 2020

डाक कर्मचारियों के हड़ताल से डाक सेवा को भारी नुकसान, सरकारी राजस्व की हुई हानि

डाक कर्मचारियों के हड़ताल से डाक सेवा को भारी नुकसान, सरकारी राजस्व की हुई हानि
गिरिडीह : पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत नेशनल फैडरेशन ऑफ पोस्टल इम्पलाई एसोशिएशन के बैनर तले अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ ग्रुप सी, पोस्टमैन व जीडीएस ने गुरूवार को प्रधान डाकघर गिरीडीह के मुख्य द्वार पर केन्द्र सरकार के कर्मचारी विरोधी नीतियों के विरोध में एक दिवसीय हड़ताल कर विरोध प्रदर्शन कर काम काज ठप किया।

हालॉकि डाक कर्मचारी के तीन ग्रुप में बंट जाने के कारण राष्ट्रीय डाक कर्मचारी संघ व कुछ कर्मचारी के भारतीय मजदूर संघ में शामिल होने के कारण कोयलांचल झेत्र में हड़ताल का ब्यापक असर रहा जबकि शहर के कई उपडाकघर एवं शाखा डाकघरों में भी हड़ताल का मिला जुला असर रहा। प्रधान डाकघर में आम दिनों की तरह काम हुआ  लेकिन ग्राहकों की उपस्थिति सामान्य से कम रही।

 कर्मचारी नेता उमापति भास्कर ने कहा कि हड़ताल का मुख्य उद्देश्य है कि केन्द्र सरकार नई पेंशन योजना को समाप्त कर पुराने पेंशन को लागू करने, ट्रेड यूनियन के अधिकारों पर हमला बन्द करने, रिक्त पदों पर बहाली, कर्मचारियों के समयबद्ध प्रौन्नति करने, डाकघरों में मूलभूत सुविधा व संसाधन को उपलब्ध कराना।डाककर्मियों के हड़ताल का भारतीय डाक व पेंशनर्स एसोशिएशन ने भी साथ दिया।

 हड़ताल को सफल करने में उमापति भास्कर, अवधेश बर्मा, दशरथ प्रसाद, छत्रधारी महतों, सुरेन्द्र ठाकुर, संजीवन दास, सोनू बेसरा  जलेश्वर मंडल जीडीएस के रामाकान्त गोविन्द, बंशीधर यादव, चेतलाल राम, सुदामा हलवाई, अजय कुमार, पेंशनर एसोशिएसन के नवीन सिन्हा, कमला प्रसाद, रामदुलार मिस्त्री, सुन्दर लाल पाठक समेत कई डाक कर्मियों ने हड़ताल का समर्थन किया।

बुधवार, 25 नवंबर 2020

हड़ताल की सफलता को लेकर श्रमिक संगठनों ने चलाया कोलियरी श्रमिकों के साथ जनसम्पर्क

हड़ताल की सफलता को लेकर श्रमिक संगठनों ने  चलाया कोलियरी श्रमिकों के साथ जनसम्पर्क
गुरुवार को आहूत राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल को सफल बनाने की किया अपील

गिरिडीह :  विभिन्न कोयला श्रमिक संगठनों ने बुधवार को सीसीएल क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाकर मजदूरों को मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों से अवगत कराया और कल गुरुवार को होनेवाले राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल को सफल बनाने की अपील किया।

इस दौरान श्रमिक संगठनों द्वारा कोलियरी क्षेत्र के कबरीबाद माइंस, सीपी साइडिंग, क्रेशर, वर्कशॉप, ओपनकास्ट के मजदूरोंं के साथ बैठकर हड़ताल के मुद्दे पर मंत्रणा की गई।

विभिन्न यूनियनों से जुड़े मजदूर नेताओं ने कहा कि केंद्र में सत्तासीन मोदी सरकार एक-एक कर देशभर के श्रमिक वर्ग पर कुठाराघात कर रही है। मजदूरों के साथ-साथ किसानों पर भी सरकार के हमले तेज हो गए हैं। केंद्र सरकार सब कुछ निजी कंपनियों के हाथों सौंप देना चाहती है। देश के करोड़ों मेहनतकश इसे बर्दाश्त नहीं कर सकते। कहा कि इसी वजह से 26 नवंबर के हड़ताल में सभी सेक्टरों के मजदूर और यहां तक कि देश के किसान भी हड़ताल पर रहेंगे। 

हड़ताल के लिए चलाए गए इस अभियान में देवशंकर मिश्र, राजेश कुमार यादव, बालकृष्ण यादव, रिंकू जायसवाल, तेजलाल मंडल, जीबलाल बेलदार, महेश यादव, नरेश कोल, सुधीर कुमार, नारायण दास, मो. हासिम समेत अन्य थे।

जीवन बीमा निगम कर्मचारी संघ के सदस्यों ने किया द्वार प्रर्दशन

बीमा कर्मचारी संघ के सदस्यों ने किया द्वार प्रर्दशन
 कल का एक दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल होगा ऐतिहासिक   :  धर्म प्रकाश


गिरिडीह : अखिल भारतीय बीमा कर्मचारी संघ के आवाहन पर भारतीय जीवन बीमा निगम गिरिडीह शाखा के सभी कर्मचारियों ने बुधवार को भोजनावकाश में द्वार प्रदर्शन किया। इस द्वार प्रदर्शन के माध्यम से बीमा कर्मचारी संघ के सदस्यों ने कल 26 नवम्बर को आहूत एक दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल की सफलता की तैयारी किया। इस प्रदर्शन का नेतृत्व सचिव धर्म प्रकाश ने किया। 

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए संघ के सचिव धर्म प्रकाश ने कहा कि देश में सार्वजनिक प्रतिष्ठानों का तेजी से निजी करण किया जा रहा है। भारत देश का जीवन रेखा भारतीय रेल का भी निजीकरण किया जा रहा है। देश में महंगाई एवं बेरोजगारी बहुत तेजी से बढ़ रही है। देश के आर्थिक रीढ़ माने जाने वाली संस्था भारतीय जीवन बीमा निगम का भी आईपीओ के माध्यम से निजी करण करने की तैयारी चल रही है। इन तमाम मुद्दों के विरोध में कल का हड़ताल रखा गया है।

कार्यक्रम में लक्ष्मी नारायण गुप्ता, संजय शर्मा ,विजय कुमार, अनुराग मुर्मू ,उमानाथ झा, संहिता सरकार, कुमकुम वाला बर्मा, राजाराम ,विनय कुमार, नीरज कुमार सिंह, दीपक पासवान, कुलदीप कुमार ,श्वेता कुमारी, सुकृति कुमारी, सबा परवीन ,प्रज्ञा आनंद, प्रवीण कुमार हंसदा, अनिल कुमार वर्मा, प्रीतम कुमार सहित सभी कर्मचारियों ने भाग लिया।

बुधवार, 11 नवंबर 2020

इनरव्हील क्लब ने किया वृद्धाश्रम व प्रेमदान में नमकीन व मिठाई का वितरण

इनरव्हील क्लब ने किया वृद्धाश्रम व प्रेमदान में नमकीन व मिठाई का वितरण

गिरिडीह : दीपावली त्यौहार के मद्देनजर इनरव्हील क्लब की ओर से वृद्धाश्रम, प्रेमदान एवं शिशु भवन में रह रहे लोगों के बीच मिठाई व नमकीन का वितरण बुधवार को किया गया।

 इनरव्हील क्लब की सदस्यों ने बुधवार को जंहा स्नेहदीप वृद्धाश्रम में निवास कर रहे बुजुर्गों के बीच दीपावली के अवसर पर मिठाई व नमकीन का पैकेट उन्हें देकर उनसे आशीर्वाद लिया वंही प्रेमदान और शिशु भवन में रह रहे बच्चों को भी मिठाई व नमकीन भेंट कर उनके संग दिवाली मनाई। 

इनरव्हील क्लब की अध्यक्षा सुधा सिन्हा के नेतृत्व में आयोजित इस मिठाई व नमकीन के पैकेट वितरण कार्यक्रम में क्लब की उपाध्यक्षा सबाना रब्बानी, सचिव रेखा तर्वे, रशिम गुप्ता, स्मृति आनन्द, ब्यूटी गुप्ता एवं चंचल भदानी मुख्य रूप से शामिल थी। 

क्लब की अध्यक्षा श्रीमती सिन्हा ने बताया कि शहर के होटल व्यवसायी रहे गार्डन व्यू के ऑनर स्व0 भगवान दास भदानी की पुत्रवधू चंचला भदानी द्वारा दीपावली के मौके पर अपने ससुर की स्मृति में यह नमकीन व मिठाई पैकेट वितरण कार्यक्रम को प्रायोजित किया था। मिठाई व नमकीन पॉकेट प्राप्त सभी बच्चे और बुजुर्ग काफी खुश दिखे। उन्होंने क्लब के इस कार्य की काफी सराहना की।

गिरिडीह में दादा पोती का रिश्ता हुआ शर्मसार

गिरिडीह में दादा पोती का रिश्ता हुआ शर्मसार 
◆65 वर्षीय दादा ने 21 वर्षीय विक्षिप्त पोती के साथ किया दुष्कर्म

◆घटना धनवार के घोड्थम्भा ओपी थाना क्षेत्र के पिपराकोनी गांव की


धनवार/गिरिडीह : भारतीय संस्कृति और समाज का पूरा विश्व अनुशरण कर रहा है पर कुछ ऐसी घटनाएं सामने आती है जिससे ना सिर्फ समाज बल्कि सम्पूर्ण मानव जाति शर्मसार हो जाती है।

 ऐसी ही एक घटना धनवार थाना के घोड्थम्भा ओपी के पिपराकोनी गांव में देखने को मिला। जहाँ दादा पोती के रिश्ते को कलंकित करते हुए एक 65 वर्षीय दादा ने दूर के रिश्ते की पोती 21 वर्षीय मानसिक रूप से विक्षिप्त युवती संग दुराचार कर उसे अपनी हवश का शिकार बना दिया। दो दिन पूर्व इसकी शिकायत स्थानीय थाने में की गयी तो पुलिस हरकत में आयी और आरोपी के ऊपर मामला दर्ज कर युवती का मेडिकल जाँच के लिए बुधवार को गिरीडीह भेज दिया है। 

क्या है मामला

पीड़िता की माँ चिंता देवी के अनुसार  26 अक्टूबर को उसकी 21 वर्षीय दिमागी रूप से विक्षिप्त पुत्री घर से लगभग दो-तीन किलोमीटर दूर टिकवाहीरा जंगल की और पशु चराने गई थी। जहां पहले से ही पशु चरा रहे पड़ोस के रहने वाले रिस्ते के दादा महावीर महतो ने बहला फुसला कर उसकी पुत्री के साथ दुष्कर्म किया। बताया  कि पिछले वर्ष जुलाई माह में भी महावीर ने उसकी पुत्री के साथ दुष्कर्म किया था।  लेकिन उस समय मान सम्मान व लोकलाज के चलते किसी को नही बतायी।

 कहा कि  जंगल से लौटते ही उसकी बेटी रोने लगी। पूछने पर दादा द्वारा दुष्कर्म करने की बात बतायी। पीड़िता की माँ ने यह भी बतायी कि भले ही उसकी विक्षिप्त पुत्री की बातों पर कोई विश्वास भले नही करेंगे लेकिन उसे कैसे झुठलायेंगे जिसे अन्य चरवाहों ने अपने आंखों से देखा है।

 इधर नाम ना छापने के शर्त पर गांव की महिलाओं ने विक्षिप्त युवती के साथ 65 वर्षीय बुजुर्ग महावीर महतो पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। वहीं  कोलकात्ता में रह कर विक्षिप्त पुत्री सहित कुल 7 परिवार का भरण पोषण करने वाले पिता को जब घटना की जानकारी हुई तो उसके पिता रविवार को घर पहुंचे। सोमवार को पहले समाजिक स्तर से पंचायती की लेकिन पंचायत की भरी सभा में आरोपी द्वारा विक्षिप्त को धंधे वाली और उसके परिवार वालो को दलाल बताया गया।  पंचायत के फरमान पर ही पीड़िता के पिता ने स्थानीय घोड्थम्भा ओपी में आवेदन देकर इसकी शिकायत दर्ज कराते हुए इंसाफ का गुहार लगया है। 

 आवेदन के आधार पर मामला दर्ज करते हुए ओपी प्रभारी ने पीड़िता को मेडिकल जांच हेतु बुधवार को गिरिडीह भेज दिया है। फिलहाल आरोपी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है और पुलिस भी उसे गिरफ्तार करने में इसलिए गम्भीरता नही दिखा रही है कि एक तो आरोप लगाने वाली पीड़िता भी विक्षिप्त है और जिसपर दुराचार करने का आरोप लगा है वह भी काफी बृद्ध है।  

क्या कहते है ओपी प्रभारी : 

घटना के सम्बंध में पूछे जाने पर घोड़थम्बा ओपी प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि एक बुजुर्ग पर दुष्कर्म का आरोप लगा है। मामला सर्वप्रथम जांच का विषय है। पीड़िता के पिता ने कार्यवाई के लिए आवेदन दिया था। मामला दर्ज कर युवती को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है। वरीय पदाधिकारियो के निर्देशानुसार आगे की कार्यवाई की जाएगी।