दो वर्ष बाद अपहृत दो मजदुर की हुई घर वापसी से परिजनों में खुशी
बगोदर / गिरिडीह : बगोदर के दोअपहृत मजदूर की दो साल के बाद से हुई वापसी परिजनों के चेहरे में दिखी मुुस्कान।
बता दें कि बगोदर प्रखंड अंतर्गत घाघरा के प्रसादी महतो प्रकाश महतो तथा महुरी के हुलास महतो अपने रोजी-रोटी को लेकर अफगानिस्तान में टावर लाइन में मजदूरी करते थे और अपने परिवार को भरण पोषण करते थे ।
बीते 6 मई 2018 को अफगानिस्तान के बालगान प्रांत सेे टावर कम्पंनी कइसी में कार्य करने केे दौरान इन मजदूरों को अज्ञात बंदूकधारियों के द्वारा अपहरण कर लिया गया था। जिसके बाद से मजदूरों के परिजनों में काफी चिंता बनी हुई थी। इन मजदूरों के परिजनों ने तत्कालीन विधायक सांसद मुख्यमंत्री से लेकर विदेश मंत्री तक मुलाकात कर अपनी आपबीती सुनाई। जिसके बाद तत्कालीन विधायक के प्रयास से मुख्यमंत्री राहत कोष के इन मजदूरों के परिजनों को ₹1लाख रुपये की सहायता राशि दी गई।
एक वर्ष पुर्व प्रकाश महतो की वतन वापसी हो चुकी पर घर नही आया हैं। इधर कर्मा त्यौहार पर जब दो मजदूरों का वतन वापसी होकर घर आए तो घर में परिजनों को खुशी छा गई। मजदुरों के घर पहुँचने के बाद माले नेता संदीप जायसवाल, जिला परिषद सदस्या पुनम महतो, सरिता महतो, उप प्रमुख सरिता साव, पुरन महतो ने मुलाकात किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें