शनिवार, 29 अगस्त 2020

सड़क दुर्घटना में हुई एक युवक की मौत, एक महिला समेत तीन लोग घायल

सड़क दुर्घटना में हुई एक युवक की मौत, एक महिला समेत तीन लोग घायल
बगोदर/गिरिडीह : बगोदर थाना क्षेत्र के अटका-केशवारी मुख्य सड़क में बिहारो के समीप शनिवार की दोपहर हुये दो मोटरसाईकिलो के जोरदार भिड़ंन्त में मुंडरो-हेठनगर निवासी भीखन रविदास के पुत्र यमुना दास की मौत हो गयी। जबकि इस घटना में मुंडरो-पेसरा निवासी देवंती देवी, तेलिया सिंघा-परसिया के तारकेश्वर यादव और रघुनाथ यादव बुरी तरह से घायल हो गए।

 घटना की सूचना मिलते ही बगोदर थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और सभी घायलों को तत्काल इलाज हेतु बगोदर  अस्पताल में भर्ती कराया। वंही मृतक के शव को अपनी अभिरक्षा में लेकर पोस्टमार्ट हेतु गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया।

इस बीच घटना की जानकारी मिलने पर बगोदर पश्चिमी के जिला परिषद सदस्य पूनम महतो,भाकपा माले नेता संदीप जायसवाल और पूरन कुमार महतो, भाजपा नेता राजू सिंह बगोदर अस्पताल पहुँचे और घायलों से मिले।  तीनो घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया है। उधर घटना के बाद मृतक के परिवार जनों का रो रो कर बुरा हाल है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें