मुहर्रम त्यौहार के मद्देनजर जमुआ में पुलिस ने किया फ्लैगमार्च
किया सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मुहर्रम मनाने की अपील
जमुआ/ गिरिडीह : मुहर्रम पर्व को लेकर जमुआ बाजार सहित प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गाँव में शनिवार को पुलिस प्रशासन द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। जमुआ अंचल निरीक्षक विनय कुमार राम एवं जमुआ थाना प्रभारी संतोष कुमार के नेतृत्व में बाटी, बड़ाडीह, घोरंजो, पोड़ैया, केंदुआ, खरगडीहा, गाण्डों, चकमन्जो, लताकी आदि गांवों में फ्लैग मार्च निकाला गया।
इस दौरान जमुआ अंचल निरीक्षक विनय कुमार राम ने कहा कि कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मुहर्रम पर अखाड़ा, जुलूस एवं मेला का आयोजन नहीं होगा। लोग सामाजिक दूरी एवं मास्क का प्रयोग करे।
जमुआ थाना प्रभारी संतोष कुमार ने कहा कि असामाजिक तत्वों की गतिविधियों की सूचना वे पुलिस को दें। पुलिस क्षेत्र की जनता की मदद के लिए हमेशा तैयार रहती है। सोशल डिस्टेंसिंग के तहत शांतिपूर्ण माहौल में मोहर्रम पर्व मनाने की अपील लोगों से की। इस दौरान थाना प्रभारी ने अपने टीम के साथियों से कहा कि त्यौहार में सौहार्द बनाएं रखने हेतु विशेष सतर्कता व चौकसी बरतने की आवश्यकता है।
फ्लैग मार्च में एसआई सुमंत कुमार, प्रशिक्षु एसआई में मनीष गुप्ता,अभिषेक कुमार रंजन,आशीष रंजन,मनोज कुमार पूर्ति,एवं पुलिस जवान मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें