शनिवार, 29 अगस्त 2020

गिरिडीह मेयर को बर्खास्त करने की कार्रवाई शुरू

गिरिडीह मेयर को बर्खास्त करने की कार्रवाई शुरू
सरकार ने किया शो काउज मांगी 7 दिनों केअंदर जवाब


गिरिडीह : फर्जी जाति प्रमाण पत्र इस्तेमाल कर चुनाव जीतने के आरोप में गिरिडीह के मेयर सुनील कुमार पासवान को बरखास्त करने की तैयारी की जा रही है। नगर विकास विभाग ने सुनील कुमार पासवान को शो-कॉज जारी किया है। उन्हें सात दिनों के अंदर अपना पक्ष रखने के लिए कहा गया है साथ ही कहा गया है कि अगर वे अपना पक्ष नहीं रखते हैं तो सरकार एकतरफा कार्रवाई करेगी।

 बता दें कि राज्य सरकार ने पहली बार नगर निकाय के निर्वाचित प्रतिनिधि को अयोग्य घोषित करने की प्रक्रिया शुरू की है।

गौरतलब है कि अप्रैल 2018 में हुए नगर निगम चुनाव में सुनील कुमार पासवान ने अनुसूचित जाति के प्रमाण पत्र का इस्तेमाल कर आरक्षण का लाभ लिया था। झामुमो कार्यकर्ता ने उनके जाति प्रमाण पत्र को संदिग्ध बताते हुए जांच की मांग की थी। जांच के बाद जाति प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया। राज्य के आदिवासी कल्याण आयुक्त के निर्देश पर गिरिडीह के सीओ ने उनके जाति प्रमाणपत्र को रद्द कर मुफस्सिल थाना में मामला दर्ज कराया था। इस मामले में अदालत ने सुनील कुमार पासवान को अग्रिम जमानत देने से इंकार कर दिया था। उसके बाद से ही वह फरार बताये जाते हैं।

राज्य निर्वाचन आयोग ने गिरिडीह के मेयर सुनील कुमार पासवान को पद से हटाने की अनुशंसा की थी। आयोग ने कहा था कि पासवान बिहार के रहनेवाले हैं। इसलिए उन्हें   झारखंड में आरक्षण का लाभ नहीं मिल सकता है। उनका निर्वाचन रद्द कर देना चाहिए। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि गिरिडीह के मेयर का पद अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। आरक्षण का लाभ केवल राज्य के रहनेवाले अनुसूचित जाति के सदस्य को ही प्राप्त हो सकता है।

दूसरी ओर मेयर सुनील कुमार पासवान ने इस बाबत अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा कि मेरा जाति प्रमाण पत्र सही है। गलत तरीके से जांच कर हमारे जाति प्रमाण पत्र को रद्द किया गया है। कहा कि यह मामला अदालत में लंबित है। इस स्थिति में किसी प्रकार की कार्रवाई अदालत के तरफ से ही की जानी चाहिए, लेकिन दुर्भावना से ग्रसित होकर सरकार हम पर कार्रवाई कर रही है। सरकार की तरफ से शो काउज किया गया है। निश्चित रूप से 1 सप्ताह के अंदर हम जवाब दे देंगे।

सांसद साक्षी महाराज को गिरिडीह प्रशासन ने रोका, किया 14 दिनों के लिए कवारेंटाइन

सांसद साक्षी महाराज को गिरिडीह प्रशासन ने रोका, किया 14 दिनों के लिए कवारेंटाइन 
गिरिडीह। उत्तर प्रदेश के उन्नाव से भारतीय जनता पार्टी के  सांसद साक्षी महाराज को क्वारेंटाइन में भेजा गया है। ज्ञात हो कि सांसद गिरिडीह के एक धार्मिक आश्रम आये थे। वहीं गिरिडीह से धनबाद जाने के क्रम में जिला प्रशासन ने वाहन को रोक कर राज्य का मुख्य सचिव का आदेश का हवाला देते हुए  उन्हें क्वारेंटाइन में रहने की बातें कही।  बाद में उत्तर प्रदेश के उन्नाव से भाजपा सांसद साक्षी महाराज को शहर के शांति भवन में लाकर प्रशासन ने शनिवार को क्वारेंटाइन कर दिया है।

 एसडीएम प्रेरणा दीक्षित और नगर थाना पुलिस के निर्देश पर साक्षी महाराज को अगले 14 दिनों तक शांति भवन आश्रम में क्वारेंटाइन किया गया।

गौरतलब जिला प्रशासन ने उत्तर प्रदेश के सांसद साक्षी महाराज के वाहन को पीरटांड़ के पास रोका। बताया जाता है कि सांसद साक्षी महाराज गिरीडीह शहर में धार्मिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने शांति भवन आये थे और यहां पर भक्तों से मिलने के बाद धनबाद जा रहे थे। इस बीच उनके वाहन का ओवरटेक किया गया और पीरटांड़ थाना के पास बेरिकेट लगाकर उनके वाहन को रोक दिया गया।

 इस दौरान एसडीएम प्रेरणा दीक्षित ने सांसद को कहा कि उन्हें क्वारेंटाइन में रहना होगा। इसपर सांसद ने कहा कि वे सड़क मार्ग से आये हैं ऐसे में उन्हें क्वारेंटाइन में रहने की आवश्यकता नहीं है। इसपर एसडीएम ने साफ कहा कि राज्य के मुख्य सचिव का आदेश है और हर हाल में उन्हें क्वारेंटाइन में जाना होगा। इस दौरान साक्षी महाराज ने प्रशासन पर हेमंत सरकार पर बदले की बदले की भावना से काम करने का आरोप लगाया है।

सादगी पूर्ण तरीके से मनाई गई श्री गणिनाथ गोविन्द की 51वीं जयंती

सादगी पूर्ण तरीके से मनाई गई श्री गणिनाथ गोविन्द की 51वीं जयंती
 हुआ चुनाव जीतेन्द्र बने अखिल भारतीय मध्य देशीय वैश्य सभा के अध्यक्ष और रिंकेश महामंत्री                  

 गिरिडीह। श्री गणिनाथ सेवा संस्थान द्वारा शनिवार को सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए कुल गुरु श्री गणिनाथ गोविंद जी की 51वीं जयंती बक्सीडीह रोड में संचालित आई टी आई प्रांगण में सादगी पूर्ण तरीके से मनाई गई।  पूजन कार्यक्रम में शामिल होकर समाज के लोगों ने बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया।

 हालांकि कोरोना संक्रमण को देखते हुए जयंती समारोह में एक घर से एक व्यक्ति ही शामिल हुए। पूजन कार्य विकास गुप्ता और उनकी धर्मपत्नी के द्वारा सम्पन्न कराया गया। वही ध्वजारोहण पूर्व संरक्षक रंजीत गुप्ता द्वारा किया गया।                               

 पूजन कार्यक्रम के बाद समाज के लोगों ने बैठक कर अखिल भारतीय मध्य देशीय वैश्य सभा के जिला कमिटी, युवा मंच और महिला समिति का गठन किया गया। सुजीत गुप्ता कि अध्यक्षता और महिला प्रदेश अध्यक्षा मनीषा साह कि उपस्थित में हुए बैठक में सर्वसम्मति से अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा के जिला कमिटी के लिये सुजीत गुप्ता को संरक्षक मंनोनित किया गया। जबकि जीतेन्द्र गुप्ता को अध्यक्ष और रिंकेश कुमार को महामंत्री चुना गया। वंही जयदेव गुप्ता को कोषाध्यक्ष तथा निशांत गुप्ता को मीडिया प्रभारी का दायित्व दिया गया। 

वंही युवा मंच हेतु उज्जवल गुप्ता को अध्यक्ष और रिशु गुप्ता को सचिव का दायित्व दिया गया। जबकि बीना गुप्ता को महिला समिति का अध्यक्ष मंनोनित किया गया और ललिता गुप्ता को सचिव का दायित्व दिया गया।  

  इस जयंती कार्यक्रम में सुनील गुप्ता, अंजनी गुप्ता, सुजीत गुप्ता, मनीषा साह, हरिनारायण साह, सहित काफ़ी संख्या में लोग शामिल हुए। वंही कार्यक्रम को सफल बनाने में जीतेन्द्र गुप्ता, रिंकेश कुमार, पारस कुमार, आलोक गुप्ता, विशाल गुप्ता, निशांत गुप्ता, उज्वल गुप्ता, राजेश गुप्ता, बंटी गुप्ता, चन्दन गुप्ता, दिनेश कुमार साह, रिशु गुप्ता सहित अन्य का योगदान सराहनीय  रहा।

दो वर्ष बाद अपहृत दो मजदुर की हुई घर वापसी से परिजनों में खुशी

दो वर्ष बाद अपहृत दो मजदुर की हुई घर वापसी से परिजनों में खुशी
बगोदर / गिरिडीह :  बगोदर के दोअपहृत मजदूर की दो साल के बाद से हुई वापसी परिजनों के चेहरे में दिखी मुुस्कान।

 बता दें कि बगोदर प्रखंड अंतर्गत घाघरा के प्रसादी महतो प्रकाश महतो तथा महुरी के हुलास महतो अपने रोजी-रोटी को लेकर अफगानिस्तान में टावर लाइन में मजदूरी करते थे और अपने परिवार को भरण पोषण करते थे ।

 बीते  6 मई 2018 को अफगानिस्तान के बालगान प्रांत सेे टावर कम्पंनी कइसी में कार्य करने केे दौरान  इन मजदूरों को अज्ञात बंदूकधारियों के द्वारा अपहरण कर लिया गया था। जिसके बाद से मजदूरों के परिजनों में काफी चिंता बनी हुई थी।  इन मजदूरों के परिजनों ने तत्कालीन विधायक सांसद मुख्यमंत्री से लेकर विदेश मंत्री तक मुलाकात कर अपनी आपबीती सुनाई। जिसके बाद तत्कालीन विधायक के प्रयास से मुख्यमंत्री राहत कोष के  इन मजदूरों के परिजनों को ₹1लाख रुपये की सहायता राशि दी गई।

 एक वर्ष पुर्व प्रकाश महतो की वतन वापसी हो चुकी पर घर नही आया हैं। इधर  कर्मा त्यौहार पर जब दो मजदूरों का वतन वापसी होकर घर आए तो घर में परिजनों को खुशी छा गई। मजदुरों के घर पहुँचने के बाद माले नेता संदीप जायसवाल, जिला परिषद सदस्या पुनम महतो, सरिता महतो, उप प्रमुख सरिता साव, पुरन महतो ने मुलाकात किया।

लायन्स क्लब ऑफ गिरिडीह एलीट ने किया राज्यस्तरीय क्रिकेट खिलाडियों को सम्मानित

लायन्स क्लब ऑफ गिरिडीह एलीट ने किया राज्यस्तरीय क्रिकेट खिलाडियों को सम्मानित
गिरिडीह :  लायंस क्लब आफ गिरिडीह एलीट के द्वारा शनिवार को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर गिरिडीह के राज्य स्तरीय क्रिकेट खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।

 क्लब के सचिव लायनधर्म प्रकाश ने बताया कि आज का कार्यक्रम इस उद्देश्य को ध्यान में रखकर आयोजित किया गया था कि किस प्रकार गिरिडीह जिले में खेल को बढ़ावा दिया जाए तथा जिन का खेल जगत में अहम योगदान देने वाले खिलाड़ी को  सम्मानित किया जाए। 

उन्होंने कहा कि लायंस क्लब ऑफ गिरीडीह एलिट हमेशा समाज के संपूर्ण विकास पर काम करती है। कहा कि क्लब का प्रयास है कि आज हमारे बच्चे घर में बैठकर मोबाइल में व्यस्त रहते हैं उनका आउटडोर गेम के प्रति रुझान खतम हो चुका है। वैसे बच्चों को आउटडोर गेम के लिए प्रोत्साहित किया जाए तथा बच्चों को मैदान में जाने का वातावरण तैयार किया जाए ताकि बच्चों का शारीरिक और बौद्धिक विकास हो सके । 

इस कार्यक्रम में गिरिडीह जिले के क्रिकेट खिलाड़ी पपिंद्र सिंह, मोहम्मद इरशाद ,राजेश सिन्हा, मोहम्मद चांद और कैश राजा को सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम में क्लब के सचिव लायनधर्म प्रकाश ,क्लब के कोषाध्यक्ष लायन दशरथ प्रसाद, लायन संजय कुमार लायन, डॉ अरविंद कुमार ,लायन डॉ सुमन कुमार, लायन अमरनाथ मंडल, लायन सत्येंद्र सिंह, लायन विकास कुमार, सहित कई सदस्य उपस्थित थे।

सड़क दुर्घटना में हुई एक युवक की मौत, एक महिला समेत तीन लोग घायल

सड़क दुर्घटना में हुई एक युवक की मौत, एक महिला समेत तीन लोग घायल
बगोदर/गिरिडीह : बगोदर थाना क्षेत्र के अटका-केशवारी मुख्य सड़क में बिहारो के समीप शनिवार की दोपहर हुये दो मोटरसाईकिलो के जोरदार भिड़ंन्त में मुंडरो-हेठनगर निवासी भीखन रविदास के पुत्र यमुना दास की मौत हो गयी। जबकि इस घटना में मुंडरो-पेसरा निवासी देवंती देवी, तेलिया सिंघा-परसिया के तारकेश्वर यादव और रघुनाथ यादव बुरी तरह से घायल हो गए।

 घटना की सूचना मिलते ही बगोदर थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और सभी घायलों को तत्काल इलाज हेतु बगोदर  अस्पताल में भर्ती कराया। वंही मृतक के शव को अपनी अभिरक्षा में लेकर पोस्टमार्ट हेतु गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया।

इस बीच घटना की जानकारी मिलने पर बगोदर पश्चिमी के जिला परिषद सदस्य पूनम महतो,भाकपा माले नेता संदीप जायसवाल और पूरन कुमार महतो, भाजपा नेता राजू सिंह बगोदर अस्पताल पहुँचे और घायलों से मिले।  तीनो घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया है। उधर घटना के बाद मृतक के परिवार जनों का रो रो कर बुरा हाल है।

शुक्रवार, 28 अगस्त 2020

बेंगाबाद थाना प्रभारी प्रशान्त कुमार निलंबित, दीपक बने बेंगाबाद के नये थाना प्रभारी

बेंगाबाद थाना प्रभारी प्रशान्त कुमार निलंबित, दीपक बने बेंगाबाद के नये थाना प्रभारी

गिरिडीह। बेंगाबाद थाना क्षेत्र में बढ़े आपराधिक घटनाओं, अवैध कारोबार में हुई वृद्धि, कोयले और पत्थरों के अवैध कारोबार में इजाफा के साथ राजद नेता कैलाश यादव की पीट पीट कर हुई निर्मम हत्या के बाद बेंगाबाद थाना प्रभारी प्रशान्त कुमार पर एसपी अमित रेनु ने कार्यवाई करते हुये उन्हें निलंबित कर दिया है. 
एसपी अमित रेणु ने बेंगाबद के थानेदार प्रशांत कुमार को निलंबित कर अहिल्यापुर के थाना प्रभारी दीपक कुमार को बेंगाबाद का नया थानेदार बनाया है. 

उल्लेखनीय है कि हाल के दिनों में बेंगाबाद थाना इलाके में आपराधिक घटनाओं में काफी बढ़ोतरी हुई थी. एक के बाद एक हत्या की घटना हो रही थी. मंगलवार की रात को राष्ट्रीय जनता दल के नेता कैलाश यादव की भी पीट पीट कर हत्या की गयी थी. इस घटना को लेकर लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा था. विभिन्न राजनीतिक दलों ने घटना के बाद जिलामुख्यालय स्थित जेपी चौक पर सड़क जाम कर थाना प्रभारी प्रशान्त कुमार के विरुद्ध कार्यवाई की मांग की थी. वंही भाकपा माले ने गुरुवार को पूरे जिले में प्रतिवाद मार्च निकाल कर थाना प्रभारी को बर्खास्त करने की मांग किया। विभिन्न सामाजिक संगठनों ने भी थानेदार के खिलाफ आवाज बुलंद किया था। ऐसे में एसपी श्री रेनु ने मामले को काफी गम्भीरता से लेते हुये बेंगाबाद के थाना प्रभारी प्रशांत कुमार को निलंबित करते हुए उन्हें लाइन हाजिर कर दिया है. और उनके स्थान पर अहिल्यापुर के थानेदार रहे दीपक कुमार को बेंगाबाद का नया थाना प्रभारी बना दिया है। बताया जाता है कि प्रशांत कुमार को इसके पूर्व बिरनी थाना से भी लाइन हाजिर किया जा चुका है।

गुरुवार, 27 अगस्त 2020

फांसी के फंदे से झूल युवक ने दे दी जान, जांच में जुटी है पुलिस

फांसी के फंदे से झूल युवक ने दे दी जान
गिरिडीह : जिले के हीरोडीह थाना क्षेत्र के पिन्डरसोत गांव में एक युवक ने फांसी के फंदे से झूल अपनी इहलीला समाप्त कर लिया। मृतक युवक सुखदेव बर्मा का 25 वर्षीय पुत्र कवि बर्मा था।  
घटना की सूचना मिलते ही हीरोडीह थाना की पुलिस सदल-बल  घटनास्थल पर पहुंची और मृतक युवक के शव को अपनी अभिरक्षा में ले लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार कवि वर्मा परिवारिक उलझन से तंग आकर गुरुवार की देर शाम लगभग 8 बजे  फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया। 

बताया जाता है कि कवि वर्मा के पत्नी  कुछ दिनो पूर्व  ही मायके गयी थी।   पत्नी की अनुपस्थिति में कवि वर्मा ने ऐसा कदम उठा लिया।  मृतक कवि वर्मा अपने पीछे 1 वर्ष की बच्ची तथा पत्नी को छोड़कर गया है। घटना के बाद परिजनों का रों रों कर बुरा हाल है। बहरहाल पुलिस उसकी लाश को अपने कब्जे में ले लिया है और परिवारवालों से पूछताछ में जुटी है।

ससुराल में रह रहे युवक ने कुंए में कूद दे दी जान, मामला पचम्बा थाना क्षेत्र के प्रतापपुर की

ससुराल में रह रहे युवक ने कुंए में कूद दे दी जान

गिरिडीह : पचम्बा थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक युवक ने कुएं में कूद कर अपनी जान दे दी।  मृतक युवक गावां थाना क्षेत्र का जगदीशपुर गांव निवासी नन्दलाल गोस्वामी का 30 वर्षीय पुत्र पप्पू गोस्वामी था। जो पिंडाटांड़ पंचायत के प्रतापपुर गांव स्थित अपने ससुराल में रह रहा था।

बताया गया कि गावां थाना क्षेत्र का जगदीशपुर गांव निवासी मृतक पप्पू गोस्वामी पिछले डेढ़ महीने से प्रतापपुर स्थित अपने ससुराल में था।  तीन बच्चों के पिता पप्पू की 8 दिन पूर्व उसकी पत्नी आरती देवी के साथ उसकी किसी बात को लेकर विवाद हुआ था और मामला पचम्बा थाने पहुंचा गया था। जहां पुलिस ने उनके विवाद में हस्तक्षेप कर दोनों के बीच सुलहनामा कराया था।  गुरुवार को शाम करीब 4 बजे उसने घर के पास स्थित कुएं में कूद जान दे दी। 

मामले की सूचना पर पचम्बा थाना से एएसआई मिथुन रजक व एसआई सुधीर कुमार सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर थाने ले आयी है। अब युवक ने खुद से कूदकर जान दी है या उसकी हत्या की गई है इसको लेकर पूरे गांव में चर्चा का बाजार गरम है।

वहीं पचम्बा थाना की पुलिस का कहना है कि मृतक के परिवार वालों को घटना की सूचना दे दी गई है। परिवार के द्वारा यदि लिखित शिकायत की जाती है तो पुलिस जांच कर उचित कार्रवाई करेगी।

राष्ट्रीय जन जागरण मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सौपा उपायुक्त को ज्ञापन

राष्ट्रीय जन जागरण मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सौपा उपायुक्त को ज्ञापन
किया रासायनिक यूरिया का कालाबाजारी पर रोक लगाने की मांग


जमुआ/ गिरिडीह : राष्ट्रीय जन जागरण मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश कुमार वर्मा ने उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा को ज्ञापन सौंप कर रासायनिक यूरिया की कालाबाजारी पर रोक लगाने की दिशा में अबिलम्ब पहल करने की मांग किया है।

ज्ञापन में उन्होंने कहा कि एक पैकेट यूरिया का वजन 45 किलोग्राम व मूल्य 266.50 पैसा अंकित है। बावजूद खुले बाजार में 400 रुपये प्रति पैकेट बेचा जा रहा है। कालाबाजारी में थोक विक्रेता की अहम भूमिका है। एक तरफ सरकार किसानों की आमदनी दोगुना करना चाहती हैं। वही निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर मिलने से यूरिया खरीद पाना किसानों के लिए बेहद ही मुश्किल हो गया है। जबकि पूर्व से ही किसानों की आर्थिक स्थिति दयनीय है। इस कोरोना काल मे भी किसानों को लूटने में लगे हैं। किसान अन्नदाता होते हैं। उनकी हाड़तोड़ मेहनत के बदौलत ही देश मे हरियाली रहती हैं। उन्हें खुशहाल करने के बजाय कालाबाजारी करने वाले उन्हें और बदहाल कर रहे हैं।

भाकपा माले ने निकाला बेंगाबाद प्रखण्ड में प्रतिवाद मार्च

भाकपा माले ने निकाला बेंगाबाद प्रखण्ड में प्रतिवाद मार्च
किया कैलाश यादव के हत्यारों की गिरफ्तारी और बेंगाबाद के थाना प्रभारी की बर्खास्तगी की भी मांग

 जन मुद्दों पर विफलता को लेकर साधा हेमंत सरकार पर निशाना 

गिरिडीह : भाकपा माले द्वारा आज गुरुवार को बेंगाबाद प्रखंड में एक प्रतिवाद मार्च निकालकर जंहा एक ओर राशन, रोजगार, प्रवासी मजदूरों को राहत, सभी जरूरतमंदों को प्रधानमंत्री आवास, मनरेगा समेत अन्य सभी योजनाओं में मची लूट और गिरती कानून व्यवस्था को लेकर झारखंड के हेमंत सोरेन सरकार को निशाने पर लिया, वहीं दूसरी ओर राजद नेता कैलाश यादव के हत्यारों को तत्काल गिरफ्तार करने तथा बेंगाबाद थाना प्रभारी को बर्खास्त करने की मांग किया।

कार्यक्रम का नेतृत्व पार्टी के राज्य कमेटी सदस्य एवं गांडेय विधानसभा क्षेत्र के नेता राजेश कुमार यादव तथा गिरिडीह विस प्रभारी राजेश सिन्हा ने किया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए माले नेताओं ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के नक्शे कदम पर झारखंड की हेमंत सोरेन की सरकार भी चल रही है। लॉकडाउन अवधि से लेकर अब तक राहत और रोजगार के सवाल पर दोनों ही सरकारें फिसड्डी साबित हुई हैं। सबों को राशन अभी भी एक सपना है। रोजगार के अभाव में बाहर से लौटे प्रवासी मजदूर फिर से वापस महानगरों का रुख कर रहे हैं। स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं मिल पा रहा। भाजपा सरकार द्वारा लागू झारखंड विरोधी स्थानीयता नीति को संशोधित नहीं किया गया है। गरीबों की योजनाओं में भी लूट बदस्तूर जारी है और कानून व्यवस्था का बुरा हाल है।

उन्होंने कहा कि जिस तरीके से राजद नेता कैलाश यादव की हत्या हुई  इसके पूर्व भी बेंगाबाद में  सिलसिलेवार ढंग से हत्याएं हुईं है जो यहाँ की कानून व्यवस्था की हकीकत को दर्शाता है। खुलेआम अपराधियों का तांडव चल रहा है, उनके बीच कानून का कोई भय नहीं है।

ऐसी स्थिति में भाकपा माले जनता के साथ खड़ी है किसी भी कीमत पर इस परिस्थिति को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। जनता अपने हक की लड़ाई लड़ेगी और माले हर हाल में उसका नेतृत्व करेगी।

आज के कार्यक्रम में अन्य लोगों के अलावा राजेंद्र मंडल, शिवनंदन यादव, रामलाल मुर्मू, बड़का हेम्ब्रम, कमरुद्दीन अंसारी, सुखदेव गोस्वामी, रामलाल मंडल, गंगाधर सिंह, महादेव महतो, भागीरथ यादव, प्रदीप यादव, नकुल यादव, टुनटुन यादव, छोटू यादव समेत अन्य मौजूद थे।


लूटकांड का पुलिस ने किया उद्भेदन, चार अपराधी गिरफ्तार

लूटकांड का पुलिस ने किया उद्भेदन, चार अपराधी गिरफ्तार
गिरिडीह : बीते 24 अगस्त को पचम्बा थाना क्षेत्र के नरेंद्रपुर में बंधन बैंक के कलेक्शन एजेंट रवि कुमार गुप्ता से हुई दिन दहाड़े लूट मामले का गिरिडीह पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने चार अपराधियों को गिफ्तार किया है। 

  गुरुवार को एसपी अमित रेणु ने प्रेसवार्ता कर बताया कि पचम्बा थाना क्षेत्र के पिपराटांड़ से बंधन बैंक कर्मी रवि कुमार गुप्ता से हुई लूटकांड में शामिल चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से लूट की रकम के साथ एक मोटरसाइकिल एवं अन्य सामान बरामद किया गया है। 

उन्होंने बताया कि वादी द्वारा पचम्बा थाना में कांड संख्या 114/20 दर्ज कराये जाने के बाद डीएसपी 2 संतोष कुमार मिश्रा के नेतृत्व में टीम गठित कर मामले का अनुसंधान शुरू किया गया। टीम ने छापेमारी कर वारदात में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है।

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में पिपराटांड़ निवासी जुम्मन अंसारी उर्फ मुस्तकीम, कोलडीहा निवासी मो लालू, पीरटांड़ थाना क्षेत्र के पालगंज निवासी अमित तिवारी और मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के योगीटांड निवासी इबरार अंसारी शामिल है।

 बताया गया कि सभी अपराधी बैंक कर्मी के क्षेत्र भ्रमण कर महिला ग्रुप से पैसा कलेक्शन की जानकारी गुप्त रूप से इकट्ठा करते हैं और सुनसान जगह पर कलेक्शन एजेंट के आने पर लूट की घटना को अंजाम देते हैं।

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से एक मोटरसाइकिल, लूटे गए 12,600 में से 6,600 नगद, एक काला बैग, बंधन बैंक का कलेक्शन रजिस्टर, टैब कैलकुलेटर, मोबाइल चार्जर, बंधन बैंक लिखा मास्क आदि सामान बरामद की गई है।

कांड का उद्भेदन करने वाली  टीम में पचंबा थाना प्रभारी शर्मानंद सिंह, परि पुलिस अवर निरीक्षक राजीव रंजन कुमार, सहायक अवर निरीक्षक उमेश कुमार सिंह, सुधीर कुमार, राजीव कुमार सिंह, इस्माइल मरांडी, तकनीकी शाखा के जोधन महतो, हवलदार महेंद्र राम, राजू एक्का, चिंटू कुमार, रविंद्र कुमार शामिल थे। जबकि टीम का नेतृत्व डीएसपी टू संतोष कुमार मिश्रा कर रहे थे।