बुधवार, 5 अगस्त 2020

माँ का दूध शिशुओं के लिये अमृत समान : सुधा सिन्हा


माँ का दूध शिशुओं के लिये अमृत समान : सुधा सिन्हा


इनरव्हील क्लब ने किया स्तनपान जागरूकता कार्यक्रम 

गिरिडीह : इनरव्हील क्लब के तत्वावधान में बुधवार को जिलामुख्यालय में स्तनपान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान गर्भवती माताओं व धातृयों को स्तनपान से होने वाले फायदों से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी दी गयी। 

क्लब की अध्यक्ष सुधा सिन्हा ने कहा कि शिशुओं को स्तनपान कराने से केवल शिशुओं का समुचित विकास होता है बल्कि माँ का भी स्वास्थ्य सुरक्षित रहता है। कहा कि माँ का दूध शिशुओं के अमृत तुल्य होता है। माँ के दूध में रोग प्रतिरोधक क्षमता प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। जो शिशु के विकास के लिये काफी लाभदायक होता है। श्रीमती सिन्हा ने बताया कि शिशु के जन्म के बाद प्रसूता के स्तनों से एक पीला गाढ़ा पदार्थ निकलता है जिसे अज्ञानतावश लोग यूँ ही बर्बाद कर देते हैं। जबकि प्रसूता के स्तन से निकलने वाला वह पीला पदार्ध कोलोस्ट्रम नामक वह पदार्थ शिशु के स्वास्थ्य के लिये काफी लाभकारी होता है। उस तरल पीला पदार्थ में उच्च कोटि का प्रोटीन, कम चीनी और लाभकारी योगिकों भरा होता है। जो बैक्टीरिया रोधी एवं अन्य वायरस के संक्रमण से शिशु को बचाये रखने में काफी मददगार होता है।

मौके पर क्लब की पूर्व अध्यक्ष रश्मि गुप्ता ने कहा कि स्तनपान से न केवल शिशु को बल्कि प्रसूता माँ को भी काफी फायदे होते है। उनका स्वास्थ्य ठीक रहता है। महिला का शरीर अनावश्यक रूप से नही बढ़ता और जब तक महिला शिशु को स्तनपान कराती है वह अनचाहे गर्भधारण से भी मुक्त रहती है।

मौके पर सचिव रेखा तर्वे ने कहा कि इनरव्हील क्लब लगातार स्तनपान सप्ताह कार्यक्रम के दौरान इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम शहर की प्रतिष्ठित महिला चिकित्सकों के क्लिनिक में जाकर करती आ रही है। लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण को देखते हुये मीडिया सेमिनार कर यह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित की।
इस अवसर पर विभिन्न समाचार पत्रों के प्रतिनिधि व अन्य लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर उपस्थित थे।

शुक्रवार, 31 जुलाई 2020

बेंगाबाद थाना को किया गया सील, 7 पुलिस कर्मी मिले कोरोना पॉजिटिव

बेंगाबाद थाना को किया गया सील, 7 पुलिस कर्मी मिले कोरोना पॉजिटिव
गिरिडीह : जिले के बेंगाबाद प्रखण्ड में एक साथ 13 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है। संक्रमित मरीजों में बेंगाबाद थाना में पदस्थापित 7 पुलिस कर्मियों समेत 13 लोग शामिल हैं। थाने में पदस्थापित पुलिस कर्मियों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद थाने को सींल कर दिया गया है।

विदित हो कि थाना क्षेत्र के भलकुद्दर गांव के एक अभियुक्त को बीते दिनों बेंगाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जिसे जेल भेजने के क्रम में उसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी। उसके बाद थाना के कर्मियों में हड़कम्प मच गया था। बाद में सभी पुलिस कर्मियों के स्वाब जांच हेतु लिया गया था। इस दौरान उन सभी पुलिस कर्मियों जो उस अभियुक्त को गिरफ्तार करने गए थे सभी को होम कोरेण्टाइन कर दिया गया था। बुधवार की देर रात आयी जांच रिपोर्ट में 7 पुलिस कर्मी सहित 13 लोग पॉजेटिव आये। 6 पॉजिटिव मरीज बेंगाबाद बाजार के हैं। जिसके बाद बेंगाबाद थाना को सींल कर दिया गया है।  
सभी पोजेटिव मिले पुलिस कर्मियों समेत अन्य को आइसोलेट कर दिया गया है और पूरे थाने को सेनिटाइज्ड किया गया है।

बकरीद त्यौहार के मद्दे नजर बगोदर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

बकरीद त्यौहार के ले बगोदर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च 
बगोदर/ गिरिडीह  : बगोदर पुलिस ने शुक्रवार को बकरीद त्योहार शांतिपूर्ण मनाने को लेकर बगोदर बाजार में फ्लैग मार्च किया। जिसका नेतृत्व बगोदर थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह कर रहे थे। 

फ्लैग मार्च की बगोदर थाना से निकलकर बगोदर बाजार के विभिन्न मार्गो में भ्रमण किया गया और बकरीद का त्यौहार शांतिपूर्ण मनाने की अपील की गई। फ्लैग मार्च में थाना प्रभारी के अलावे कई पुलिसकर्मी  शामिल थे ।

गावां प्रखंड में रिकार्ड 54 कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से क्षेत्रवासियों में हड़कम्प

गावां प्रखंड में रिकार्ड 54 कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से क्षेत्रवासियों में हड़कम्प 
 गिरिडीह : जिले के गावां प्रखंड में एक ही दिन रिकार्ड 54 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि से पूरे इलाके में हड़कम्प मच गया है। स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल वयाप्त हो गया है। संक्रमित मरीजों में 17 मरीज मालडा के हैं।

सभी संक्रमित मरीज प्रखण्ड क्षेत्र के गावां, मालडा, बिरने, नगवां, गदर गांव के रहने वाले हैं।  बीते 20 व 25 जुलाई को इन सबों का सैम्पल लिया गया था। जिसकी रिपोर्ट 30 जुलाई की रात को आया है। रिपोर्ट के मुताबिक बरमसिया पिकेट के 4 जवान के अलावे मालडा स्थित इलाहाबाद बैंक शाखा का 1 सुरक्षाकर्मी संक्रमित पाये गये हैं।  गावां अस्पताल के लैब टेक्नीशियन, लेखा प्रबन्धक, सफाई कर्मी समेत 4 कर्मी, प्रधानमंत्रीआवास कार्यक्रम के प्रखण्ड कॉर्डिनेटर, 1 कंप्यूटर ऑपरेटर, 1 रोजगार सेवक समेत 6 ब्लॉक स्टाफ भी संक्रमितों की सूची में शामिल हैं।

खोरीमहुआ अनुमण्डल के एसडीएम धीरेन्द्र कुमार सिंह एवं धनवार बीडीओ राम गोपाल पांडेय संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद मालडा पहुंच स्थिति का जायजा लिया। प्रशासनिक पदाधिकारियों द्वारा सभी संक्रमित मरोजों को एम्बुलेंस पर बैठा कर आइसोलेशन सेंटर भेजा गया। इस बीच संक्रमित मरीजों के इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर उसे सील कर दिया गया है। 

 एसडीएम धीरेन्द्र कुमार सिंह ने लोगों से सतर्क रहने, सेनेटाइजर एवं मास्क का उपयोग करने के साथ ही सामाजिक दूरी का पालन करने की अपील किया। 
 कहा कि मालडा में पहले दो संक्रमित मरीज मिले थे अब 17 संक्रमित मरीज मिले है। अगर लोग अब भी सतर्क नहीं हुए और सामाजिक दूरी अनुपालन नहीं किए तब परिस्थिति और भी ज्यादा गंभीर और बेकाबू हो सकती है।

किरासन उड़ेल महिला ने खुद को किया आग के हवाले, बचाने गया पति भी झुलसा

किरासन उड़ेल महिला ने खुद को किया आग के हवाले, बचाने गया पति भी झुलसा
गिरिडीह  : जिले के गावां थाना क्षेत्र के पसनोर गांव में पति पत्नी के बीच का विवाद इस हद तक बढ़ गया कि तैश में आकर पत्नी ने अपने शरीर पर किरासन उड़ेल कर को खुद को आग के हवाले कर दिया। हालांकि पति ने उसे जलने से बचा लिया लेकिन पत्नी को बचाने में पति भी झुलस कर घायल हो गया है।

 घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि मिथिलेश अग्रवाल नामक व्यक्ति की पत्नी चुन्नी देवी महज इस कारण भड़क गयी थी क्योंकि उसका पति शराब पीकर घर लौटा था। इस बात को लेकर दोनों के बीच रात में शुरू हुआ विवाद सुबह तक जारी रहा। विवाद इस कदर भभका की उसकी पूर्णाहुति के पूर्व चुन्नी ने गुस्से में आकर अपने शरीर पर मिट्टी तेल डाल कर आग लगा ली। जिससे वह बुरी तरह झुलस गई। पत्नी को आग से झुलसता देख पति का नशा काफूर हो गया और वह उसे बचाने दौड़ा। पत्नी को आग से बचाने के  क्रम में पति भी बुरी तरह से झुलस गया।

घटना की सूचना मिलने के बाद महिला चुन्नी देवी के मायके वाले पसनोर पहुंचे महिला को अपने साथ लेकर मोदीडीह उसके मायके ले गये। अंतिम समाचार मिलने तक झुलसी महिला चुन्नी देवी का इलाज जमुआ स्थित एक अस्पताल में चल रहा है। चिकित्सकों ने उसे खतरे से बाहर बताया है। 





बुजुर्गों की सुरक्षा हेतु जिला प्रशासन ने चलाया सुरक्षित दादा-दादी, नाना-नानी अभियान

कोरोना काल मे बुजुर्गों की सुरक्षा हेतु जिला प्रशासन ने चलाया सुरक्षित दादा-दादी, नाना-नानी अभियान 
गिरिडीह :   कोरोना काल में बुजुर्गों की सुरक्षा को हेतु गिरिडीह जिला प्रशासन के द्वारा सुरक्षित दादा-दादी, नाना-नानी अभियान शुरू की गई है। उक्त जानकारी जिला समाज कल्याण पदाधिकारी वंदना कुजूर ने दी।

उन्होंने बताया कि राष्ट्रव्यापी सुरक्षित दादा-दादी नाना-नानी अभियान की शुरुआत गिरिडीह जिला में मदर एन.जी.ओ. अभिव्यक्ति फाउंडेशन और अन्य सिविल सोसाइटी संस्थाओं के साथ शुरू की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि इसके अंतर्गत सिविल सोसायटी कार्यकर्ता और वालंटियर के द्वारा सभी प्रखंडों में बुजुर्गों के साथ फोन पर बातचीत कर उनके स्वास्थ्य और समस्याओं की जानकारी प्राप्त कर जिला प्रशासन को अवगत कराते है और जिला प्रशासन उन समस्याओं पर उचित दिशा निर्देश, सुझाव और सहयोग प्रदान करती है।

श्रीमती कुजूर ने बताया कि जिले में इस फोन कॉल अभियान के तहत अब तक कुल 1253 बुजुर्गों से संपर्क स्थापित कर 112 समस्याएं प्राप्त हुई है जिसका निराकरण किया जा रहा है। इस अभियान में मदर एन.जी.ओ. अभिव्यक्ति फाउंडेशन के नेतृत्व में 19 स्वयंसेवी संस्थाओं और एन.एस.एस. के 120 से अधिक वॉलिंटियर्स लगे हुए हैं। अभियान के सफल संचालन हेतु जिला प्रशासन द्वारा विभागीय स्तर पर इसके संचालन, समन्वय तथा समीक्षा हेतु जिला स्तरीय समिति का गठन किया है।  जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने समाज के हर वर्ग से अपील किया कि संकट की इस घड़ी में हमारे बुजुर्गों की देखभाल हम सबकी जिम्मेदारी है और इसमें सभी को आगे आकर सहयोग करना चाहिए।

लॉकडाउन और बकरीद त्यौहार के मद्दे नजर उपायुक्त के नेतृत्व में किया गया फ्लैग मार्च

लॉकडाउन और बकरीद त्यौहार के मद्दे नजर उपायुक्त के नेतृत्व में किया गया फ्लैग मार्च
गिरिडीह : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार को देखते हुए राज्य सरकार ने सूबे में 31 अगस्त तक लॉकडाउन विस्तारित है। कोरोना संक्रमण के रोकथाम के मद्देनजर लॉक डाउन के दौरान विधि व्यवस्था के संधारण एवं लॉक डाउन का अक्षरशः अनुपालन कराने के उद्देश्य से तथा शांतिपूर्ण तरीके से बकरीद त्यौहार को सम्पन्न कराने की नियत से शुक्रवार को उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा के नेतृत्व में पुलिस बल द्वारा जिला मुख्यालय क्षेत्र स्थित शहीद सीताराम पार्क से एक फ़्लैग मार्च निकाला गया।
 
यह फ्लैग मार्च बड़ा चौक से गांधी चौक होते हुये रेलवे स्टेशन, मौलाना आजाद चौक, गद्दी मोहल्ला, बस स्टैंड, अम्बेडकर चौक, भंडारीडीह से गुजर कर पूरे शहर का भ्रमण कर पचंबा थाना तक पहुंची। फ़्लैग मार्च के दौरान उपायुक्त श्री सिन्हा द्वारा लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करने की अपील की गयी। उन्होंने अनावश्यक घर से बाहर न निकलेने, सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करने,  जब भी घर से बाहर निकले मास्क का उपयोग अवश्य करने की बातें आम नागरिकों से कहा।
इसी क्रम में लॉक डाउन का अनुपालन कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा जागरूकता वाहन के माध्यम से भी लोगों को कोरोना वायरस के बचाव एवं रोकथाम हेतु जागरूक किया गया। प्रचार वाहन के माध्यम से लॉकडाउन के दौरान वैसी गतिविधियां जिनके संचालन की अनुमति पूर्व में दी गई है, वो पूर्ववत संचालित रहने, वैसे प्रतिष्ठानों जिनको लॉकडाउन के दौरान छूट दी गई हैं उनके संचालित रहने की बातें प्रचारित की गयी।

फ्लैग मार्च में पुलिस अधीक्षक अमित रेनु, अनुमंडल पदाधिकारी प्रेरणा दीक्षित, गिरिडीह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, गिरिडीह, आईएएस प्रशिक्षु, जिला नजारत उप समाहर्ता, एवं अन्य दंडाधिकारी व पुलिस कर्मी मुख्य रुप से शामिल थे।

छोटकी खरगडीहा में उड़ रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

छोटकी खरगडीहा में उड़ रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां


गिरिडीह : जिले के बेंगाबाद प्रखण्ड अंतर्गत  छोटकी खड़गडीहा स्थित बैंक ऑफ़ इंडिया की शाखा के बाहर  सोशल डिस्टेंसिंग की  धज्जियां उड़ते स्पष्ट देखी जा सकती है। लोग लापरवाही के साथ बेतरतीब तरीके से कतारबद्ध हो बैंक के बाहर अपनी बारी का इंतज़ार करते नजर आ रहे हैं। शुक्रवार को बैंक के बाहर उमड़ी लोगों का यह हुजूम किसे बड़े संकट को निमंत्रित कर रही है।

यधपि बेंगाबाद में एक ही दिन में 11 कोरोना पोजेटीव मरीज मिले हैं। जिनमे बेंगाबाद थाना के 7 पुलिस कर्मी भी शामिल है। बाबजूद इसके लोग न तो मास्क का प्रयोग कर रहें और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का ही पालन।

यधपि पूर्व में इसी तरह की लापरवाही से कई बैंक में कोरोना का संक्रमण फैल चुका है और बैंक कर्मी संक्रमित हो चुके है। नतीजतन बैंक की शाखा को सींल किया जा चुका है। बाबजूद इसके बैंक के ग्राहक नियमों और कानूनों की धज्जियां उड़ा रहे हैं।

सशंकित बेंगाबाद वासियों ने पुलिस व जिला प्रशासन से अविलंब इस लापरवाही पर संज्ञान लेने की मांग किया है।

गुरुवार, 30 जुलाई 2020

एसडीएम डुमरी ने की डुमरी थाना को तीन दिनों के लिये सींल

एसडीएम ने की डुमरी थाना को तीन दिनों के लिये  सींल
गिरिडीह : जिले के डुमरी थाना में पदस्थापित एक कर्मी की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा के आदेशा पर एसडीएम डुमरी प्रेमलता मुर्मू ने डुमरी थाना को तीन दिनों के लिए पूर्ण रूप से सील कर दिया। इस बावत एसडीएम ने एक पत्र भी जारी किया है।


एसडीएम मुर्मू ने थाना व परिसर को सैनिटाइजेशन करने हेतु डुमरी बीडीओ सोमनाथ बंकिरा एवं सीओ रवि भूषण प्रसाद को अधिकृत किया है। वंही एसडीएम ने रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.अजय कुमार सिन्हा को थाना में पदस्थापित सभी कर्मियों की कोरोना जांच हेतु स्वाब संग्रह करने का निर्देश दिया है। जबकि थाना प्रभारी बिन्देश्वरी दास को थाना संबंधी कार्यों का निष्पादन उनके अपने आवास से ही करने का निर्देश दिया है।

विदित हो कि गूरूवार को कर्मी के कोरोना संक्रमण की पुष्टि होते ही संक्रमित व्यक्ति को आइसोलेशन सेंटर बदडीहा गिरिडीह भेज दिया गया है साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम थाना को सैनिटाइज करने में जूट गई है।

गौरतलब है कि गिरिडीह में इसके पूर्व भी कई थानों को सींल किया गया है। जिनमे नगर थाना, अहिल्यापुर थाना, धनवार थाना, साइबर थाना, बिरनी थाना आदि शामिल हैं।

बुधवार, 29 जुलाई 2020

तीन माह की दुधमुंहे बच्ची को बिकने से ग्रामीणों ने बचाया, जांच में जुटी बगोदर पुलिस

तीन माह के दुधमुंहे बच्ची को बिकने से ग्रामीणों ने बचाया, जांच में जुटी बगोदर पुलिस
बगोदर/ गिरिडीह  :  बगोदर थाना क्षेत्र के पोखरिया गांव में एक अजीबोगरीब मामला प्रकाश में आया है। बता दें कि पीरटांड़ थाना क्षेत्र के कंजिया गांव के ब्रह्मदेव विश्वकर्मा की पत्नी सरस्वतीया देवी ने एक 3 महीने की दूधमुंही बच्ची को बेचने के लिए एक अन्य महिला को साथ में लेकर पोखरिया गांव पहुंची थी। 

पोखरिया निवासी डूगलाल तुरी के यहां ₹5000/- (पांच हज़ार रुपये) में उक्त बच्ची का सौदा तय हुआ था। बुधवार को दोपहर उक्त महिला अपने सहयोगी के साथ पोखरिया गांव पहुंची। इस बात की भनक ग्रामीणों को लगा तो काफी संख्या में लोग बच्ची को देखने के लिए पहुंचने लगे। वही ग्रामीणों ने इसकी सूचना पंचायत के पंचायत समिति सदस्य धनपत महतो को एवं  बगोदर पुलिस को दिया। 

सूचना पाकर बगोदर पुलिस सदल-बल पोखरिया गांव पहुंची। जहां दोनों महिलाओं के साथ एक छोटी सी बच्ची महिला की गोद में खेल रही थी। बगोदर पुलिस ने उक्त दोनो महिला व नन्ही सी बच्ची को अपने साथ थाने ले गए। जंहा पुलिस महिलाओं से पूछ ताछ में जुटी है। इस बीच क्षेत्र में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।

बेंगाबाद प्रखण्ड का दो गांव किया गया सील, मिले हैं दो संक्रमित

बेंगाबाद प्रखण्ड का दो गांव किया गया सील, मिले हैं दो संक्रमित
गिरिडीह : जिले के बेंगाबाद प्रखंड के दो गांवों बिजली बथान और दिघरिया खुर्द में को सील कर दिया गया है। 

बीडीओ कुमार अभिषेक सिंह और अंचलाधिकारी डॉ संजय कुमार के संयुक्त नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव के लगभग डेढ़ सौ ग्रामीणों का स्वाब संग्रह कर जांच के लिये भेज दिया है। विदित हो कि इन दोनों गांव में दो कोरोना संक्रमित मरीज पाए गये हैं। 

 गांव के आसपास के क्षेत्र को कंटेन्मेंट जॉन घोषित कर दिया गया है। गांव को सेनिटाइज किया गया। मौके पर साहिया समेत कई स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।


चोरी की बाइक के साथ तीन बाइक चोर गिरफ्तार

चोरी की बाइक के साथ तीन बाइक चोर गिरफ्तार
गिरिडीह : गावां थाना पुलिस ने चोरी के बाइक के साथ  3 बाइक चोर को गिरफ्तार किया है। 

धरे गए तीनो से पूछताछ की जा रही है। घटना के संबंध में बताया गया कि बुधवार की दोपहर चोरी हुए बाइक के मालिक रंजीत सिंह की सूचना पर पुलिस ने उक्त कार्रवाई किया है।

बाइक मालिक चतरो निवासी रंजीत सिंह ने बताया कि
14 जुलाई की रात उनकी अपाची गाड़ी पुरानाबाथन, चतरो से चोरी हो गई थी। 15 जुलाई को उन्होंने देवरी थाना में बाइक चोरी की लिखित शिकायत दर्ज करवाया था। कहा कि बुधवार को वह अपने घर चतरो से बासोडिह जा रहे थे। इसी दौरान गावां के एक दुकान के समीप उन्हें अपना अपाची बाइक खड़ा दिखा। उन्होंने बाइक के चेचिस नंबर का मिलान किया। सही पाए जाने पर इसकी सूचना गावां थाना पुलिस को दिए। जिसके बाद गावां थाना पुलिस बाइक को अपने कब्जे में लेते हुए तीनों बाइक चोरों को गिरफ्तार कर थाने ले आई।