एसडीएम ने की डुमरी थाना को तीन दिनों के लिये सींल
गिरिडीह : जिले के डुमरी थाना में पदस्थापित एक कर्मी की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा के आदेशा पर एसडीएम डुमरी प्रेमलता मुर्मू ने डुमरी थाना को तीन दिनों के लिए पूर्ण रूप से सील कर दिया। इस बावत एसडीएम ने एक पत्र भी जारी किया है।
एसडीएम मुर्मू ने थाना व परिसर को सैनिटाइजेशन करने हेतु डुमरी बीडीओ सोमनाथ बंकिरा एवं सीओ रवि भूषण प्रसाद को अधिकृत किया है। वंही एसडीएम ने रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.अजय कुमार सिन्हा को थाना में पदस्थापित सभी कर्मियों की कोरोना जांच हेतु स्वाब संग्रह करने का निर्देश दिया है। जबकि थाना प्रभारी बिन्देश्वरी दास को थाना संबंधी कार्यों का निष्पादन उनके अपने आवास से ही करने का निर्देश दिया है।
विदित हो कि गूरूवार को कर्मी के कोरोना संक्रमण की पुष्टि होते ही संक्रमित व्यक्ति को आइसोलेशन सेंटर बदडीहा गिरिडीह भेज दिया गया है साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम थाना को सैनिटाइज करने में जूट गई है।
गौरतलब है कि गिरिडीह में इसके पूर्व भी कई थानों को सींल किया गया है। जिनमे नगर थाना, अहिल्यापुर थाना, धनवार थाना, साइबर थाना, बिरनी थाना आदि शामिल हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें