शनिवार, 29 अगस्त 2020

लायन्स क्लब ऑफ गिरिडीह एलीट ने किया राज्यस्तरीय क्रिकेट खिलाडियों को सम्मानित

लायन्स क्लब ऑफ गिरिडीह एलीट ने किया राज्यस्तरीय क्रिकेट खिलाडियों को सम्मानित
गिरिडीह :  लायंस क्लब आफ गिरिडीह एलीट के द्वारा शनिवार को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर गिरिडीह के राज्य स्तरीय क्रिकेट खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।

 क्लब के सचिव लायनधर्म प्रकाश ने बताया कि आज का कार्यक्रम इस उद्देश्य को ध्यान में रखकर आयोजित किया गया था कि किस प्रकार गिरिडीह जिले में खेल को बढ़ावा दिया जाए तथा जिन का खेल जगत में अहम योगदान देने वाले खिलाड़ी को  सम्मानित किया जाए। 

उन्होंने कहा कि लायंस क्लब ऑफ गिरीडीह एलिट हमेशा समाज के संपूर्ण विकास पर काम करती है। कहा कि क्लब का प्रयास है कि आज हमारे बच्चे घर में बैठकर मोबाइल में व्यस्त रहते हैं उनका आउटडोर गेम के प्रति रुझान खतम हो चुका है। वैसे बच्चों को आउटडोर गेम के लिए प्रोत्साहित किया जाए तथा बच्चों को मैदान में जाने का वातावरण तैयार किया जाए ताकि बच्चों का शारीरिक और बौद्धिक विकास हो सके । 

इस कार्यक्रम में गिरिडीह जिले के क्रिकेट खिलाड़ी पपिंद्र सिंह, मोहम्मद इरशाद ,राजेश सिन्हा, मोहम्मद चांद और कैश राजा को सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम में क्लब के सचिव लायनधर्म प्रकाश ,क्लब के कोषाध्यक्ष लायन दशरथ प्रसाद, लायन संजय कुमार लायन, डॉ अरविंद कुमार ,लायन डॉ सुमन कुमार, लायन अमरनाथ मंडल, लायन सत्येंद्र सिंह, लायन विकास कुमार, सहित कई सदस्य उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें